DDA Housing Yojana 2024|dda housing scheme 2024 registration: डीडीए हाउसिंग स्कीम दिल्ली विकास प्राधिकरण की एक कल्याणकारी योजना है जिसका उद्देश्य उन लोगों के लिए आवास का सपना पूरा करना है जो आर्थिक रूप से कमजोर है और निम्न आय वर्ग की श्रेणी में आते हैं योजना के अनुसार वर्ष में लाभार्थी एवं पात्र नागरिकों को 23000 नवनिर्मित फ्लैटों की पेशकश की जाएगी डीडीए द्वारा पात्र नागरिकों को कम कीमतों पर फ्लैट प्रदान किए जाते हैं जिसके लिए आपको केवल आवेदन करना होता है जिसकी जानकारी हमारे इस लेख में विस्तार पूर्वक दी गई है|
DDA Housing Yojana की ओर से जून माह में आवंटित फ्लैट के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है| आपको बता दें इस बार अधिकारियों द्वारा डीडीए फ्लैट को लांच करने से पहले हाउसिंग पॉलिसी में संशोधन करने की भी योजना बनाई जा रही है| जिससे कि पात्र व्यक्तियों को फ्लैट मिलने में आसानी हो और वह आसानी से इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन कर सकें| अधिकारिक सूचना जारी होने के उपरांत ही फ्लैटों की कीमत एवं दरें निर्धारित की जाएंगी|
DDA Housing Scheme 2024
DDA Housing Scheme 2024 के तहत पात्र व्यक्तियों के पास दिल्ली में 67 वर्ग मीटर से अधिक की संपत्ति नहीं होनी चाहिए और आवेदन करने वाला व्यक्ति भारतीय होना चाहिए एवं दिल्ली का स्थाई निवासी होना चाहिए आवेदक की आयु 18 वर्ष पूर्ण होने चाहिए| उन्हीं व्यक्तियों को वर्ष 2024 में डीडीए हाउसिंग योजना का लाभ मिलेगा|डीडीए हाउसिंग योजना की ओर से डीडीए फ्लैट खरीदने वाले लाभार्थियों को अधिकारिक विभाग द्वारा ₹500000 तक की छूट का लाभ प्रदान किया जाता है जिसकी अधिक जानकारी के लिए आप eservices.dda.org.in पर जाएं|
DDA Housing Yojana 2024 उन नागरिकों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है जो अपना घर बनाना चाहते हैं परंतु पैसों की तंगी के कारण एवं बढ़ती महंगाई के कारण दिल्ली जैसे शहर में अपना घर बनाने में असमर्थ हैं|उनके लिए यह योजना कम पैसों में अपने खुद का घर होने का सपना पूरा करती है|जो भी व्यक्ति DDA Housing Yojana 2024 के तहत अपने लिए डीडीए फ्लैट बुक करना चाहता है उसे किस प्रकार अपना फ्लैट बुक करना है फ्लैट बुक करने के लिए क्या पात्रता निर्धारित की गई है किस प्रकार ऑनलाइन आवेदन करना है किस प्रकार भुगतान करना है इसे संबंधित जानकारी हमारे इस लेख में दी गई है|
क्या है DDA Housing Yojana 2024
DDA Housing Yojana 2024 एक ऐसी हाउसिंग योजना है|जो कमजोर वर्ग एवं निम्न आय वर्ग के नागरिकों के लिए अपने खुद के घर का सपना पूरा करते हैं|दिल्ली डेवलपमेंट हाउसिंग स्कीम के तहत फ्लैट बनाने की जिम्मेदारी दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी की होगी| यह योजना निर्धारित पात्रता एवं शर्तों के अनुसार मुख्य रूप से तीन आय वर्ग के लोगों के लिए चलाई जाती है निम्न आय वर्ग, मध्यम आय वर्ग, उच्च वर्ग 2024 में DDA Housing Scheme के अंतर्गत 23000 फ्लैटों का निर्माण किया जा सकता है|जिसके लिए पात्र व्यक्तियों को केवल ऑनलाइन आवेदन करना है एवं वह इस योजना के पात्र हैं या नहीं इसकी जांच कैसे करनी है जिसकी पूर्ण जानकारी इस लेख में प्रदान की गई है|
