join

Pradhan Mantri Vishwakarma Yojana Apply Online, Registration

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान के एक दिन बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को पीएम विश्वकर्मा योजना को मंजूरी प्रदान कर दी. इस योजना के तहत पांच साल में 13 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. योजना का उद्देश्य स्किल वाले काम में लगे कामगारों को सस्ते ब्याज पर कर्ज मुहैया कराना है|प्रधानमंत्री मोदी ने इस योजना का ऐलान मंगलवार 15 अगस्त को किया था|वह स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडा फहराने के बाद लालकिले से देश को संबोधित कर रहे थे. उसी दौरान पीएम मोदी ने किया था कि कौशल से संबंधित कामों में लगे कामगारों को बढ़ावा देने के लिए विश्वकर्मा जयंती के मौके पर विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की जाएगी|

PM Vishwakarma Yojana पीएम विश्वकर्मा स्कीम को केंद्रीय कैबिनेट की ओर से मंजूरी दे दी गई है। इस स्कीम को पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों के साथ बुनकरों सुनारों लोहारों कपड़े धोने वाले श्रमिकों के लिए लॉन्च किया जाएगा। इसके तहत 3 लाख रुपये तक का लोन दो किस्तों में 5 प्रतिशत की रियायती ब्याज दर पर पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को दिया जाएगा।

pradhan mantri vishwakarma yojana

स्वतंत्रता दिवस के अगले दिन यानी बुधवार 16 अगस्त को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई. पीएम मोदी की अध्यक्षता मं हुई मंत्रिमंडल की बैठक में योजना को मंजूरी दी गई. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बैठक के बाद योजना को मंजूरी मिलने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पीएम विश्वकर्मा योजना को मंजूरी प्रदान कर दी है, जिस पर 13 हजार करोड़ रुपये का खर्च आएगा|

उन्होंने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत वित्त वर्ष 2023-24 से वित्त वर्ष 2027-28 के बीच पांच सालों में 13 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इसकी शुरुआत विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर 17 सितंबर से होगी. इसके तहत वैसे कामगारों को लाभ मिलेगा, जो कौशल से जुड़े कामों में जुटे हुए हैं और जहां आज भी गुरु-शिष्य की परंपरा चल रही है. मंत्री ने कहा कि इस योजना से 30 लाख पारंपरिक कारीगरों को लाभ होगा|

पीएम विश्वकर्मा योजना में 18 पारंपरिक काम शामिल किये गए हैं। इस योजना में लाभार्थियों को स्टाइपेंड के साथ स्किल ट्रेनिंग मिलेगी। इसके अलावा योजना में 3 लाख रुपये तक का लोन भी लिया जा सकता है। इस योजना से लोहार, सुनार, कुम्हार, कारपेंटर और चर्मकार जैसे पारंपरिक स्किल वाले लोगों को फायदा मिलेगा।

मिलेगा 3 लाख का लोन

पीएम विश्वकर्मा योजना में खुद का कारोबार शुरू करने के लिए लोन की सुविधा मिलेगी, बशर्ते उस व्यक्ति के पास कोई पारंपरिक स्किल हो। स्कीम में 3 लाख तक का लोन मिल सकता है। पहले चरण में बिजनेस स्टार्ट करने के लिए 1 लाख रुपये का लोन दिया जाता है। इसके बाद बिजनस के विस्तार के लिए दूसरे चरण में 2 लाख रुपये तक का लोन मिलता है। यह लोन सिर्फ 5 फीसदी की ब्याज दर पर मिलेगा।

Read More-पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना 2023

पीएम विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य

पीएम विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य कारीगरों और शिल्पकारों के उत्पादों और सेवाओं की गुणत्ता, पैमाने और पहुंच में सुधार करना है। इस योजना के जरिए बुनकरों, सुनारों, लोहारों, कपड़े धोने वाले श्रमिकों का आर्थिक सशक्तिकरण होगा।

केंद्रीय कैबिनेट की ओर से बुधवार को 13,000 करोड़ रुपये की पीएम विश्वकर्मा स्कीम को मंजूरी दे दी गई है। इस स्कीम का सीधा फायदा 30 लाख पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों के साथ बुनकरों, सुनारों, लोहारों, कपड़े धोने वाले श्रमिकों को होगा।

