happy mahashivratri 2024|happy mahashivratri 2024 wishes|happy mahashivratri 2024 quotes:8 मार्च को महाशिवरात्रि का पावन पर्व मनाया जा रहा है। मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। साथ ही कहा जाता है कि इस दिन भोलेनाथ धरती पर मौजूद सभी शिवलिंगों में विराजमान होते हैं। ऐसे में महाशिवरात्रि के दिन भोले बाबा को प्रसन्न करना आसान होता है। इस दिन शिव जी के भक्त व्रत रखते हैं और मंदिर जाकर शिवलिंग का जलाभिषेक करते हैं।
साथ ही लोग इस मौके पर आप अपने करीबियों, परिजनों और दोस्तों को शिवरात्रि की शुभकामना देते हैं और उनके सुखमय भविष्य की प्रार्थना करते हैं। यहां हम आपके लिए कुछ खास शुभकामना संदेश लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप भी इस मौके पर अपने प्रियजनों और दोस्तों को महाशिवरात्रि की आकर्षक तस्वीरों के साथ शुभकामना संदेश भेज सकते हैं|
Happy Mahashivratri 2024
हिंदू धर्म में फाल्गुन माह में आने वाली महाशिवरात्रि विशेष महत्व रखती है। यह हिंदू धर्म के मुख्य व्रत-त्योहारों में से एक है। इस साल महाशिवरात्रि का पर्व 08 मार्च 2024 को मनाया जाएगा। ऐसे में आप महाशिवरात्रि को और भी खास बनाने के लिए इस विशेष अवसर पर अपने प्रियजनों को ये खास संदेश भेज सकते हैं। पढ़िए महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
पंचांग के अनुसार, हर साल फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी पर महाशिवरात्रि का पर्व भक्तों द्वारा बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। यह पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है, क्योंकि मान्यताओं के अनुसार, इस तिथि पर भगवान शिव और देवी पार्वती का विवाह हुआ था।
इस तिथि पर महादेव और माता पार्वती का पूजन किया जाता है। साथ ही शिव जी के निमित्त व्रत भी किया जाता है। ऐसे में आप इस विशेष अवसर पर अपनों को महाशिवरात्रि के शुभकामना संदेश भेजकर इस पर्व को और भी खास बना सकते हैं।
Happy Maha Shivratri 2024
Mahashivratri 2024 Shubh Muhurat: महाशिवरात्रि का त्योहार 8 मार्च यानी आज मनाया जा रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन भगवान शिव को समर्पित महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाता है. महाशिवरात्रि पर्व के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष उपासना की जाती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इसी दिन शिव-पार्वती विवाह के पवित्र बंधन में बंधे थे. आइए जानते हैं कि महाशिवरात्रि का आज शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और पूजन का चार पहर का समय
महाशिवरात्रि शुभ मुहूर्त (Mahashivratri 2024 Shubh Muhurat)
महाशिवरात्रि की चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 8 मार्च यानी आज रात 9 बजकर 57 मिनट पर होगी और तिथि का समापन आज शाम 6 बजकर 17 मिनट पर होगा. महाशिवरात्रि का पूजन निशिता काल में ही किया जाता है.
निशिता काल – 8 मार्च, आज रात 12 बजकर 05 मिनट से लेकर 9 मार्च को रात 12 बजकर 56 मिनट तक
रात्रि प्रथम पहर पूजन समय- 8 मार्च, आज शाम 6 बजकर 25 मिनट से शुरू होगा और समापन रात 9 बजकर 28 मिनट को होगा.
रात्रि दूसरा पहर पूजन समय- 8 मार्च, आज रात 9 बजकर 28 मिनट से शुरू होगा और समापन 9 मार्च यानी कल रात 12 बजकर 31 मिनट पर होगा.
रात्रि तीसरे पहर पूजन समय- 9 मार्च, कल रात 12 बजकर 31 मिनट से शुरू होगा और समापन सुबह 3 बजकर 34 मिनट पर होगा.
रात्रि चौथा पहर पूजन समय- 9 मार्च, कल सुबह 3 बजकर 34 मिनट पर होगा से लेकर सुबह 6 बजकर 37 मिनट तक.
महाशिवरात्रि शुभ संयोग (Mahashivratri 2024 Shubh Snayog)
इस बार की महाशिवरात्रि पर ग्रह पांच राशियों में होंगे. चंद्र और मंगल एक साथ मकर राशि में होंगे. यह संयोग लक्ष्मी नामक योग बना रहा है. इसलिए इस बार शिवरात्रि पर धन संबंधी बाधाएं दूर की जा सकती हैं. चंद्र और गुरु का प्रबल होना भी शुभ स्थितियां बना रहा है. इस बार की शिवरात्रि पर रोजगार की मुश्किलें भी दूर की जा सकती हैं. साथ ही आज शुक्र प्रदोष व्रत और मासिक शिवरात्रि भी मनाई जाएगी.