DDA Housing Scheme 2024: अप्रूवल के बाद, योजना शुरू की जाएगी और DDA आवेदन आमंत्रित करेगा। औपचारिक लॉन्च से ठीक पहले फ्लैटों की कीमत को अंतिम रूप दिया जाएगा। DDA के पास नरेला, द्वारका और जसोला में लगभग 40,000 बिना बिके फ्लैटों की लिस्ट है। ज्यादातर यूनिट आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए हैं और उत्तरी दिल्ली में नरेला में हैं|
डीडीए फ्लैट: दिल्ली में कहां और कौन से फ्लैट उपलब्ध
डीडीए के अनुसार नरेला सब सिटी में नैशनल इंस्टीट्यूट ऑफ होम्योपेथी, एनआईटी और आईजीडीटीयूडब्ल्यू के कैंपस शुरू हो चुके हैं। इसके अलावा जीजीएसआईपी, डीपीएसआरयू और डीईटीयू के नए कैंपस के लिए जमीन अलॉट की जा चुकी हैं। यहां शामिल सभी फ्लैट्स मल्टीस्टोरी हैं। इनमें लिफ्ट, पार्किंग, कम्युनिटी सेंटर, गेटेड हाउसिंग कांप्लेक्स में पार्क और सिक्युरिटी के अरेजमेंट भी मौजूद हैं।
इस स्कीम के तहत अभी नरेला में वन बीएचके और टू बीएचके, सिरसपुर में वन बीएचके, लोकनायकपुरम में वन बीएचके, रोहिणी में वन बीएचके और जसोला में थ्री बीएचके फ्लैट्स उपलब्ध हैं। जिन लोगों के पास पहले से दिल्ली में फ्लैट्स हैं वह भी अप्लाई कर सकते हैं। यहां दो फ्लैट्स को लेकर आपस में जोड़ा भी जा सकता है। इसके लिए स्ट्रक्चरल अप्रूवल लेना होगा।
DDA Housing Scheme 2024 last Date to Apply
नई जानकारी के अनुसार, DDA हाउसिंग स्कीम 2024 के तहत फ्लैटों की ऑनलाइन नीलामी का दूसरा राउंड 18 जनवरी, 2024 को शुरू हुआ। डीडीए हाउसिंग योजना (DDA Housing) के तहत डीडीए फ्लैट्स की बहुप्रतीक्षित ऑनलाइन नीलामी के तहत, द्वारका सेक्टर 19-B और द्वारका सेक्टर 14 जैसे क्षेत्रों में हाउसिंग यूनिट्स उपलब्ध हैं।
DDA आवास योजना के तहत DDA फ्लैटों की ऑनलाइन नीलामी के इस दौर में कुल 707 फ्लैट्स की पेशकश की गई है। नीलामी के तहत द्वारका सेक्टर 19 B में 7 पेंटहाउस, 32 सुपर HIG फ्लैट और 476 HIG फ्लैट उपलब्ध हैं। इसके अलावा, द्वारका सेक्टर 14 में 192 MIG फ्लैट उपलब्ध हैं।
कीमत है 85 लाख रुपए
नरेला में एमआईजी फ्लैट्स की कीमत 85 लाख रुपए है. जसोला में 8 एचआईजी फ्लैट हैं, जिनकी कीमत 2.08-2.18 करोड़ रुपए है. इसके अलावा रोहिणी में 838 एलआईजी फ्लैट (14.1-14.24 लाख रुपए), सिरसपुर में 107 एलआईजी फ्लैट (17.4-17.7 लाख रुपए) और लोकनायकपुरम में 89 एलआईजी फ्लैट (27-28.5 लाख रुपए) हैं. डीडीए के पास सरकारी कर्मचारियों के लिए नरेला में एमआईजी (2 बीएचके) फ्लैटों के लिए एक विशेष योजना भी है, जिसके तहत वह 25 प्रतिशत की छूट दे रहा है. कुल मिलाकर ऐसे 445 फ्लैट हैं, जिनका प्लिंथ एरिया 112.7-114.7 वर्ग मीटर के बीच है, जिनकी कीमत छूट के बाद 75 लाख रुपए होगी.
