join

Ujwal Discom Assurance Yojana|उदय उज्ज्वल डिस्कॉम एश्योरेंस योजना

भारत सरकार ने 5 नवंबर 2015 को उज्जवल डिस्कॉम आश्वासन योजना शुरू की यह योजना भारत सरकार द्वारा 24*7 सस्ती एवं सुलभ बिजली प्रदान करने के लिए शुरू की गई उज्जवल डिस्कॉम आश्वासन योजना को राज्य के स्वामित्व वाली बिजली वितरण कंपनियों के ऋण को कम करना है| और बिजली वितरण कंपनी के परिचालक और वित्तीय बदलाव में सहयोग के लिए सुविधा प्रदान करना है|

2015 में योजना की शुरुआत के समय Ujwal Discom Assurance Yojana को केवल 4 वर्षों के लिए यानी केवल 2019 तक शुरू करने का लक्ष्य रखा गया था परंतु बाद में सरकार ने केंद्रीय बजट 2020-21 के तहत बिजली वितरण क्षेत्र में सुधार के लिए और राज्य के स्वामित्व वाली बिजली वितरण कंपनियों के ऋण को कम करने के लिए इसे उदय 2.0 का नाम देकर इसकी पुनः शुरुआत की है|

Ujwal Discom Assurance Yojana

भारत में बिजली वितरण कंपनियां (Discom) घाटे पर चल रही है| क्योंकि टैरिफ पर बिजली आपूर्ति की दर लागत से बहुत कम है| जिसके कारण डिस्कॉम बकाया ऋण के अधीन है| मार्च 2015 के आंकड़ों के अनुसार डिस्कॉम लगभग 3.8 लाख करोड रुपए के घाटे में और लगभग 4.3 लाख करोड़ रुपए के ऋण में फंसी हुई है| आंकड़ों के अनुसार इसका मूल कारण यह है कि राज्य और केंद्र सरकारों द्वारा संचालित बिजली कंपनियां बिजली बनाने की लागत की कीमतों को कम करने में असमर्थ है| उज्ज्वल डिस्कॉम एश्योरेंस योजना केंद्र प्रायोजित योजना है जिसे 32 राज्यों और सभी केंद्र प्रशासित प्रदेशों ने अपनाया है| क्योंकि इसके द्वारा ब्याज के बोझ को कम करना कोयले की कीमतों में कमी लाना टैरिफ में वृद्धि करना नुकसान को कम करना इत्यादि लाभ शामिल है|

क्या है डिस्कॉम About Discom

बिजली वितरण कंपनियां DISCOMS यूटिलिटी कंपनियां होती है| जिनका कार्य बिजली की खरीद कर उन्हें उपभोक्ताओं तक पहुंचाना होता है| ग्रामीण तथा शहरी उपभोक्ताओं को बिजली प्रदान करने की जिम्मेदारी राज्य की होती है| जिससे यह समझ आता है कि अधिकांश डिस्कॉम की मालिक राज्य सरकार होती है|

Read More-SSC CGL Notification 2023

उदय उज्ज्वल डिस्कॉम एश्योरेंस योजना का उद्देश्य

बिजली उत्पादित कंपनियों द्वारा उत्पादित बिजली को खरीदने का कार्य डिस्कॉम द्वारा किया जाता है यह खरीदारी पावर परचेज एग्रीमेंट यानी (पीपीए) द्वारा की जाती है| परंतु पूर्व के आंकड़ों को उठाकर देखा जाए तो इस पावर परचेज एग्रीमेंट द्वारा बिजली की की जाने वाली खरीदारी में भारी गिरावट आई है जिसका मूल कारण डिस्कॉम पर बढ़ रहा अत्यधिक कर्जा है| जिसको देखते हुए नवीन और नवीनीकरण ऊर्जा मंत्रालय द्वारा 5 नवंबर 2015 को उदय उज्जवल डिस्कॉम एश्योरेंस योजना की शुरुआत की गई| जिसका मुख्य उद्देश्य ब्याज के बोझ को कम करना बिजली के नुकसान को कम करना सस्ती दरों पर 24*7 बिजली प्रदान करना वितरण क्षेत्र में बिजली की लागत को कम करना एवं डिस्कॉम की परिचालक क्षमता में विस्तार करना|

Read More-EPFO SSA Recruitment 2023 Apply Online

उदय उज्जवल डिस्कॉम आश्वासन योजना के राज्यों को होने वाले लाभ

  • बिजली की लागत में कमी लाना|
  • कोयले की आपूर्ति में वृद्धि करना|
  • कोयला मूल्य युक्तिकरण 
  • कोयला स्वैप की अनुमति और कोयला लीकेज युक्तिकरण
  • धुले और कुचले हुए कोयले की आपूर्ति
  • अधिसूचित कीमतों पर अतिरिक्त कोयला
  • अंतरराज्यीय ट्रांसमिशन लाइनों की तेजी से पूरा करने का लक्ष्य 
  • पारदर्शी प्रतिस्पर्धी बोली के माध्यम से बिजली खरीद

