join

ISRO SDSC Shar Recruitment 2023| ISRO सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र भर्ती

आपको जानकर खुशी होगी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो द्वारा सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के तहत अलग-अलग पदों पर नौकरियां निकाली गई है| यदि आप भी देश के प्रचलित इसरो विभाग में नौकरी करना चाहते हैं तो आप अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन करें| 

ISRO SDSC Shar New Recruitment 2023- 26 अप्रैल को इसरो द्वारा 92 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे जो भी इच्छुक उम्मीदवार इसरो विभाग में नौकरी पाना चाहते हैं उसे किस प्रकार ऑनलाइन आवेदन करना है ऑनलाइन आवेदन करने के लिए क्या पात्रता एवं मापदंड रहेंगे ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख से लेकर कितनी सैलरी मिलेगी इसकी पूर्ण जानकारी आपको हमारे इस लेख में मिलेगी|

ISRO SDSC Shar Recruitment 2023

इसरो में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। भारत सरकार के अतंरिक्ष विभाग के अधीन भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र शार (एसडीएससी एसएचएआर) ने विभिन्न पे-मैट्रिक्स लेवल पर कुल 92 पदों की भर्ती निकाली है।

इन पदों में तकनीकी सहायक, वैज्ञानिक सहायक, पुस्तकालय सहायक, तकनीशियन और ड्राफ्ट्समैन शामिल हैं। इन सभी पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया एसडीएससी द्वारा बुधवार, 26 अप्रैल 2023 से शुरू कर दी गई है। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, shar.gov.in पर उपलब्ध कराए गए लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से 16 मई 2023 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा। इसके बाद पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 750/500 रुपये (पदों के अनुसार अलग-अलग) शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के साथ-साथ सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है, अधिक जानकारी के लिए भर्ती अधिसूचना देखें।

ISRO Recruitment 2023: आवेदन से पहले जानें योग्यता

ड्राफ्ट्समैन और तकनीशियन पदों के लिए उम्मीदवारों को हायर सेकेंड्री (12वीं) उत्तीर्ण होने के साथ-साथ रिक्तियों से सम्बन्धित ट्रेड में ट्रेड सर्टिफिकेट प्राप्त किया होना चाहिए। वहीं, वैज्ञानिक सहायक पदों के लिए उम्मीदवारों को विज्ञान स्नातक होना चाहिए। तकनीकी सहायक पदों के लिए उम्मीदवारों को रिक्तियों से सम्बन्धित ट्रेड में इंजीनियरिंग डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए। सभी पदों के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु आवेदन की अंतिम तिथि यानि 16 मई को 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जानी है।

ISRO SDSC Shar Recruitment 2023 Description

विभागभारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO)
सेंटरसतीश धवन स्पेस सेंटर शर श्रीहरिकोटा
कुल पदों की संख्या92
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आवेदन की तारीख26-04-2023
आवेदन की अंतिम तारीख16-05-2023
फीस भरने की अंतिम तारीख17-05-2023
वेतन (salary)21750- 142400
Also Read- SRM Slot Booking 2023

ISRO SDSC Shar Vacancy List

  • हमने आपको इस डिटेल चार्ट में पूर्ण रूप से बताया है कि किस-किस पोस्ट की कितनी कितनी नौकरियां निकाली गई है|
  • अब बात करते हैं यह नौकरी पाने के लिए सिलेबस और एजुकेशन स्टडी क्या रहेगी
  • दोस्तों सिलेबस और एजुकेशन स्टडी जानने के लिए दी गई लिंक को ओपन करें यह लिंक आपको अधिकारिक पीडीएफ पोर्टल पर ले जाएगा|
सिनेमैटोग्राफी/फोटोग्राफी02
इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग02
इलेक्ट्रॉनिक एवं संचार इंजीनियरिंग02
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं Instrumentation इंजीनियरिंग01
यांत्रिक इंजीनियरिंग05
कंप्यूटर विज्ञान03
फिजिक्स02
Place of Posting: BRLS, Balasore, Odisha01
पुस्तकालय सहायक02
केमिकल10
पीसीआर इकाई रसायनी के लिए 01
इलेक्ट्रीशियन06
फिटर17
फिटर पीसीआर इकाई रसायनी के लिए02
मशीनिस्ट03
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक13
डीजल मकैनिक03
यंत्र मैकेनिक01
प्लंबर02
पंप प्रचालक सह मकैनिक07
भारी वाहन चालक लाइसेंस धारी डीजल मैकेनिक03
Refrigeration and Air Conditioning (R & AC)01
सिबल02
यांत्रिक01
कुल योग92
Also Read-Mission Vatsalya Scheme Apply Online

ISRO SDSC Shar Recruitment Eligibility

  • आवेदन करने वाला व्यक्ति भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए|
  • आवेदक के पास अपना शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र होना चाहिए|
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु 18 वर्ष पूर्ण होने चाहिए|
  • 16 मई को 35 वर्ष होना चाहिए|

ISRO सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र भर्ती प्रमुख दस्तावेज

जो भी आवेदन कर्ता आवेदन करेगा उसे मांगे गए दस्तावेजों सही से अपलोड करना होगा तभी ISRO SDSC Shar Recruitment Form को भर पाएंगे|

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र आपके द्वारा भरे जाने वाले पद पर निर्भर करेगा
  • 10th 10th मार्कशीट अनिवार्य होगी|
  • समकक्ष योग्यता प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर इत्यादि

Read More- SSC GD Result 2023

ISRO SDSC Shar Requirement How to Apply Online

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सर्वप्रथम ISRO SDSC Shar online registration form की Official Website पर जाना होगा|
  • Official Website पर जाने के लिए इस लिंक को ओपन करें www.shar.gov.in 
  • लिंक ओपन करने के उपरांत आपके सामने कुछ इस प्रकार का चित्र आएगा|
  • आपको यहां दिए गए ऑप्शन CAREERS पर क्लिक करना है|
  • आपको यहां दिए गए ऑप्शन APPLY NOW पर क्लिक करना है|

क्लिक करने के उपरांत आपसे यहां क्लिक फॉर न्यू रजिस्ट्रेशन करने को कहा जाएगा|

यदि आपने पहले से अपना रजिस्ट्रेशन किया है तो आप सीधे अप्लाई नाउ कर सकते हैं यदि आपने अपना रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो पहले आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा उसी के बाद आप अपना एप्लीकेशन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं|

Leave a Comment