महाशिवरात्रि पूजन विधि (Mahashivratri 2024 Pujan Vidhi)
महाशिवरात्रि के दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नान आदि करें. फिर पूरी श्रद्धा के साथ भगवान शिव शंकर के आगे व्रत का संकल्प लें. संकल्प के दौरान उपवास की अवधि पूरा करने के लिए भगवान शिव और माता पार्वती का आशीर्वाद लें. फिर शुभ मुहूर्त में पूजा आरंभ करें. इसके बाद रोली, सिन्दूर, चावल, फूल, जनेऊ, वस्त्र, धूपबत्ती, सप्तधान्य यानी सात तरह के धान, बेलपत्र, आंकड़े के फूल, धतूरे के फूल, आदि सामग्री को एकत्रित कर लें और साथ में गाय का घी, दही, दूध और मेवा आदि से पंचामृत बनाएं. फिर मंदिर जाकर उस पंचामृत से भगवान शंकर को स्नान कराएं. इसके बाद केसर डालकर जल चढ़ाएं और अखंड ज्योत जलाएं. इसके बाद भगवान शिव के मंत्र “ऊं नमः शिवाय” का 108 बार जाप करें.
महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव को क्या चढ़ाएं
इस दिन शिव जी को तीन पत्तों वाला बेलपत्र चढ़ाएं. शंकर भगवान को भांग बहुत प्रिय है इसलिए इस दिन भांग को दूध में मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं. धतुरा और गन्ने का रस शिव जी को अर्पित करें. इससे जीवन में सुख बढ़ता है. जल में गंगाजल मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं. इससे मन की अशांति दूर होती है.
महाशिवरात्रि के दिन करें ये खास उपाय (Mahashivratri 2024 Upay)
1. अगर आपकी नौकरी में किसी तरह की परेशानी चल रही है तो महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव का व्रत रखें और जल में शहद मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं. साथ ही, आपको शिवलिंग पर अनार का फूल भी चढ़ाना चाहिए.
महाशिरात्रि की शुभकामनाएं Happy Mahashivratri Wishes 2024
1. शिव ही सत्य हैं, शिव अनंत हैं,
शिव अनादि हैं, शिव भगवंत हैं,
शिव ओंकार हैं, शिव ब्रह्म हैं,
शिव शक्ति हैं, शिव भक्ति हैं।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
2. शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में,
जो कभी किसी ने भी न पाया।
ॐ नमः शिवाय!
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
3. एक पुष्प
एक बेलपत्र
एक लोटा जल की धार
भोला कर दे सबका उद्धार!
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
happy mahashivratri 2024 quotes
काल भी तुम और महाकाल भी तुम
लोक भी तुम और त्रिलोक भी तुम
शिव भी तुम और सत्य भी तुम।
सारा जग है प्रभु तेरी शरण में
सर झुकाते हैं शिव तेरे चरण में
हम बनें भोले की चरणों की धूल
आओ शिव जी पर चढ़ायें श्रद्धा के फूल।
शिव की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी जिन्दगी में
जो कभी किसी ने भी न पाया
भक्ति में है शक्ति बंधू
शक्ति में संसार है
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का यह त्योहार है।
महाशिवरात्रि पर करिए भोले भंडारी का जाप
महाकाल के जाप से धुल जाते हैं सारे पाप।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामना
Isha Rudraksha Diksha Registration 2024
Happy Maha Shivratri 2024 Wishes
1.एक पुष्प
एक बेल पत्र
एक लोटा जल की धार,
करदे सबका उद्धार।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।।
2.वर्तमान भी शिव, भविष्य काल भी शिव
कण-कण में शिव हैं, हर जगह में शिव हैं
वर्तमान भी शिव हैं और भविष्य काल भी शिव हैं
नमो नमो: आप सभी को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
3.महादेव के आशीर्वाद से
जीवन में आने वाले सारे कष्ट नष्ट हो जाएं
बाबा महाकाल की कृपा बनी रहे..
हैप्पी महाशिवरात्रि 2024
4.ओम साधो जातये नम:।।
ओम वाम देवाय नम:।।
ओम अघोराय नम:।।
ओम तत्पुरूषाय नम:।।
ओम ईशानाय नम:।।
ॐ ह्रीं ह्रौं नमः शिवाय।।
Happy Maha Shivratri 2024
5.सारा जग है प्रभु तेरी शरण में,
सर झुकाते हैं शिव तेरे चरण में,
हम बनें भोले की चरणों की धूल,
आओ शिव जी पर चढ़ायें श्रद्धा के फूल
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं 2024