join

Chambal River Front Kota Booking Online:Ticket Price

chambal river front;chambal river front ticket booking online’chambal river front ticket booking;कोटा में बनाए गए विश्व स्तरीय चम्बल रिवर फ्रंट (Chambal River Front) के पहले दिन देखने वालों की उत्सुकता के चलते महज आधे घंटे में ही दो हजार लोगों ने निशुल्क बुकिंग करा ली और वह रात तक इसका आनंद लेते रहे. आमजन के लिए विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल चंबल रिवर फ्रंट पर निशुल्क एंट्री किए जाने के बाद से शहरवासियों में चंबल रिवर फ्रंट देखने को लेकर उत्साह चरम पर है. सुबह से ही रिवर फ्रंट के जीरो टिकट हासिल करने की होड़ सी मच गई है|

कोटा में चंबल नदी पर विकसित किए गए चंबल रिवर फ्रंट पर लोगों को निशुल्क एंट्री मिलेगी। यूआईटी अधिकारियों के अनुसार चंबल नदी के पूर्व छोर से आम जन को फ्री एंट्री दी जाएगी। बैराज गार्डन और नयापुरा बावड़ी एंट्री पाइंट से लोग रिवर फ्रंट पर जा सकेंगे। रिवर फ्रंट घूमने के साथ ही रात में खूबसूरत नजारों और फाउंटेन शो का मजा भी लोग ले सकेंगे।

Chambal river front Kota booking

चंबल रिवर फ्रंट के पूर्वी छोर पर बड़ी तादाद में शहरवासी ने रिवर फ्रंट की खूबसूरती को देख खासे रोमांचित हुए. पूर्वी छोर के नयापुरा बावड़ी एंट्री गेट एवं बैराज गार्डन से बड़ी संख्या में क्यूआर कोड प्राप्त कर जीरो टिकट से लोगों ने चंबल रिवर फ्रंट में एंट्री की और रिवर फ्रंट के प्रत्येक बिंदु पर बेहतरीन शिल्प कला से निर्मित खूबसूरत घाट मॉन्यूमेंट्स आकर्षक इमारत की खूबसूरती को दिन की रोशनी की खूबसूरती से साथ रात के बेहतरीन रोशनी से सजे नजारों को टकटकी लगा कर देखा. सेल्फी और फोटो लेने का क्रेज ऐसा दिखा की यह समझ नहीं आया कि कहां कहां फोटो खींचे हर एक जगह अकल्पिनीय है.

इसके लिए लोगों को चंबल रिवर फ्रंट की वेबसाइट पर जाकर अपने नाम, मोबाइल नंबर भरकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद क्यूआर कोड मिलेगा जिसे सेव रखना होगा। एंट्री पांइट पर जाकर वह क्यूआर कोड दिखाना होगा, जिसके बाद वहां से जीरो राशि का टिकट जारी किया जाएगा। लोगों को एंट्री से पहले मेटल डिटेक्टर से चेकिंग की जाएगी। आईडी कार्ड दिखाना होगा, जिसके बाद टिकट जारी होगना। अंदर पान, गुटखा व बाहर का खाना ले जाना बिल्कुल मना है। एक दिन में 2000 लोगों को एंट्री दी जाएगी।

kota chambal river front ticket booking online

विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल के हर पल की याद को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर उत्साहित नजर आए सभी ने चंबल रिवर फ्रंट देख कर कहा कि कोटा बेमिसाल हो गया है. अब हमारा कोटा देश ही नहीं दुनिया में पर्यटन नगरी के नाम से प्रसिद्ध होने जा रहा है|एजुकेशन सिटी कोटा में चंबल रिवर फ्रंट के उद्घाटन के बाद शहर की जनता हेरिटेज चंबल रिवर फ्रंट का दीदार करने के लिए उत्साहित थी. ऐसे में उनका ये इंतजार खत्म हो गया है. क्योंकि चंबल रिवर फ्रंट को देखने के लिए अब कोटा शहरवासी ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं. खास बात यह है कि ये एंट्री बिल्कुल फ्री है.

यूडीएच मिनिस्टर शांति धारीवाल ने कोटा शहर वासियों को बड़ा तोहफा दिया है. यहां पर चंबल रिवर फ्रंट पर आने वाले आमजन को निशुल्क एंट्री दी गई है. शहरवासी अब पूर्वी छोर में प्रवेश ले सकेंगे वहीं बैराज गार्डन और नयापुरा बावड़ी के लिए भी प्रवेश द्वार से ही एंट्री होगी. इसके अलावा फाउंटेन शो के खूबसूरत नजारों मजा रात के समय में शहरवासी ले सकते हैं.

Read More-Pradhan Mantri Vishwakarma Yojana Apply Online

kota chambal river front ticket booking online ticket price

रिवर फ्रंट पर प्रत्येक घाट पर लोक कलाकार अपनी अद्भुत प्रस्तुतियों से यहां पहुंचने वाले दर्शकों को आकर्षित कर रहे हैं. जैसे ही दर्शन रिवर फ्रंट पर एक घाट से दूसरे घाट की ओर आगे बढ़ते हैं, राजस्थान की लोक कला संस्कृति से लोक कलाकार रूबरू करवाते हुए अपनी आकर्षक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं और दर्शन भी उनका उत्साह वर्धन तालिया के साथ कर रहे हैं. सेल्फी लेकर मनमोहक नजारों को कैद कर रहे हैं. उत्सव घाट पर घूमर नृत्य की प्रस्तुति लोक कलाकारों द्वारा दी जा रही है. वही राजस्थान की संस्कृति और कला से रूबरू करवा रहे लोक कलाकार अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं|

chambal river front ticket price online booking

चंबल रिवर फ्रंट के पूर्वी छोर पर मुकुट महल की खूबसूरत लाइटिंग शो और बार्सिलोना की तर्ज पर रिवरफ्रंट पर विकसित किए गए विश्व स्तरीय फाउंटेन की रंग बिरंगी रोशनियों के बीच म्यूजिक के साथ हो रहे फाउंटेन शो को दर्शन देखकर खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं. परिवार के साथ रिवर फ्रंट को देखने पहुंच रहे लोगों में उत्साह देखते ही बन रहा है। 

Read More-पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना 2023

kota chambal river front ticket price online booking 2023

चंबल रिवर फ्रंट की विजिट को लेकर गजब का क्रेज देखा जा रहा है वेबसाइट पर बुकिंग करने को लेकर होड़ मच गई है. महज आधे घंटे में ही वेबसाइट पर लोगों ने जीरो टिकट के लिए क्यूआर प्राप्त किए. न्यास सचिव मानसिंह मीणा ने बताया कि जल्द ही एडवांस बुकिंग के लिए भी आनलाइन सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है. बुकिंग के लिए कोई निश्चित संख्या निर्धारित नहीं की गई है. जो भी व्यक्ति वेबसाइट बुकिंग करवा रहा है उसको जीरो टिकट से एंट्री की सुविधा प्रदान की जा रही है|

  • चंबल रिवर फ्रंट ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए अधिकारी वेबसाइट जाकर क्लिक करें|
  • आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद अपना नाम, एड्रेस ,सिटी मोबाइल, नंबर भरिए|
  • उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दीजिए|
  • इस प्रकार आप के लिए चंबल रिवर फ्रंट ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं

Leave a Comment