जगह | वर्ग | संख्या | संभावित आरक्षित मूल्य | बयाना राशि |
द्वारका 19B | सुपर HIG | 170 | 2.5 करोड़ रुपये | 20 लाख रुपये |
द्वारका 19B | HIG | 946 | 2.1 करोड़ रुपये | 15 लाख रुपये |
द्वारका 19B | पेंटहाऊस | 14 | 5 करोड़ रुपये | 25 लाख रुपये |
द्वारका सेक्टर 14 | MIG | 316 | 1.2-1.4 करोड़ रुपये | 10 लाख रुपये |
लोक नायक पुरम | MIG | 647 | 1-1.2 करोड़ रुपये | 10 लाख रुपये |
जो व्यक्ति DDA नीलामी 2024 चरण 2 के लिए पंजीकरण करना चाहते हैं उन्हें 2500 रुपये का शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा। पेंटहाउस की रिजर्व कीमत 5 करोड़ रुपये है। सुपर एचआईजी फ्लैटों के लिए आरक्षित मूल्य 2.50 करोड़ रुपये है। एचआईजी फ्लैटों के लिए आरक्षित मूल्य 2 से 2.19 करोड़ रुपये और एमआईजी के लिए 1.25-1.42 करोड़ रुपये है। पेंटहाउस और सुपर एचआईजी के साथ-साथ लोगों को गाड़ियों के लिए दो पार्किंग स्पेस भी मिलेंगे। एचआईजी और एमआईजी के साथ, एक वाहन के लिए पार्किंग स्पेस आवंटित किया जाएगा।
दिल्ली डेवलपमेंट ऑथोरिटी (DDA) आज यानी 14 मार्च से नई हाउसिंग स्कीम शुरू कर रही है. फेज III आवास योजना 2024 के तहत यह पूरी तरह से ऑनलाइन होगा और पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर आवंटित किया जाएगा. जैसा कि आज डीडीए द्वारा एक अखबार के विज्ञापन में कहा गया है. डीडीए के मुताबिक, सभी फ्लैट रेडी-टू-मूव-इन हैं और फ्रीहोल्ड प्रॉपर्टी हैं. यह योजना पूरी तरह से ऑनलाइन है. इस स्कीम के तहत नरेला, जसोला, रोहिणी, सिरसपुर और लोकनायकपुरम में फ्लैट्स ऑफर किए जा रहे हैं|
यहां पर बने हैं फ्लैट
नरेला के सेक्टर जी-7, पॉकेट 11 में 7931 ईडब्ल्यूएस और एलआईजी फ्लैट हैं. 50 वर्ग मीटर के प्लिंथ एरिया वाले एलआईजी फ्लैट की कीमत 25.2 लाख रुपए है. नरेला में ईडब्ल्यूएस फ्लैटों की कीमत 14 लाख रुपए तय की गई है, और ये 35 वर्ग मीटर के प्लिंथ एरिया के साथ आते हैं. ये सभी नए फ्लैट हैं. डीडीए रामगढ़ कॉलोनी में एलआईजी फ्लैट्स और नरेला, सेक्टर ए1-4 और पॉकेट 1ए, 1बी, 1सी में एमआईजी (2बीएचके) फ्लैट्स के लिए 15 प्रतिशत की विशेष छूट दे रहा है. जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन के पास, रामगढ़ कॉलोनी में 211 फ्लैट ऑफर पर हैं.
