join

EMRS Recruitment 2023 Apply Online; Notification PDF, Application Form

EMRS Recruitment 2023: नेशनल एजुकेशन सोसायटी फॉर ट्राईबल स्टूडेंट्स ने टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के पदों के लिए ईएमआरएस टीचर भर्ती 2023 की अधिकारिक नोटिफिकेशन जारी की है|Emrs Recruitment 2023 के तहत पीजीटी, टीजीटी, वाइस प्रिंसिपल, प्रिंसिपल और अन्य जैसे बड़े छोटे पदों पर 38480 रिक्तियां निकाली हैं| 10वीं पास से लेकर उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले उम्मीदवार Emrs Recruitment 2023 के तहत अपना आवेदन कर सकते हैं| इस लेख में आपको कितने पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं किस पद के लिए कितनी भर्ती निकाली गई है किस पद पर कितनी सैलरी मिलेगी किस प्रकार आवेदन करना है आवेदन करने के लिए क्या आयु सीमा निर्धारित की गई है क्या आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है इससे संबंधित पूर्ण जानकारी लेख में विस्तारपूर्वक दी गई है|

Emrs Recruitment 2023 के तहत नेशनल एजुकेशन सोसायटी फॉर ट्राईबल स्टूडेंट ने शिक्षण, गैर शिक्षण कर्मचारी, प्राचार्य, झाडू देने वाला, चौकीदार, संगीतकार, सहित विभिन्न पदों पर 38400 पदों पर उम्मीदवारों को भर्ती करने जा रहे हैं| उम्मीदवारों को Emrs Recruitment 2023 के तहत आवेदन करने के लिए जल्द ही ईएमआरएस वेबसाइट उपलब्ध करवाई जाएगी|उम्मीदवारों को राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे और फिर उम्मीदवार भर्ती के लिए घर बैठे ऑनलाइन अपना पंजीकरण कर पाएंगे|

EMRS Recruitment 2023

2022 23 का वार्षिक बजट की घोषणा के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार 2023 में शिक्षण और गैर शिक्षण कर्मचारियों के हजारों पदों के लिए Emrs Recruitment 2023 जल्द आयोजित करें| संपूर्ण देश में यह प्रक्रिया एकलव्य मॉडल आवासीय विश्वविद्यालयों ( नेशनल एजुकेशन सोसायटी फॉर ट्राईबल स्टूडेंट) के शिक्षण स्तर और गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए आयोजित की जाएगी| Emrs Recruitment 2023 की पूर्ण भर्ती प्रक्रिया nat द्वारा आयोजित की जाएगी|

Read More-NHPC Recruitment 2023 Apply Online

Emrs Requirement 2023 Vacancy

पद का नामरिक्त विवरण
प्रधान अध्यापक740 पद
पीजीटी8140 पद
वाइस प्रिंसिपल740 पद
पीजीटी (सीएस)740 पद
टीजीटी पद8880 पद
संगीत शिक्षक740 पद
कला शिक्षक740 पद
पुस्तकालय अध्यक्ष740 पद
शारीरिक शिक्षा अध्यापक1480 पद
स्टाफ नर्स 740 पद
मुनीम740 पद
छात्रावास वार्डन1480 पद
खानपान सहायक740 पद
खाना पकाना740 पद
चौकीदार1480 पद
काउंसलर740 पदों
इलेक्ट्रीशियन प्लंबर740 पद
माली740 पद
चालक740 पद
वरिष्ठ सचिवालय सहायक740 पद
झाड़ू देने वाला2220 पद
कनिष्ठ सचिवालय सहायक1480 पद
मेस हेल्पर1480 पद
लैब अटेंडेंट740 पद
कुल38480 पद 

Emrs Recruitment 2023 Vacancy Details

पद का नामआवश्यक योग्यताआयु सीमा
प्रधान अध्यापकB.Ed, मास्टर डिग्री एवं 12 साल का अनुभव50 वर्ष
पीजीटी (सीएस)एमटेक या एमसीए21 से 40 वर्ष
वाइस प्रिंसिपलमास्टर डिग्री के साथ B.Ed50 वर्ष
पीजीटीB.Ed एवं चिंतित विषय के साथ मास्टर डिग्री21 से 40 वर्ष
शारीरिक शिक्षा अध्यापकस्नातक के साथ शारीरिक शिक्षा का ज्ञान21 से 35 वर्ष
टीजीटी पदस्नातक डिग्री के साथ बीएड21 से 35 वर्ष
संगीत शिक्षकसंगीत के साथ स्नातक डिग्री21 से 35 वर्ष
कला शिक्षकललित कला में स्नातक की डिग्री21 से 35 वर्ष
मुनीमवाणिज्य डिग्री21 से 30 वर्ष
पुस्तकालय अध्यक्षपुस्तकालय विज्ञान और भाषा विज्ञान में डिग्री21 से 35 वर्ष
छात्रावास वार्डनस्नातक की पढ़ाई21 से 35 वर्ष
स्टाफ नर्सबीएससी नर्सिंग21 से 35 वर्ष
खानपान सहायकखानपान और पर्यटन में डिग्री21 से 35 वर्ष
काउंसलरमनोविज्ञान में मास्टर डिग्री18 से 30 वर्ष
चौकीदारदसवीं पास18 से 30 वर्ष
खाना पकानादसवीं पास18 से 35 वर्ष
चालकड्राइविंग लाइसेंस एवं दसवीं पास18 से 45 वर्ष
माली दसवीं पास18 से 35 वर्ष
कनिष्ठ सचिवालय सहायक12वीं पास18 से 35 वर्ष
इलेक्ट्रीशियन से प्लंबरदसवीं पास एवं आईटीआई किया हुआ18 से 45 वर्ष
लैब अटेंडेंटडीएमएलटी के साथ दसवीं पास18 से 30 वर्ष
झाड़ू देने वालादसवीं पास18 से 30 वर्ष
वरिष्ठ सचिवालय सहायक12वीं पास 18 से 30 वर्ष
मेस हेल्परदसवीं पास18 से 30 वर्ष
Read More-IBPS RRB Apply Online 2023

