join

Happy Lohri 2024 Wishes & Quotes:इन मैसेजेस सभी के साथ शेयर करें लोहड़ी की ढेर सारी बधाईयां

happy lohri 2024 quotes|happy lohri images in hindi:सबसे पहले आपको लहड़ी की शुभकामनाएं। इस वर्ष भी लोहड़ी 13 जनवरी को मनाया जा रहा है। पूरे उत्तर भारत में इस त्योहार को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। अगर आप भी इस मौके पर अपने परिजनों, रिश्तेदार और दोस्तों को लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं, तो इन चुनिंदा संदेशों की मदद ले सकते हैं। 

सर्दी का मौसम खत्‍म होने को है ऐसे में मकर संक्रांति से एक दिन पहले लोहड़ी का त्‍योहार सेलीब्रेट किया जाता है। वैसे तो लोहड़ी पूरे उत्‍तर भारत में पूरी मस्‍ती के साथ मनाई जाती है, लेकिन सच तो यह है कि पंजाब और पंजाबी लोग ही इस त्‍योहार की असली जान हैं। लोहड़ी पर्व पर सभी परिवार और दोस्‍तों के संग मिलकर लोग अलाव जलाते हैं और उसमें नई फसल के दाने अर्पित करते हैं।

फिर सभी मिलकर मक्‍के दी रोटी और सरसों दा साग के साथ, गुड़ की गजक और तमाम तरह के खाने का मजा लेते हैं। जिन घरों में नई बहु आयी हो या बच्‍चा पैदा हुआ हो उन परिवारों के लिए तो लोहड़ी कुछ ज्‍यादा ही फन लेकर आता है। इस त्‍योहार पर सभी दोस्‍तों यारों को भेजें लोहड़ी की बधाई।

Happy Lohri 2024 Wishes

Happy Lohri 2024 Wishes: लोहड़ी का पर्व पौष माह में  मनाया जाता है. लोहड़ी सिख और पंजाबी समुदाय का प्रमुख पर्व है. साल 2024 में लोहड़ी 14 जनवरी 2024, रविवार के दिन मनाई जाएगी. लोहड़ी को मकर संक्रांति से एक दिन पहले मनाया जाता है.

लोहड़ी का पर्व किसानों के लिए विशेष महत्व रखता है, खेतों की अच्छी फसल के लिए लोग लोहड़ी की अग्नि में मूंगफली, पॉपकॉर्न, रेवड़ियां डालकर अग्नि और सूर्य देव का आभार प्रकट करते है. इस दिन को लोग नाच, गाकर मनाते हैं. लोहड़ी के पावन अवसर पर अपनों को भेजें ये खास मैसेज, कोट्स और शेयर करें ये वॉलपेपर और दें इस त्योहार की बधाई. लोहड़ी के चुनिंदा संदेश अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करें और दें बधाई|

Happy Lohri 2024 Wishes & Quotes

1. आओ रल मिलकर भंगड़ा पाइए।
नच नच के अज धरती हिलाइए।
साथ रल मिल के खुशियां मनाइए।
लोहड़ी दा त्यौहार मनाइए।
हैप्पी लोहड़ी!!

2. लोहड़ी आए बनके उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
आप पर मेहरबान हो ऊपर वाला
चांद भी करे आप पर ही उजाला!
लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं

3. लो आ गई लोहड़ी वे…
बना लो जोड़ी वे…
कलाई कोई यूं थामों
ना जावे छोड़ी वे..

4. लोहड़ी की आग में दहन हो सारे गम
खुशियां आएं आप के जीवन में हरदम!!

5. सर्दी की थर्राहट में
मूंगफली, रेवड़ी और गुड़ की मिठास के साथ
लोहड़ी मुबारक हो आपको
दोस्ती और रिश्ते की गर्माहट के साथ लोहड़ी!!

6. पॉपकॉर्न की खुशबू, मूंगफली की बहार
लोहड़ी का त्योहार आने को तैयार
थोड़ी सी मस्ती, थोड़ा सा प्यार
मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्योहार!!

7. फिर आ गयी नाचने की बारी
लोहड़ी मनाने की कर लो तैयारी
हो कर इकट्ठे सब आ जाओ
लोहड़ी के तुम गीत मिल गाओ!!

Happy Lohri 2024: Images, Quotes, Wishes, Messages, Cards, Greetings,

1. फिर आ गई भांगड़े दी वारी
लोहड़ी मनौन दी करो तैयारी
आग दे कोल सारे आओ
सुंदरिए मुंदरिए जोर नाल गाओ
Happy Lohri 2024

2. भांगड़ा- गिद्दा की कर लो तैयारी,
आ गई लोहड़ी मनाने की बारी,
अब सब इकट्ठे हो जाओ,
आओ मिलकर लोहड़ी मनाओ
Happy Lohri 2024

3. मीठे गुड़ में मिल गया तिल
उड़ी पतंग और खिल गया दिल
गले मिलो और नाचो गाओ
मनाओ लोहड़ी का त्योहार
Happy Lohri 2024

4. फिर आ गयी नाचने की बारी
लोहड़ी मनाने की कर लो तैयारी
होकर इकट्ठे सब आ जाओ
लोहड़ी के तुम गीत मिलकर गाओ
Happy Lohri 2024

5. लोहड़ी की ये आग आपके जीवन के दुखों का करें नाश,
और लेकर आए आपके जीवन में खुशियों का प्रकाश,
आपको और आपके परिवार को लोहड़ी के लख-लख बधाईयां.
Happy Lohri 2024

Leave a Comment