इन लोगों को मिलेगा लाभ

केंद्र सरकार की इस योजना से लाभ पाने वाले संभावित कारीगरों में लोहार, कुम्हार, राज मिस्त्री, धोबी, फूलों का काम करने वाले, मछली का जाल बुनने वाले, ताला-चाबी बनाने वाले, मूर्तिकार आदि को गिना जा रहा है. केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था में इन लोगों का काफी महत्वपूर्ण योगदान है. इसी कारण केंद्र सरकार ने उन्हें ध्यान में रखते हुए इस योजना की शुरुआत की है|

PM Shram Yogi Mandhan Yojana Registration

कौशल विकास के लिए कोर्स

पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत इन बातों पर ध्यान दिया जाएगा कि किस तरह से अधिक कौशल का विकास हो और पारंपरिक कामगारों को नए प्रकार के उपकरणों व डिजाइन की जानकारी मिले. इस योजना के तहत पारंपरिक कामगारों को आधुनिक उपकरणों की खरीद में भी मदद की जाएगी. योजना के तहत दो तरह के – बेसिक और एडवांस- कौशल विकास कोर्स कराए जाएंगे. कोर्स करने वाले कामगारों को सरकार की ओर से स्टाइपेंड दिया जाएगा. स्टाइपेंड रोजाना 500 रुपये के हिसाब से मिलेगा.

इस तरह से मिलेगी आर्थिक मदद

पीएम विश्वकर्मा योजना के पहले चरण में एक लाख रुपये का तक कर्ज दिया जाएगा, जिस पर ब्याज की दर ज्यादा से ज्यादा 5 फीसदी होगी. उसके बाद दूसरे चरण में पात्र कामगारों को 2-2 लाख रुपये का रियायती कर्ज मिलेगा. पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत कारीगरों, शिल्पकारों को पीएम विश्वकर्मा प्रमाणपत्र और पहचान पत्र भी दिया जायेगा. आधुनिक उपकरण खरीदने के लिए 15 हजार रुपये की मदद दी जाएगी|

पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना में पात्रता

  • इस योजना में विश्वकर्मा समुदाय के अंतर्गत आने वाली 140 जातियां आवेदन करने के लिए पात्र होंगी।
  • योजना में आवेदन करने के लिए लोगों के पास महत्वपूर्ण दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए।
  • योजना में सिर्फ भारतीय निवासी ही आवेदन कर सकेंगे।
  • भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • योजना में शामिल 18 ट्रेड में से किसी एक से जुड़ा हो।

पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना में दस्तावेज

  • आधार कार्ड की फोटो कॉपी
  • पैन कार्ड की फोटो कॉपी
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • फोन नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो

Step By Step Online Process of PM Vishwakarma Yojana Online Apply 2025?

इस योजना में अप्लाई करने के लिए आपको कुछ  स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • pm vishwakarma yojana 2024 online registration मे आवेदन करने के लिए आप सभी युवाओं सहित आवेदको को इसकी आधिकारीक वेबसाइट  के  होम – पेज पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
PM Vishwakarma Yojana Online Apply 2023
  • होम – पेज पर आने के बाद आपको Login  का सेक्शन मिलेगा जिसमे आपको Applicant / Beneficiary Login का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
PM Vishwakarma Yojana Online Apply 2023
  • अब यहां पऱ आपको  Apply Online  का विकल्प मिलेगा जिस पऱ आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद  आपके सामने इसका  Application Form  खुल जायेगा जिसे आपको  ध्यानपूर्वक भरना  होगा,
  • मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को  स्कैन करके अपलोड  करना होगा औऱ
  • अन्त में, आपको  सबमिट  के ऑप्शन  पर  क्लिक  करना होगा जिसके बाद आपको आपके  आवेदन की रसीद  मिल जायेगी जिसे आपको  प्रिंट  करके  सुरक्षित  रखना होगा आदि।

2 thoughts on “Pradhan Mantri Vishwakarma Yojana Apply Online, Registration”

Leave a Comment