join

Mahtari Vandana Yojana Status:महतारी वंदन योजना आवेदन स्थिति चेक करें 

matru vandana yojana status check|mahtari vandana yojana cg state gov in login:महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन करने वाली विवाहित महिलाएं अपने आवेदन की स्थिति, या इसके संबंध में क्या कार्रवाई की गई है, इसका पता लगा सकती हैं। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा Mahtari Vandana Yojana के तहत आवेदन स्थिति देख या चेक कर सकते  है। इस लेख में Mahtari Vandana Yojana 2024 आवेदन की स्थिति एवं किये गये कार्यों को कैसे देखें इसकी जानकारी प्रदान कर रहे हैं। 

छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन भरने का कार्य जारी है। महतारी वंदन योजना के लिए 20 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। जिन हितग्राहियों द्वारा आवेदन किया जा चूका है ,उनके लिए एक सुविधा दी गई है। जो हितग्राही आवेदन कर चुके हैं वे अब अपने आवेदन की स्थिति चेक कर सकते हैं साथ ही यह भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कि उनके आवेदन पर अभी क्या कार्यवाही हुई है।महतारी वंदन योजना के हितग्राही अब अपने आवेदन की स्थिति और उस पर की गई कार्यवाही के बारे में जान सकते हैं।

Mahtari Vandana Yojana Status

आप सभी को पता ही है कि अभी महतारी वंदन योजना के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से फॉर्म भराए जा रहे हैं। तो जिन भी Beneficiary ने अभी तक अपना फॉर्म नहीं भरे होंगे वे अपना फॉर्म भर सकते हैं। इसके लिए निचे आवेदन लिंक दिया गया है यहां पर जिन हितग्राहियों ने अपना फॉर्म भर लिए हैं वे अपने आवेदन की स्थिति, Application Status Check कर सकते हैं। इसके लिए निचे लिंक दिया गया है।

राज्य सरकार द्वारा हितग्राहियों के लिए महतारी वंदन योजना के ऑनलाईन पोर्टल पर आवेदन पत्र की स्थिति ज्ञात करने की सुविधा प्रदान की गई है।महतारी वंदन योजना को आप सभी महिलाएं जिन्होंने अपना फॉर्म भर लिया है वह जरूर देखें क्योंकि आवेदन की स्थिति देखने से आपको पता चलेगा कि आपका महतारी बंद योजना के फॉर्म में कोई गलती हुई है या नहीं। और आप सभी को यह भी पता चलेगा कि आपका महतारी वंदन योजना का फार्म स्वीकार हो गया है कि रिजेक्ट।

matru vandana yojana status check

योजना का नाममहतारी वंदन योजना
योजना का लॉन्चछत्तीसगढ़ प्रदेश
आवेदन मोडऑनलाइन / ऑफलाइन
उम्र सीमा21 से 60 वर्ष
आवेदन शुरू तिथि05/02/2024
आवेदन अंतिम तिथि20/02/2024
वित्तीय सहायता प्रदान08/03/2024
आवेदन की स्थितिलिंक निचे
आधिकारिक वेबसाइट@mahtarivandan.cgstate.gov.in

महतारी वंदना योजना स्टेटस कैसे चेक करें

अब जो भी महिलाएं अपने आवेदन की स्थिति देखना चाहती है वह नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।

  • स्टेप 1- सबसे पहले mahtari vandana yojana status देखने के लिए आधिकारिक लिंक mahtarivandan.cgstate.gov.in लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप 2 – क्लिक करने के बाद महतारी वंदना योजना वेबसाइट के होम पेज पर आ जाएंगे।
  • स्टेप 3 – आप होम पेज पर मेनू बार ( तीन सफेद लाइन) पर क्लिक करें क्लिक करते ही कुछ ऑप्शन खुल जाएंगे जो इस तरह है।
  • स्टेप 4 – अब आपको आवेदन की स्थिति पर क्लिक करना है। आवेदन की स्थिति पर क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा।
  • स्टेप 5- अब आप सभी अपना मोबाइल नंबर भरें जो फॉर्म भरते समय डाला था।
  • स्टेप 6- उसके बाद कैप्चा कोड को भारी और सबमिट कर दें।
  • स्टेप 7– उपरोक्त बताए गए स्टेप को फॉलो करके आप सभी mahtari vandana Yojana status देख सकेंगे।

Leave a Comment