join

Free Ration Scheme:पीएम मोदी ने 80 करोड़ लोगों को दिया दिवाली का तोहफा

PM Garib Kalyan Anna Yojana:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 10 साल के कार्यकाल में कई सारी कल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ किया है। उन्ही में से एक योजना पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना (PM Garib Kalyan Anna Yojana) है, जिसका लाभ आज देश के 80 करोड़ से भी ज्यादा लोग उठा रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के करोड़ों गरीब लोगों को शनिवार को दिवाली का तोहफा दे दिया. उन्होंने केंद्र सरकार की फ्री राशन योजना प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को 5 साल के लिए बढ़ाने का ऐलान किया. इस योजना के तहत देश के करोड़ों गरीब लोगों को सरकार की ओर से राशन मुहैया कराया जाता है. योजना के विस्तार का ऐलान ऐसे समय किया गया है, जब एक सप्ताह बाद दिवाली का त्योहार है

Free Ration Scheme

प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने फ्री राशन स्कीम को पांच साल बढ़ाने का ऐलान किया|प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लाभार्थियों को पांच किलो गेहूं या चावल मिलता है. लाभार्थियों को यह अनाज फ्री में मिलता है. केंद्र सरकार ने इसे सबसे पहले 30 जून 2020 को शुरू किया था. उसके बाद इसे कई मौकों पर बढ़ाया जा चुका है. अभी यह योजना दिसंबर 2023 में यानी अगले महीने समाप्त होने वाली थी. अब 5 साल के विस्तार के बाद लोगों को दिसंबर 2028 तक इस योजना का लाभ मिलता रहेगा|

इस योजना का लाभ लेने वाले लाभार्थियों को दीपावली से पहले पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बहुत ही बड़ा तोहफा दिया है जिसके तहत अब इस स्कीम को 5 साल के लिए बढ़ाने का ऐलान कर दिया गया है।पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम गरीब कल्याण योजना के बारे में कहा, मैंने निश्चय कर लिया है कि देश के 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन देने वाली योजना को भाजपा सरकार अब 5 साल के लिए और बढ़ाएगी. आपका प्यार और आशीर्वाद मुझे हमेशा पवित्र निर्णय लेने की ताकत देता है|

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना क्या है?

अगले 5 साल तक फ्री में राशन मिलता रहेगा. पीएम मोदी ने योजना को 5 साल बढ़ाने का ऐलान किया है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से 80 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा. कोरोना महामारी के बाद योजना की शुरुआत हुई थी. 30 जून 2020 को योजना शुरू की गई थी. दिसंबर 2023 में समय खत्म हो रहा था. दिसंबर 2028 तक अब इसका लाभ मिलता रहेगा. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत हर गरीब को मुफ्त में 5 किलोग्राम फ्री गेंहू या चावल दिया जाता है|

Leave a Comment