join

E-Challan Payment: How to Pay Traffic Challan Online, State Wise Links

E-Challan Payment: भारत सरकार द्वारा संपूर्ण भारत में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता एवं पारदर्शिता लाने के लिए E-Challan Payment नामक अधिकारिक पोर्टल को शुरू किया गया है|जो आपको ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर ऑनलाइन ट्रैफिक चालान भुगतने का विकल्प प्रदान करता है|जहां व्यक्ति पहले ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर आरटीओ कार्यालय जाकर अपने चालान का भुगतान करते थे वहीं अब भारत सरकार द्वारा इस प्रक्रिया को पूर्णता बदल दिया गया है अब यदि कोई व्यक्ति जाने अनजाने में ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करता है तो वह अपने समय की बचत कर ऑनलाइन E-Challan Payment के माध्यम से ट्रैफिक चालान का भुगतान कर सकता है|

ट्रैफिक नियमों में जागरूकता लाने के लिए भारत सरकार द्वारा सभी ट्रैफिक नियमों पर लगाए गए जुर्माने में वृद्धि कर दी गई है यदि अब कोई भी व्यक्ति ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता है तो उसे मोटी रकम चुकानी होगी ऐसा इसलिए किया गया है ताकि कोई भी व्यक्ति ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन ना करें|किसी व्यक्ति द्वारा किसी भी ट्रैफिक नियम का उल्लंघन किया जाता है तो उसका पुलिस विभाग द्वारा जुर्माने के रूप में चालान काटा जाएगा यही नहीं चालान काटने के साथ-साथ व्यक्तियों को ऑनलाइन चालान भुगतान के विकल्प भी प्रदान कर दिए गए हैं|हमने आपको इस लेख में पूर्णता बताया है कि किस ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने पर कितना जुर्माना लगेगा और किस प्रकार आपको ऑनलाइन ई ट्रेफिक चालान की सहायता द्वारा ऑनलाइन ट्रैफिक चालान का भुगतान करना है| 

ट्रैफिक नियम  2024 जुर्माना विवरण

ट्रैफिक नियमनियम तोड़ने पर पहली बार लगाए जाने वाला जुर्मानानियम तोड़ने पर दूसरी बार लगाए जाने वाला जुर्माना
ओवरस्पीड तेजी से वाहन चलाने पर लगाए जाने वाला जुर्मानाहजार रुपए2000 रुपए
बिना लाइसेंस के वाहन चलाने पर लगाए जाने वाला जुर्माना5000 रुपए5000 रुपए
सामान्य अपराध500 रुपए500 रुपए
दुर्घटना संबंधित दंड 6 महीने की जेल और 5000 रुपए जुर्माना1 साल की जेल और 10,000 रुपए जुर्माना
बिना लाइसेंस के अवैध वाहन चलाना5000 रुपए5000 रुपए
सीट बेल्ट लगाए हुए ना वाहन चलाने पर लगाए जाने वाला जुर्मानाहजार रुपएहजार रुपए
बिना हेलमेट लगाए वाहन चलाने पर लगाए जाने वाला जुर्मानाहजार रुपएहजार रुपए 
रैश ड्राइविंगपकड़े जाने पर 6 महीने से 1 साल तक जेल या हजार रुपए से 5000 रुपए तक जुर्माना6 महीने से 1 साल तक पुलिस कस्टडी या हजार रुपए से 5000 रुपए तक जुर्माना
एंबुलेंस एवं इमरजेंसी वाहन को रास्ता ना देने पर लगाए जाने वाला जुर्माना6 महीने की जेल और 10000 रुपए जुर्माना 6 महीने की जेल और 10000 रुपए जुर्माना 
बिना बीमा के वाहन चलाने पर लगाए जाने वाला जुर्माना2000 रुपए जुर्माना3 महीने जेल और 2000 जुर्माना
नशे की हालत में वाहन चलाने पर लगाए जाने वाला जुर्माना6 महीने तक कारावास और 10000 रुपए का जुर्माना2 साल की जेल और 15000 रुपए जुर्माना
ओवरलोडिंग2000 रुपए जुर्माना2000 रुपए जुर्माना
बिना परमिट के गाड़ी चलाने पर लगाए जाने वाला जुर्माना5000 रुपए10000 रुपए
हानिकारक ड्राइविंग करने पर लगाए जाने वाला जुर्माना1000 रुपए5000 रुपए
नाबालिक द्वारा गाड़ी चलाने पर लगाए जाने वाला जुर्माना25000 रुपए जुर्माना वाहन का रजिस्ट्रेशन रद्द 3 साल की सजा मालिक तथा नाबालिक के अभिभावक दोनों दोषी माने जाएंगे 25 साल तक नाबालिक व्यक्ति को लाइसेंस बनाने की अनुमति नहीं दी जाएगी 
दोपहिया वाहन पर ओवर लोडिंग करने पर लगाए जाने वाला जुर्माना100 रुपए2000 रुपए और 3 महीने के लिए लाइसेंस रद्द

