apaar id card download|one nation one student id card apaar id:लोगों की पहचान का हिस्सा बन चुके आधार कार्ड की तरह ही अब छात्रों की पहचान बनने के लिए सरकार अपार कार्ड ला रही है. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री ‘एपीएएआर’ बनाने की योजना बनाई है. मंत्रालय ने सभी राज्यों को एपीएआर नामांकन प्रक्रिया शुरू करने के लिए छात्रों के अभिभावकों की सहमति लेने का निर्देश दिया है. प्री-प्राइमरी से लेकर हायर एजुकेशन तक के सभी छात्रों के लिए ये आईडी कार्ड बनाए जाएंगे|
आधार कार्ड के बाद अब स्टूडेंट्स के लिए अपार कार्ड बनाए जाने की तैयारी हो रही है|ये कार्ड केवल स्टूडेंट्स के लिए होंगे और इनके बनने के बाद वे इससे ताउम्र कई तरह के फायदे उठा सकेंगे| इसकी थीम वन नेशन, वन स्टूडेंट आईडी है यानी एक देश में एक ही तरह की आईडी जो स्टूडेंट्स के लिए होगी|यूनियन एजुकेशन मिनिस्ट्री ने इस बाबात राज्यों को संदेश भेज दिया है|इसके अंतर्गत स्कूलों द्वारा, माता-पिता की सहमति से स्टूडेंट्स का इनरोलमेंट किया जाएगा. आगे बढ़ने से पहले इसका फुल फॉर्म जान लेते हैं|
क्या है APAAR?
इसका फुल फॉर्म है ऑटोमोटेड परमानेंट एकेडमिक एकाउंट रजिस्ट्री जिसे शॉर्ट में अपार के नाम से जाना जाएगा. इसे एजुकेशन इकोसिस्टम रजिस्ट्री या ‘एडुलॉकर’ भी कह सकते हैं. इस प्रक्रिया को भी एनईपी यानी नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 के तहत ही अपनाया जाएगा|कुछ समय पहले एनईटीएफ ( नेशनल एजुकेशनल टेक्नोलॉजी फोरम) के हेड ने एक ऐसे सिस्टम के बनने की बात कही थी जिसमें पूरा एजुकेशन सिस्टम समाहित हो. यानी टीचर्स, स्टूडेंट्स, कॉलेज और स्कूल सभी कुछ. इसी का फल अपार कार्ड कहा जा सकता है.
ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री- APAAR (वन नेशन, वन स्टूडेंट आईडी) एक एजुकेशन इकोसिस्टम रजिस्ट्री या ‘एडुलॉकर’ है. इसके तहत सभी छात्रों का एक 12 अंकों का एक यूनिक कोड होगा. यह पूरी तरह से आधार कार्ड की तरह होगा, जिस पर छात्रों का यूनिक कोड प्रिंट होगा|
इस साल मई की शुरुआत में एनईटीएफ ( नेशनल एजुकेशनल टेक्नोलॉजी फोरम) के प्रमुख डॉ. अनिल सहस्रबुद्धे ने एक ऐसा सिस्टम बनाने की बात कही थी जिसमें पूरा एजुकेशन सिस्टम समाहित हो. एनईटीएफ एक autonomous body है, जिसे एनईपी 2020 के तहत स्थापित किया गया था|
अपार आईडी कार्ड की जानकारी | Apaar ID Card Overview
योजना का नाम | वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी योजना |
कार्ड का नाम | अपार आईडी कार्ड (APAAR ID Card) |
किसे बनवाना होगा | देशभर के छात्र-छात्राओं को |
लाभ | सभी शैक्षणिक जानकारी के लिए एक कार्ड |
उद्देश्य | सभी छात्र-छात्राओं की जानकरी सुरक्षित रखना |
APAAR Full Form | ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री (APAAR) |
कार्ड कैसे बनेगा | ऑनलाइन पोर्टल से |
APAAR Portal Link | https://www.abc.gov.in/ |
बच्चों को इससे क्या फायदा होगा?
APAAR या EduLocker छात्रों के लिए एजुकेशन जर्नी और उपलब्धियों की ट्रैकिंग के लिए बनाया गया एक यूनीक आईडी नंबर होगा. वे अपने रिजल्ट, अचीवमेंट, ओलंपियाड में रैंकिंग या स्किल ट्रेनिंग जैसी चीजों के रिकॉर्ड यहां मौजूद रहेंगे. इसके अलावा, एक स्कूल से दूसरे स्कूल में स्थानांतरित होने वाले छात्रों को देश के किसी भी हिस्से में नए संस्थान में प्रवेश पाने में कम परेशानी का सामना करना पड़ेगा. साथ ही 18 साल पूरे होने पर उनका नाम खुद मतदाता पहचान पत्र के लिए शामिल किया जा सकता है. अपार आईडी की मदद से विद्यार्थियों को क्रेडिट स्कोर मिलेगा. इसका फायदा उन्हें उच्च शिक्षा और नौकरी के समय पर होगा|
APAAR Card Registration कैसे करेगा काम
अपार कार्ड हर स्टूडेंट के लिए उसका यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर होगा. ये प्री प्राइमरी से लेकर हायर एजुकेशन तक इस्तेमाल किया जा सकेगा. इसके माध्यम से स्टूडेंट से रिलेटेड सारा डेटा एक ही जगह पर मिल जाएगा जिसे अपार कार्ड नंबर से कभी भी एक्सेस किया जा सकेगा. स्टूडेंट का रिजल्ट, कॉलेज, स्कूल, अचीवमेंट्स सभी कुछ एक जगह पर मिलेंगे. मोटे तौर पर कहें तो ये स्टूडेंट की एकेडमिक जर्नी का पूरा रिकॉर्ड होगा|
ओलंपियाड से लेकर कोई खास ट्रेनिंग या कुछ भी अगर स्टूडेंट ने किया है तो ये सब डेटा इसके माध्यम से पता किया जा सकेगा. इसकी मदद से स्टूडेंट को स्कूल बदलना हो या कॉलेज सब आसानी से किया जा सकेगा और ये देश के हर हिस्से में काम करेगा|इस संबंध में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा 29 जुलाई 2023 को अखिल भारतीय शिक्षा समागम (ABSS) में चर्चा हुई थी। वहीं, इस संबंध में कहा गया है कि, देश में 30 करोड़ छात्र हैं, जिनमें से करीब 4.1 करोड़ उच्च शिक्षा में हैं और अन्य 4 करोड़ स्किल डोमेन से हैं। इन सभी का डिजिटल रूप से रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है।
APAAR ID Card के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें“APAAR Card Registration
- सबसे पहले आपको अपरा आईडी कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए ACADEMIC BANK OF CREDITS
Ministry of Education, Government of India की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा| - इसके बाद आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा
- अब यहां आपको एक QR CODE दिखाई देगा आपको इस कोड को स्कैन करना है
- स्कैन करने के बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा
- एप्लीकेशन फॉर्म में आपको अपनी सभी जरूरी जानकारी भरनी होगी
- इसके बाद आपको अपने सभी जरूरी दस्तावेज भी अपलोड करने हैं
- इसके बाद अंत में रजिस्टर के बटन पर क्लिक करें
APAAR ID Consent Form डाउनलोड कैसे करें
अपार आईडी कंसेंट फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें|