join

Ram Mandir Prasad Booking Online:यहां हो रही एडवांस बुकिंग, प्रसाद फ्री लेकिन देनी होगी इतनी डिलीवरी फीस

राम मंदिर प्रसाद ऑनलाइन बुकिंग|राम मंदिर प्रसाद ऑर्डर|ram mandir prasad online booking:इस समय भारत के सभी लोगों का ध्यान राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर है. 22 जनवरी का दिन शायद ही भारत कभी भूल पाएगा. लंबे इंतजार के बाद राम मंदिर का निर्माण हो पाया है. ऐसे में अब जब यहां प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी, तो वो पल सभी हिंदुओं के लिए अद्भुत होगा. राम मंदिर के इस अलौकिक पल का साक्षी बनने के लिए कई लोग अयोध्या जाने की तैयारी में हैं. लेकिन कई रामभक्त ऐसा कर पाने में असमर्थ है. उनके लिए ही ये खबर है|

अगर आप भी रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की पूजा का प्रसाद खाना चाहते हैं तो आपको अयोध्या जाने की जरुरत नहीं है. आप घर बैठे ही इस पहली पूजा का प्रसाद अपने एड्रेस अपर मंगवा सकते हैं. इसके लिए सिर्फ आपको ऑनलाइन प्रसाद की बुकिंग करनी होगी. फिर एक हफ्ते के अंदर आपके घर पर ही इस प्रसाद को पहुंचा दिया जाएगा. आइये आपको बताते हैं इस फ्री प्रसाद की बुकिंग करने का पूरा तरीका|

Ram Mandir Prasad Booking Online

Free Prasad: अगर आप राम मंदिर का प्रसाद अपने दरवाजे पर मंगवाना चाहते हैं तो ये जानकारी आपके लिए है. यहां ऑनलाइन प्रसाद ऑर्डर करने का पूरा प्रोसेस पढ़ें. सबसे अच्छी बात ये है कि आपको इस प्रसाद के लिए एक रुपया भी खर्च नहीं करना पड़ेगा|राम मंदिर के भव्य उद्घाटन के मौके पर देशभर में उत्साह का माहौल है. इस दिन का इंतजार हर शख्स की आखों को है. इन दिनों राम भक्त आयोध्या पहुंचने की हर मुमकिन कोशिश में लगे हैं|

लेकिन अगर आप 22 को आयोध्या नहीं जा पा रहे हैं और प्रसाद ग्रहण करना चाहते हैं तो ये जानकारी आपको खुश कर देगी. रामलला का प्रसाद अपने घर पर मंगवाने के लिए आपको किसी को प्रसाद लाने के लिए नहीं कहना पड़ेगा. इसके लिए आपको घर बैठे ऑनलाइन इस वेबसाइट पर प्रसाद का ऑर्डर देना होगा. सबसे अच्छी बात ये है कि आपको इस प्रसाद के कोई पैसे भी नहीं देने पड़ेंगे|

ram mandir prasad is real or fake?

हमारे कई पाठक व भक्तजनो को ऐसा प्रतीत हो रहा है कि,  राम मंदिर प्रसाद  के नाम पर फर्जीवाड़ा हो रहा है तो हम,  आपको साफतौर पर बताना व जनहित मे य़े ऐलान करना चाहते है कि, राम मंदिर प्रसाद  बुकिंग पुरी तरह से 100% सत्य  है औऱ यह कोई फर्जीबाड़ा या ठगी नहीं है और  जीसका प्रत्यक्ष  प्रमाण  के लिए आप खुद राम मंदिर पहले दिन के प्रसाद  की बुकिंग  कर सकते है औऱ अपने जीवन  को धन्य कर सकते है।

Ram Mandir Prasad Booking Online,राम मंदिर प्रसाद ऑनलाइन बुकिंग

राम प्रसाद के लिए आपको गूगल पर जाना है और KHADI ORGANIC टाइप करना है. इसके बाद आपको सबसे ऊपर खादी ऑर्गेनिक की वेबसाइट दिख जाएगी.

यहां आपको फ्री प्रसाद का ऑप्शन शो होगा. इस ऑप्शन पर क्लिक करें.इसके बाद आपको ऐड टू कार्ट और Buy now का ऑप्शन मिलेगा|

आप Buy now पर क्लिक करें और अपने लिए प्रसाद ऑर्डर कर सकते हैं. हो सकता है कि आपको इसके प्रोसेसिंग में थोड़ा इंतजार करना पड़े. अपना पूरा एड्रेस भरें और मांगी गई डिटेल्स सावधानी से भरें|

आपको घर बैठे ऑनलाइन वेबसाइट https://khadiorganic.com/products/free-parshad पर प्रसाद का ऑर्डर देना होगा। सबसे अच्छी बात ये है कि आपको इस प्रसाद के कोई पैसे भी नहीं देने पड़ेंगे। उपरोक्त लिंक पर क्लिक कर आप घर बैठे Online Ram Mandir Prasad Free मंगवा सकते है। 

डिलीवरी मिलने में हो सकती है देरी

जैसा कि ऊपर भी बताया गया है कि संभावना है कि आपका ऑर्डर कंफर्म होने में समय लग सकता है. इस वेबसाइट पर दी जानकारी के मुताबिक, आप अपने ऑर्डर के कंफर्म होने के बाद उसे 22 जनवरी के बाद ही ट्रैक कर पाएंगे.

इसके अलावा वेबसाइट आपको केवल एक ही प्रसाद का डिब्बा मुफ्त में डिलीवर कर सकती है. अगर आपको ऑर्डर प्लेस करने के बाद कोई कंफर्मेशन मैसेज या किसी भी तरह की कोई अपडेट नहीं मिलती है तो आप इनके कॉन्टेक्ट नंबर पर भी कॉल या मैसेज कर सकते हैं. एक बात का ध्यान रखें कि आपको इसके लिए किसी भी तरह की ट्रांजेक्शन नहीं करनी है|

Leave a Comment