Also Read-KCET Registration 2023

उदय उज्जवल डिस्कॉम आश्वासन योजना के जनता को होने वाले लाभ

  • सभी के लिए 24 * 7 बिजली प्रदान करने का लक्ष्य
  • रोजगार के नए अवसर पैदा करने के लिए बिजली क्षेत्र में निवेश की मात्रा को बढ़ाना|
  • बिजली की लागत को कम करने के लिए नई तकनीकों को अपनाना|
  • गांव तथा शहरों में प्रदान करवाई जाने वाली बिजली के लिए नई विद्युतीकरण नीतियों को अपनाना
  • सभी विद्युत वितरण कंपनियों को लाभ में लाने के लिए नई योजनाएं व नीतियां को लाना उदय दक्षता में सुधार कर वार्षिक 1.8 करोड रुपए की बचत करना

क्या है उदय 2.0 योजना को शुरू करने का उद्देश्य

केंद्र सरकार द्वारा जारी बजट 2020-21 के तहत उदय 2.0 योजना की शुरुआत की गई जिसका मुख्य उद्देश्य बिजली आपूर्ति विभाग में हो रहे नुकसान को कम करना है तथा असफल डिस्कॉम कंपनियों को कर्ज मुक्त करना है| उदय 2.0 द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रदान करवाई जाने वाली बिजली का सदुपयोग हो बिजली की चोरी ना हो और खरीदी गई बिजली का सदुपयोग हो| जिससे कि डिस्कॉम भविष्य में अपने पैरों पर खड़ी हो सके और लाभदायक कंपनी के रूप में उभरकर सामने आए|

उदय 2.0 उज्जवल डिस्कॉम आश्वासन योजना के लक्ष्य

  1. स्मार्ट प्रीपेड मीटर स्थापित करना
  2. DISCOMs द्वारा शीघ्र भुगतान करना
  3. बिजली की लागत को कम करने के लिए DICOMS को आर्थिक सहायता प्रदान करना|
  4. DISCOMs को पुनः अपने पैरों पर लाने के लिए नवीनतम तकनीकों तथा धन एवं सुविधाएं प्रदान करवाना| 
  5. कुल लागत में कमी लाना| 
  6. गैस आधारित यंत्रों को पुनर्जीवित करना
  7. कोयले की अल्पकालिक उपलब्धता सुनिश्चित करना
  8. ACS-ARR गैप को 2024-25 तक बंद करना
  9. संपूर्ण भारत में 2024-25 तक AT&C हानियों को 12-15% तक कम करना
  10. उदय दक्षता में सुधार कर वार्षिक 1.8 करोड रुपए की बचत करना
  11. वित्त मंत्री सीतारमण द्वारा 3.5 लाख करोड रुपए का प्रस्ताव डिस्कॉम को पुनर्जीवित करने के लिए और सेवा प्रदाताओं तथा बिजली उपभोक्ताओं को एक विकल्प प्रदान करने के लिए तथा एक सुचारू ढांचा विकसित करने के लिए 5 वर्षों में लागू की जाएगी|

उदय 2.0 उज्जवल डिस्कॉम आश्वासन योजना के तहत प्रमुख चुनौतियां

  • उज्जवल डिस्कॉम उदय 2.0 तरीके से लागू करने के लिए अपनाई गई नीतियां कोविड-19 के प्रकोप के कारण असफल सिद्ध हुई| 
  • क्योंकि कोविड-19  के समय डिस्कॉम द्वारा जो कर्जा लिया गया था वह पहले से ही पीड़ित सरकारों पर बोझ बन गया|
  • कोविड-19 बहुत से उद्योग बंद हो चुके थे जिस कारण बिजली आपूर्ति की मांग में कमी आई और DISCOMs को एक बड़े कर्जे का सामना करना पड़ा|

उदय स्कीम 2023-24 के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया

इच्छुक आवेदकों को UDAY Yojana 2023-24 के अंतर्गत आवेदन करने हेतु निम्न दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा:-

  • सबसे पहले आपको उदय योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल कर आ जायेगा। 
उदय स्कीम 2022-23

  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको “आवेदन करें” के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। अब आपके स्क्रीन पर एक पंजीकरण आवेदन पत्र प्रदर्शित हो कर आ जायेगा। 
  • इसके बाद आपको इस आवेदन पत्र में पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारी के विवरण दर्ज कर देने होंगे। अब आपको माँगी गयी सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड कर देना होगा। 
  • अब आपको “सबमिट” के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा, जिसके बाद आप आवेदन कर सकेंगे।

Leave a Comment