Read More-Mumbai Goa Vande Bharat Booking
DDA Housing Yojana 2024 के तहत फ्लैटों का आवंटन
- आवंटन पत्र सिर्फ ऑनलाइन अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदकों को प्राप्त होगा यह आवंटन पत्र दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा मांग द्वारा आवंटित किया जाएगा|
- आवंटनटीत को ब्याज की वसूली की देनदारी से बचने के लिए 90 दिनों के अंदर मांग की गई राशि अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जमा करनी होती है|
- आवेदक द्वारा मांग की गई राशि का भुगतान करने के उपरांत एवं महत्वपूर्ण दस्तावेज जमा करने के बाद कब्जा पत्र ऑनलाइन जारी किया जाएगा|
- वर्ष 2023 में डीडीए आवास योजना के तहत 1600 से अधिक परिवारों को आवंटन का लाभ मिलेगा|
- विदेश मंत्रालय को दिल्ली विकास प्राधिकरण डीडीए ने 18 कॉमनवेल्थ गेम्स फ्लैटों के आवंटन को भी मंजूरी प्रदान की है आपको बता दें डिसबर्सल की कीमत ₹328400 प्रति वर्ग मीटर निर्धारित की गई है|
Read More-एक देश एक राशन कार्ड योजना
DDA Awas Yojana 2024 निर्धारित फ्लैट आवेदन शुल्क
- DDA Housing Yojana के तहत आवेदन करने वाले व्यक्ति को फ्लैट बुक करते समय आवेदन शुल्क का भुगतान करना होता है|
- ईडब्ल्यूएस वर्ग के नागरिकों को DDA Housing Yojana के तहत ₹10000 का आवेदन शुल्क जमा करना होता है|
- निम्न आय वर्ग के नागरिकों को फ्लैट बुक करते समय ₹15000 का आवेदन शुल्क जमा करना होता है|
- आपके द्वारा फ्लैट बुक करते समय दी गई राशि फ्लैट की लागत के विरुद्ध समय आयोजित की जाएगी लेकिन आवेदन रद्द करने के मामले में वापस नहीं की जाएगी|
- DDA Housing Yojana के तहत आवेदन करने वाले नागरिकों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर फ्लैट बुक करने का अवसर मिल रहा है|
- आवेदक को निर्धारित राशि का भुगतान करने के लिए 30 मिनट का समय दिया जाता है 30 मिनट के उपरांत फ्लैट अन्य आवेदक को चयन के लिए दे दिया जाएगा यदि आवेदक द्वारा 30 मिनट तक निर्धारित राशि का भुगतान नहीं किया गया तो|
Also Read-Mahila Samman Bachat Patra Yojana
DDA Housing Yojana के अंतर्गत फ्लैट लेने के लिए निर्धारित पात्रता
- आवेदन करने वाला व्यक्ति दिल्ली का स्थाई निवासी होना चाहिए
- जिन व्यक्तियों के पास पहले से ही अपना घर है वह व्यक्ति DDA Housing Yojana के अंतर्गत आवेदन नहीं कर सकते हैं|
- जिन व्यक्तियों के पास अपना फ्लैट नहीं है केवल वही आवेदन कर सकते हैं|
- एक परिवार के केवल एक ही सदस्यों को लकी ड्रॉ की सहायता से फ्लैट मिलेगा जिसकी संख्या 1 है|
- यदि परिवार के किन्हीं दो सदस्यों का नाम लकी ड्रॉ में आ जाता है तो ऐसी स्थिति में उस परिवार को केवल एक ही फ्लैट मिलेगा|
- आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु 18 वर्ष पूर्ण होने चाहिए|
- जिन व्यक्तियों ने पहले इस योजना का लाभ लिया है उन्हें दोबारा इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा|
- ईडब्ल्यूएस वर्ग के किसी भी आवेदक की व्यक्तिगत वार्षिक आय ₹300000 से अधिक एवं परिवारिक वार्षिक आय ₹1000000 से काम की है तो वह व्यक्ति DDA Housing Yojana 2023 का लाभ उठा सकता है|
Read More-PM Shram Yogi Mandhan Yojana Registration
DDA Housing Yojana आवेदन हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- स्थाई निवास प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए आय प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट डिटेल
- विधिवत भरा शपथ पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