ई चालान क्या है

भारत सरकार द्वारा शुरू की गई e-challan सुविधा एक ऐसी सुविधा है जो आपको ऑनलाइन चालान भुगतान करने का विकल्प प्रदान करता है e-challan पोर्टल आपके समय की बचत करता है और आपको चालान भुगतान करने के लिए आरटीओ कार्यालय जाने से भी बचाता है यदि आप से किसी भी ट्रैफिक नियम का उल्लंघन हुआ है तो आप बिना आरटीओ कार्यालय जाए ऑनलाइन ई चालान पोर्टल के माध्यम से चालान का भुगतान कर सकते हैं जिसका विवरण इस लेख में दिया गया है भारत सरकार द्वारा शुरू की गई ई चालान पोर्टल की अधिकारिक एंड्राइड मोबाइल ऐप और आईओएस मोबाइल को भी आप डाउनलोड कर सकते हैं|

Read More-Mumbai Goa Vande Bharat Booking

E-challan payment 2024 Highlights

लेख का नामE challan payment
पोर्टल का नामechallan.parivahan.gov.in
विभाग यातायात विभाग
किसके द्वारा शुरू किया गयाभारत सरकार द्वारा
वर्ष2024
उद्देश्यट्रैफिक चालान भुगतान ऑनलाइन
लाभट्रैफिक नियमों को कड़ा एवं सुलभ करना
लाभार्थीदेश के नागरिक
ट्रैफिक चालान भुगतान प्रक्रियाऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइटechallan.parivahan.gov.in

E-challan payment के लाभ

  • ट्रैफिक नियमों में पारदर्शिता
  • ट्रैफिक नियमों में कठोरता
  • चालान भरने वाले व्यक्ति के समय की बचत
  • किसी भी परिवहन विभाग एवं आरटीओ विभाग में चक्कर काटने की कोई आवश्यकता नहीं|
  • चालान भरने के लिए अनावश्यक खर्च करने की आवश्यकता नहीं|
  • फर्जीवाड़े पर रोक
  • किसी की जेब में एक भी रुपए डालने की जरूरत नहीं|
  • चालान का पूर्ण विवरण कौन सा चालान हुआ किस कारण हुआ किस नियम का उल्लंघन करने पर चालान हुआ किस समय हुआ किस तारीख को हुआ|
  • चालान का स्टेटस ऑनलाइन चेक करने की सुविधा|
  • चालान का भुगतान ऑनलाइन करने की सुविधा|
  • चालान भरने से लेकर देखने तक की पूर्ण सुविधा E-challan payment पोर्टल पर उपलब्ध

