drone didi scheme 2024 registration:नमो ड्रोन दीदी योजना एक अनूठी योजना है जिसके तहत ग्रामीण भारत पर ध्यान केंद्रित करते हुए महिलाओं को सशक्त बनाने का प्लानिंग की गई है। अब आधुनिकता के साथ ही महिलाएं एग्रीकल्चर में अपना योगदान करेंगी। इसके जरिए वह कमाई भी कर सकेंगी जिससे उनकी आत्मनिर्भरता बढ़ेगी। केंद्र की ओर से इसकी फ्री ट्रेनिंग दी जाएगी और हर महीने सैलरी भी मिलेगी।
देश बदल रहा है,अब देश की महिलाओं के हाथों में बेलन-चिमटा नहीं बल्कि ड्रोन कैमरा का रिमोट नजर आएगा. यही नहीं, खेती के नए आयाम को सुरक्षित करने के लिए भी अब महिलाएं काम करेंगी. ड्रोन के इस्तेमाल में महिलाओं को आगे लाने के लिए और ग्रामीण महिलाओं को इसके जरिए रोजगार के बेहतरीन अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पीएम मोदी ने नमो ड्रोन दीदी योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत कई ग्रामीण महिलाएं ड्रोन दीदी बन कर बेहतर कमाई कर रही हैं और अपनी आजीविका चला रही हैं|
Drone Didi Scheme 2024
देश में महिलाओं को सशक्त बनाने और आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र सरकार लगातार प्रयास कर रही है। लगातार वह ऐसी कई योजनाएं लॉन्च कर रही है, जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकती हैं और अपनी पहचान बना सकती है।केंद्र की ऐसी ही एक योजना ‘नमो ड्रोन दीदी’ है। इस योजना के तहत, कृषि के क्षेत्र में महिलाओं का बेहतर योगदान सुनिश्चित करने और ड्रोन के जरिए खेती को आसान बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
यह योजना पिछले साल लॉन्च की गई थी। ड्रोन विनिर्माता गरुड़ एयरोस्पेस (Garuda Aerospace) ने अब तक 500 से अधिक ग्रामीण महिलाओं को ड्रोन टेक्नोलॉजी के बारे में प्रशिक्षित किया है और अब तक 20 राज्यों में महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप (SHGs) को 446 ड्रोन (Drone) वितरित किए जा चुके हैं।
कब हुई नमो ड्रोन दीदी स्कीम की शुरुआत?
नमो ड्रोन दीदी योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 नवंबर, 2023 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की थी। ड्रोन दीदी योजना के तहत सरकार 1,261 करोड़ रुपए खर्च करेगी। ये पैसा अगले कुछ वर्षों में खर्च किया जाएगा और इस पैसे से 15,000 महिला स्वयं सहायता समूह को ड्रोन मुहैया कराया जाएगा। इस योजना को देशभर के कृषि विज्ञान केंद्रों (केवीके) के जरिये लागू किया जाएगा। देश में लगभग 10 करोड़ महिलाएं है जो स्वयं सहायता समूह का हिस्सा है।
नमो ड्रोन स्कीम से क्या होगा फायदा?
ड्रोन दीदी स्कीम के कई फायदे होंगे। इसके जरिये महिलाओं को सशक्त बनाना पहली प्राथमिकता है। यह स्कीम उन्हें आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाएगी। इससे कृषि क्षेत्र में उत्पादकता और दक्षता में बढ़ोतरी होने के आसार हैं। यह स्कीम कृषि में लगने वाली लागत में कमी ला सकती है। इससे रोजगार के मौके भी बढ़ेंगे। नमो ड्रोन दीदी योजना भारत सरकार की महत्वाकांक्षी पहल है।
इस योजना से न केवल स्वयं सहायता महिलाओं को ही लाभ मिलेगा बल्कि कृषि के इस्तेमाल में एडवांस टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जा सकेगा जिससे किसानों की आय में भी वृद्धि होगी। फसल में कोई बीमारी आ जाए तो उस पर छिड़काव करना असंभव होता था। मगर इस काम में ड्रोन बड़े क्षेत्र में भी छिड़काव करने में मदद करेगा।
जानिए कैसे होता है नमो ड्रोन दीदी का चयन
केंद्र सरकार ने नवंबर 2023 में ड्रोन दीदी योजना की शुरूआत की थी. ड्रोन दीदी योजना के तहत देश में स्वयं सहायता समूह की सदस्य महिलाओं में से 15000 से अधिक महिलाओं को ड्रोन दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है. बता दें, ड्रोन दीदी योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को स्वयं सहायता समूह का सक्रिय सदस्य होना जरूरी है. इसी के साथ, महिला का भारतीय नागरिक होना भी जरूरी है. वहीं, इस योजना का लाभ लेने के लिए महिला की उम्र 18 से 37 साल के बीच होनी चाहिए.
क्या है योजना में आवेदन करने की पात्रता?
- इस योजना के लिए केवल महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं।
- आवेदक निम्न आर्थिक वर्ग (Lower Economic Class) से होना चाहिए।
- आवेदक कृषि गतिविधियों में शामिल होना चाहिए।
इन दस्तावेजों की होगी जरूरत
पीएम ड्रोन दीदी योजना का लाभ स्वयं सहायता समूही की महिलाओं को ही दिया जाएगा. योजना के अंतर्गत चयनित महिला को 15 दिनों तक ड्रोन चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा. ड्रोन दीदी के रूप में जो महिला काम करेगी उन्हें 15,000 रुपये की सैलरी दी जाएगी. ड्रोन चलाने का प्रशिक्षण 10 से 15 गांवों का एक कलस्टर बनाकर महिलाओं को दिया जाएगा. योजना के माध्यम डीबीटी के जरिए महिलाओं के खाते में उनकी सैलरी ट्रांसफर की जाएगी. योजना का लाभ लेने के लिए इन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है.
- आधार कार्ड
- स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड
- फोन नंबर
- ईमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज फोटो
- स्वयं सहायता ग्रुप का पहचान पत्र
ड्रोन दीदी योजना की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद आपके स्क्रीन पर होम पेज खुल जाएगा।
- यहां डैशबोर्ड पर नए पंजीकरण या साइन अप या ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद मांगी जा रही आवश्यक जानकारी दर्ज करना होगा।
- मांगे जा रहे आवश्यक दस्तावेज भरने होंगे।
- फॉर्म भरने के बाद एक बार उसे अच्छे से जांच लेना होगा।
- अंत में सब्मिट या जमा करें पर क्लिक करें।