DDA Housing Yojana में आवेदन करने हेतु पंजीकृत बैंक
दिए गए बैंकों की सूची के अनुसार आप DDA Housing Yojana के अंतर्गत आप अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं| पंजीकृत बैंकों की सूची इस प्रकार है|
- भारतीय स्टेट बैंक
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
- ICICI बैंक
- यस बैंक
- एक्सिस बैंक
- HDFC बैंक
- कोटक महिंद्रा बैंक
- IDBI बैंक
- सिंडिकेट बैंक
- सिंधु बैंक
- कॉरपोरेशन बैंक
- IDFC फर्स्ट बैंक
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
DDA Housing Yojana ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
जो व्यक्ति DDA Housing Yojana के तहत अपना घर लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं उन्हें किस प्रकार ऑनलाइन आवेदन करना है इसकी पूर्ण प्रक्रिया हमने आपको बताई है बताई गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपना फ्लैट लेने के लिए इस प्रकार अपना आवेदन करें|
- सर्वप्रथम आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा|
- अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक को ओपन करें|
- लिंक ओपन करने के उपरांत आपके सामने अधिकारिक वेबसाइट का मुख्य पेज आएगा|
- जो कि कुछ इस प्रकार का दिखाई देगा|
- अब आपको यहां दिए गए विकल्पों ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करना है|
- ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करने के उपरांत आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा|
- यहां आपको दिए गए विकल्प रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है|
- अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन यानि पंजीकरण करना है जिसमें आपको अपना नाम जन्मतिथि, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर इत्यादि जानकारी भरकर अंत में अपना यूजर नेम और आईडी पासवर्ड भरकर दिए गए विकल्प द्वारा सबमिट कर देना है|
- प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत आपको आपका यूजर नेम और पासवर्ड दिए गए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा|
- अब आपको आपके द्वारा क्रिएट किए गए यूजर नेम लॉगिन पासवर्ड द्वारा दोबारा अधिकारिक वेबसाइट पर आकर लॉगइन करना है|
- लॉगइन करने के लिए आपको अपना यूजर नेम पासवर्ड दर्ज करना है और नीचे दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करना है|
- लॉगइन प्रक्रिया पूर्ण करने के उपरांत आपके सामने आवेदन फॉर्म आ जाएगा|
- आवेदन फॉर्म में आपको पूछी गई आपकी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करनी है|
- मांगी गई उपयुक्त जानकारी दर्ज करने के उपरांत आपको मांगे गए दस्तावेज और हस्ताक्षर ऑनलाइन अपलोड करने हैं|
- अब आपको दिया गया आवेदन फॉर्म में घोषणा पत्र शुद्ध निशान करना है और आवेदन फॉर्म को सबमिट करना है|
- घोषणा पत्र में दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर शुद्ध करें|
- आवेदन पत्र सबमिट करने के उपरांत आपको दर्शाई गई राशि जमा करनी है दर्शाई गई राशि को जमा करने के लिए आप नेट बैंकिंग, एनईएफटी, आर टी जी एस केजैसे साधनों का उपयोग कर सकते हैं|
- जैसे ही आपके द्वारा भुगतान राशि की प्रक्रिया को पूर्ण किया जाता है उसी समय स्क्रीन पर देख सकते हैं|
- अब आपको आपके द्वारा भुगतान की गई राशि का प्रिंट आउट निकाल कर रख लेना है जो कि भविष्य में आप के काम आएगा|
- इस तरह आप DDA Housing Yojana ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को आसानी से पूर्ण कर सकते हैं|