Read More-FAEA Scholarship 2023 Apply Online

How to check E-Challan Online

  • ऑनलाइन ट्रैफिक चालान देखने या चेक करने के लिए आपको सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा|
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए दिए के अधिकारी वेबसाइट के नाम पर क्लिक करें|
  • echallan.parivahan.gov.in 
  • अधिकारिक वेबसाइट का लिंक ओपन करने के उपरांत आपके सामने कुछ इस प्रकार का चित्र आएगा|
Pay Traffic Challan Online
  • यहां आपको दिए गए प्रथम विकल्प Check Online Service पर क्लिक करना है|
  • Check Online Service पर क्लिक करने के उपरांत आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा|
  • जो कि कुछ इस प्रकार का दिखाई देगा|
Pay Traffic Challan Online
  • आपको यहां अंत में दिए गए विकल्प Check Challan Status पर क्लिक करना है|
  • Check Challan Status पर क्लिक करने के उपरांत आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा|
  • जो कि कुछ ऐसा दिखाई देगा
Traffic Challan Online Payment 2023
  • अपना चालान चेक करने के लिए आपको यह तीन विकल्प देखने को मिलेंगे|
  • 1 चालान नंबर
  • 2 वाहन नंबर
  • 3 ड्राइविंग लाइसेंस नंबर
  • दिए गए इन तीन विकल्पों में से किसी एक विकल्प का चयन करके आप अपने चालान की स्थिति देख सकते हैं|
  • किसी एक विकल्प का चयन करें और उसका नंबर डालें|
  • अब दिया गया कैप्चा कोड दिए गए स्थान पर दर्ज करें|
  • यदि आपका चालान कटा होगा तो आपको स्क्रीन में दर्शा दिया जाएगा|

How to Pay Traffic Challan Online

  • ऑनलाइन ट्रेफिक चालान का भुगतान कैसे करें आइए जानते हैं|
  • ऑनलाइन ट्रेफिक चालान का भुगतान करने के लिए आपको सर्वप्रथम अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा|
  • अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए दिए गए आधिकारिक वेबसाइट के लिंक को ओपन करें|
  • अधिकारिक वेबसाइट लिंक
  • दिया गया आधिकारिक वेबसाइट का लिंक ओपन करने के उपरांत आपके सामने आधिकारिक वेबसाइट का मुख्य पेज आएगा|
  • अब आपको यहां Pay Online का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • Pay Online विकल्प पर क्लिक करने के उपरांत आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा|
  • प्राप्त ओटीपी को दिए गए स्थान पर दर्ज करें और वेरीफाई करें|
  • अब आप राज्य ई चालान भुगतान वेबसाइट पर रीडायरेक्ट कर दिए जाएंगे|
  • अब अपने चालान का भुगतान करने के लिए आपको दिए गए ऑनलाइन भुगतान विकल्पों का चयन करना है जैसे क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग इत्यादि|
  • अब आपको स्क्रीन पर दर्शाए गए चालान के भुगतान का ऑनलाइन भुगतान करना है|
  • जिसके उपरांत आप आसानी से ऑनलाइन ई चालान प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते हैं|

ई-चालान भुगतान राज्य परिवहन आधिकारिक वेबसाइटें

ई-चालान भुगतान राज्य परिवहन आधिकारिक वेबसाइटों की सूची नीचे दी गई तालिका में दी गई है:

राज्यई-चालान आधिकारिक वेबसाइट
असमassamegras.gov.in
अरुणाचल प्रदेशechallan.parivahan.gov.in
आंध्र प्रदेशapechallan.org
बिहारsfc.bihar.gov.in
छत्तीसगढ़echallan.parivahan.gov.in
गुजरातechallanpayment.gujarat.gov.in
गोवाgoaonline.gov.in
हिमाचल  प्रदेशhimkosh.hp.nic.in/echallan
हरियाणाegrashry.nic.in
झारखंडechallan.jhpolice.gov.in
केरलाmvd.kerala.gov.in/en/ePayment
कर्नाटकाechallan.parivahan.gov.in
मणिपुरechallan.parivahan.gov.in
मध्य प्रदेशwww.transport.mp.gov.in
महाराष्ट्रechallan.parivahan.gov.in
मिजोरमechallan.parivahan.gov.in
मेघालयechallan.parivahan.gov.in
नागालैंडnagalandtax.nic.in
उड़ीसाechallan.parivahan.gov.in
पंजाबechallan.parivahan.gov.in
राजस्थानechallanjaipur.rajasthan.gov.in
सिक्किमechallan.parivahan.gov.in
त्रिपुराechallan.parivahan.gov.in
तमिल नाडुechallan.parivahan.gov.in
तेलंगानाechallan.parivahan.gov.in
उत्तराखंडechallan.parivahan.gov.in
उत्तर प्रदेशechallan.parivahan.gov.in
वेस्ट बंगालechallan.parivahan.gov.in

Leave a Comment