Emrs Recruitment 2023 Application Fee

उम्मीदवारों को Emrs Requirement 2023 के तहत प्राचार्य एवं उप प्राचार्य पद एवं टीजीटी और पीजीटी पद के लिए आवेदन में छूट का लाभ भी दिया गया है| उम्मीदवारों द्वारा किया गया आवेदन तभी स्वीकृत माना जाएगा जब वे निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करेंगे| आवेदन शुल्क जमा किए बिना किसी भी उम्मीदवार का आवेदन स्वीकृत नहीं किया जाएगा|

  • प्रधान अध्यापक एवं प्राचार्य पद के लिए उम्मीदवारों को 2000 रुपए का निर्धारित आवेदन शुल्क देना होगा|
  • टीजीटी और पीजीटी पद के पद के लिए उम्मीदवारों को 1500 रुपए का निर्धारित आवेदन शुल्क देना होगा|
  • Sc-st पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट का लाभ मिलेगा|
  • ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 1500 रुपए का निर्धारित आवेदन शुल्क देना होगा|
  • अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति वर्ग के नागरिकों को हजार रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा|
  • सामान्य वर्ग के नागरिकों को 1500 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा|

Read More-Army MES Recruitment 2023 Apply Online

Emrs Recruitment 2023 Salary

पद का नामनिर्धारित वेतन
प्रधानाध्यपक78800 से 209200 रुपए
वाइस प्रिंसिपल56100 से 177500 रुपए 
कला अध्यापक35400 से 112400 रुपए
संगीत शिक्षक35400 से 112400 रुपए
पोस्ट ग्रैजुएट टीचर( कंप्यूटर साइंस)47600 से 151100 रुपए
स्नातकोत्तर शिक्षक47600 से 151100 रुपए
शारीरिक शिक्षा अध्यापक35400 से 112400 रुपए
पुस्तकालय अध्यक्ष44900 से 142400 रुपए
स्टाफ नर्स29200 से 92300 रुपए
मुनीम35400 से 112400 रुपए
छात्रावास वार्डन29200 से 92300 रुपए
चौकीदार18000 से 56900 रुपए
खानपान सहायक25500 से 81100 रुपए
खाना पकाना19900 से 63200 रुपए
वरिष्ठ सचिवालय सहायक25500 से 81100 रुपए
मेस हेल्पर18000 से 56900 रुपए
झाड़ू देने वाला18000 से 56900 रुपए
काउंसलर35400 से 112400 रुपए
चालक 19900 से 63200 रुपए
इलेक्ट्रीशियन सह प्लंबर19900 से 63200 रुपए
कनिष्ठ सचिवालय सहायक19900 से 63200 रुपए
माली18800 से 56900 रुपए
लैब अटेंडेंट18000 से 56900 रुपए 

Emrs Recruitment 2023 आवेदन हेतु प्रमुख दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर
  • ईमेल आईडी

Read More-IDBI Bank Recruitment 2023 Apply Online

Emrs Recruitment 2023 Online Apply Process

  • उम्मीदवार Emrs के तहत जिस भी पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें आवेदन के लिए अधिकारिक वेबसाइट recruitment.nta.nic.in पर आना होगा|
  • अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक का प्रयोग करें|
  • अधिकारिक वेबसाइट पर आने के बाद आपको Emrs Requirement 2023 के विकल्प या नोटिफिकेशन पर क्लिक करना है|
  • जैसे ही आप दिए गए विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके सामने Emrs Requirement 2023 एप्लीकेशन फॉर्म आ जाएगा|
  • अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई उपयुक्त जानकारी दर्ज करनी है जैसे व्यक्तिगत जानकारी नाम पता मोबाइल नंबर ईमेल आईडी इत्यादि|
  • मांगे गए दस्तावेजों को अपनी शैक्षणिक योग्यता अनुसार अपलोड करें|
  • पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करें व हस्ताक्षर अपलोड करें|
  • आपने जिस पद के लिए आवेदन किया है उस पद का निर्धारित आवेदन ऑनलाइन शुल्क जमा करें|
  • आवेदन शुल्क जमा करने के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट द्वारा निर्धारित विकल्प दिए जाएंगे जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग इत्यादि|
  • आवेदन शुल्क जमा करने के उपरांत ही आपका आवेदन पूर्ण होगा|
  • बिना आवेदन शुल्क जमा किए बिना आपका आवेदन स्वीकृत नहीं किया जाएगा|
  • आवेदन पत्र को सबमिट करने से पहले एक बार उसकी जांच कर ले एवं अपनी आवेदन संख्या को अपने पास सुरक्षित रख ले|
  • इस तरह आप आसानी से Emrs Requirement 2023 के तहत अपना घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|

Leave a Comment