cg ration card navinikaran app download apk|khadya cg nic in ration card navinikaran|Ration Card Navinikaran 2024 App Download:छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत 25 जनवरी से राशनकार्डों का नवीनीकरण अभियान शुरू होगा। इसके लिए राज्य स्तर पर अभियान चलाया जाएगा। खाद्य विभाग की ओर से सभी कलेक्टरों को 19 जनवरी को विस्तृत निर्देश जारी किए जा चुके हैं। राशनकार्ड नवीनीकरण खाद्य विभाग द्वारा नया मोबाइल एप तैयार किया गया है, जिसे राशनकार्डधारी अपने मोबाइल में डाउनलोड कर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत वर्तमान में प्रचलित सभी 77 लाख राशनकार्डों के नवीनीकरण का कार्य 25 जनवरी से जारी है। 29 जनवरी की स्थिति में 14 लाख राशनकार्डधारियों ने नवीनीकरण के लिए आवेदन प्रस्तुत किया है। राशनकार्डों के नवीनीकरण के लिए खाद्य विभाग द्वारा दी गई। ऑनलाइन सुविधा का लोग भरपूर लाभ उठा रहे हैं और स्वयं अपने मोबाइल से खाद्य विभाग के एप के जरिये राशनकार्डों के नवीनीकरण के लिए आवेदन प्रस्तुत कर रहे हैं। गौरतलब है कि राशनकार्ड नवीनीकरण 25 जनवरी से 15 फरवरी 2024 तक किया जा रहा है।
CG Ration Card Navinikaran App
हितग्राही खाद्य विभाग की वेबसाइट khadya.cg.nic.in में आवेदन कर सकते हैं। ऐसे हितग्राही जिनके पास एंड्राइड मोबाइल नहीं है अथवा जहां पर मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं है, वह उचित मूल्य दुकान स्तर पर आनलाइन या आफलाइन राशनकार्डों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस एप को अपलोड करने के एक घंटे के भीतर 254 हितग्राहियों द्वारा इसे डाउनलोड कर नवीनीकरण के लिए आवेदन प्रस्तुत भी कर दिया है।
राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए खाद्य विभाग के द्वारा खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोेक्ता संरक्षण विभाग का नया मोबाईल एप तैयार किया गया है, इसे प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। राशनकार्डधारी अपने मोबाईल में इस एप के जरिए नवीनीकरण के लिए इलेक्ट्रानिक आवेदन ऑनलाईन प्रस्तुत कर सकते हैं।
खाद्य विभाग संचालक जितेंद्र शुक्ला ने कहा, राशनकार्ड के नवीनीकरण के लिए एप को लांच कर दिया गया है। अब आनलाइन एप के माध्यम से लोगों ने आवेदन करना शुरू कर दिया है। जो आनलाइन आवेदन नहीं कर सकते हैं उनके लिए आफलाइन सुविधा भी दी गई है। राशन प्रक्रिया में कोई बाधा नहीं आएगी।
khadya cg nic in ration card navinikaran
आर्टिकल का नाम | Chhattisgarh Ration Card Navinikaran |
विभाग का नाम | खाद्य विभाग छत्तीसगढ़ |
राज्य | छत्तीसगढ़ |
नवीनीकरण आरंभ तिथि | 25 फरवरी 2024 |
नवीनीकरण अंतिम तिथि | 29 फरवरी 2024 |
नवीनीकरण प्रक्रिया | ऑनलाइन ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://khadya.cg.nic.in/ |
नए लुक में होगी तस्वीर
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राशन कार्ड हितग्राहियों का नए सिरे से डाटा तैयार किया जा रहा है इसके साथ ही हितग्राहियों को खाद्य विभाग द्वारा नया राशन कार्ड जारी किया जाएगा जिसे नए लुक की तस्वीर के साथ जारी किया जाएगा। नए राशन कार्ड में अटल बिहारी, दीनदयाल उपाध्याय, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें शामिल की जा सकती है। छत्तीसगढ़ राज्य के सभी कलेक्टर्स को खाद्य विभाग ने ने Chhattisgarh Ration Card Navinikaran के संबंध में निर्देश जारी कर दी है। निर्देश जारी करते हुए खाद्य विभाग कहा कि अधिकारी राशन कार्ड नवीनीकरण के संबंध में उचित मूल्य दुकान ग्राम पंचायत स्थानीय स्तर पर लोगों को इसकी जानकारी प्रदान करें।
राशन कार्ड का नवीनीकरण न कराने से क्या नुकसान होगा?
राज्य के सभी जरूरतमंद परिवारों को कम मूल्य दर पर बिना किसी समस्या के राशन मिलता रहे इसके लिए समय-समय पर राशन कार्ड नवीनीकरण की प्रक्रिया की जाती है। अगर आप समय पर राशन कार्ड का नवीनीकरण नहीं करते हैं तो आपको सरकार द्वारा प्रदान किया जाने वाला राशन बंद कर दिया जाएगा इसलिए आपको निश्चित समय में अपने राशन कार्ड का नवीनीकरण करना होगा। ताकि आप नियंत्रण राशन प्राप्त करते रहे।
Chhattisgarh Ration Card Navinikaran कैसे होगा?
CG Ration Card Renewal दो प्रकार से किया जा सकता है पहले ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन। राशन कार्ड नवीनीकरण हेतु राशन कार्ड धारक स्वयं से आवेदन कर सकते हैं इसके अलावा खाद्य विभाग द्वारा जारी मोबाइल लेकर माध्यम से भी राशन कार्ड धारक ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक आवेदन कर सकते हैं। हितग्राहियों को अपने मोबाइल पर ऐप डाउनलोड करना होगा इसके अलावा जिनके पास मोबाइल फोन नहीं है वह राशन की दुकान पर जाकर अपना राशन कार्ड का नवीनीकरण करवा सकते हैं।
cg ration card navinikaran app download apk
राशनकार्ड नवीनीकरण करने के लिए एप्प खाद्य पोर्टल khadya.cg.nic.in के माध्यम से डाउनलोड करें|
एप एंड्राइड मोबाईल पर सफलतापूर्वक इन्स्टॉल होने उपरांत निम्नलिखित स्कीन प्रदर्शित होगी, जिसमें राशनकार्ड नवीनीकरण बटन पर क्लिक करें|
3.राशनकार्ड नवीनीकरण विकल्प चयन करने के बाद स्कीन में तीन विकल्प आएगा जो निम्नानुसार हैं.
•राशनकार्ड नवीनीकरण
• राशनकार्ड नवीनीकरण की स्थिति जांचे
• राशनकार्ड नवीनीकरण कैसे करें
राशनकार्ड नवीनीकरण आवेदन हेतु प्रथम विकल्प राशनकार्ड नवीनीकरण पर जाना है. द्वितीय विकल्प राशनकार्ड नवीनीकरण की स्थिति जांच का चयन आवेदन प्रस्तुत करने उपरांत आवेदन की स्थिति ज्ञात करने हेतु कर सकते हैं|
4. राशन कार्ड नवीनीकरण से संबंधित यूजर मैन्यूअल प्राप्त करने हेतु तीसरा विकल्प राशनकार्ड नवीनीकरण कैसे करे का उपयोग करे.
5. राशन कार्ड नवीनीकरण हेतु 02 विकल्प उपलब्ध हैं.
• राशनकार्ड में प्रदर्शित क्यूआर कोड स्कैन द्वारा.
• राशनकार्ड नंबर एवं राशनकार्ड में दर्ज मोबाईल नंबर सत्यापन द्वारा.
6. क्यूआर स्कैन अथवा राशनकार्ड एवं मोबाईल नंबर सत्यापित करने के उपरांत स्किन पर राशनकार्ड की ई-केवाईसी सहित जानकारी प्रदर्शित होगी. ऑनलाइन आवेदन में अंकित घोषणा को चयनित कर राशनकार्ड नवीनीकरण आवेदन बटन को क्लिक करें|
7. राशनकार्ड नवीनीकरण आवेदन स्वीकार होने का स्वीकार कर लिया गया सन्देश स्कीन पर प्रर्दशित होगा.