मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना सब्सिडी MP;मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना फॉर्म pdf;अगर आप बेरोजगार हैं और खुद का बिजनेस सेटअप करना चाहते हैं तो मध्य प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री उधम क्रांति योजना के तहत प्रदेश के युवाओं को 50 लाख तक का लोन खुद का बिजनेस सेटअप करने के लिए मिल रहा है|
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की युवाओं को रोजगारयुक्त बनाकर मध्यप्रदेश को आत्म-निर्भर बनाने की मंशा अनुरूप सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग द्वारा प्रदेश के युवाओं के लिये स्वयं का उद्योग, सेवा या व्यवसाय स्थापित करने के लिए “मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना” शुरू की गई है। योजना के तहत 7 सालों के लिए 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान भी दिया जाएगा।
सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम विभाग के सचिव श्री पी. नरहरि ने सोमवार को कलेक्टर-कमिश्नर कांफ्रेंस में योजना का प्रस्तुतिकरण दिया। उन्होंने बताया कि इस नई योजना में विनिर्माण इकाई और उद्यम स्थापित करने वाले युवाओं को एक से 50 लाख जबकि सेवा क्षेत्र के लिए 1 लाख से 25 लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा। मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना का लाभ केवल नवीन उद्यमों की स्थापना के लिए होगा|
एमपी मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना 2023
भारत में बेरोजगारी की दर दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इसी समस्या के चलते मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने एमपी मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना 2023 का शुभारंभ किया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने नागरोदय मिशन के उद्घाटन समारोह के अवसर पर MP Mukhyamantri Udyam Kranti Yojana की घोषणा की है। मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत राज्य सरकार राज्य के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेगी।
इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा राज्य के युवाओं और युवतियों को अपना रोजगार स्थापित करने के लिए बैंकों द्वारा ग्रंटी कृत लोन उपलब्ध कराया जाएगा। इतना ही नहीं सरकार युवाओं को ऋण पर ब्याज दर में सब्सिडी भी प्रदान करेगी। आज हम यहां आपको अपने इस लेख में मध्य प्रदेश MP Mukhyamantri Udyam Kranti Yojana 2023 के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करेंगे
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में बेरोजगारी कम करना और रोजगार को बढ़ाना है.जिसके तहत राज्य के युवाओं को स्वरोजगार प्रदान करना है.उद्यम क्रांति योजना से बेरोजगार युवाओं को बिना गारंटी के लोन मिलता है|जिससे वे अपना खुद का बिजनेस सेट अप कर सकेंगे. बता दें कि लोन पर राज्य सरकार की ओर से ब्याज पर सब्सिडी दी जाती है|इस योजना के माध्यम से राज्य के युवा अपना खुद का बिज़नेस सेट अप कर आत्मनिर्भर बन सकेंगे| मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत सरकार द्वारा 3% की ब्याज सब्सिडी प्रदान की जाती है|
मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स और इंटरप्राइजेज सेट अप करने वाले युवाओं को ₹1 लाख से लेकर ₹5 लाख एवं सर्विस सेक्टर के लिए ₹1 लाख से ₹25 लाख तक का लोन मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत प्रोवाइड किया जाएगा. इस योजना का लाभ केवल न्यू इंटरप्राइजेज सेट अप करने वाले लोगों को ही मिलेगा|
इस स्कीम के प्रोविशंस सभी वर्गों के एप्लिकेंट के लिए सेम होंगे. केवल वही लोग इस योजना का फायदा पा सकते हैं जो किसी बैंक के किसी फाइनेंसियल इंस्टीटूशन में डिफाल्टर ना हो|इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार की किसी दूसरी सेल्फ एम्प्लॉयमेंट स्कीम का बेनिफिट लेने वाले लोगों को इस योजना का फायदा नहीं मिलेगा|जब तक बेनेफिशरीस का अकाउंट एनपीए में रहेगा तब तक उसे कोई इंटरेस्ट सब्सिडी प्रदान नहीं की जायगी|
इसके अलावा इंटरेस्ट सब्सिडी की प्रतिपूर्ति एनुअल बेसिस पर की जाएगी|गारंटी फीस प्रेवेलिंग रेट से अधिकतम 7 वर्षों तक मोरटोरियम पीरियड सहित दी जाएगी|इस योजना का कार्यान्वयन माइक्रो, स्माल और मीडियम इंटरप्राइजेज डिपार्टमेंट द्वारा किया जाएगा|
Also Read-MP E Uparjan 2023
Eligibility of MP Chief Minister Udyam Kranti Yojana
- आवेदक मध्य प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए|
- इस योजना का लाभ लेने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष है|
- आवेदक की मिनिमम एजुकेशनल क्वालिफिकेशन 8वीं कक्षा तक पास होनी चाहिए|
- यदि आवेदक एक टैक्स पेयर है तो एप्लिकेंट द्वारा एप्लीकेशन के साथ पिछले 3 वर्षों की इनकम टैक्स डिटेल्स देना ज़रूरी है|
- इस स्कीम का बेनिफिट केवल न्यू वेंचर्स सेट अप करने वाले एंट्रेप्रेन्योर्स को ही प्रदान किया जाएगा|
- इस योजना का बेनिफिट लेने के लिए एप्लिकेंट की फ़ैमिली की एनुअल इनकम ₹1200000 या उससे कम होनी चाहिए|
- इस योजना का लाभ केवल वही सिटीजन प्राप्त कर सकते हैं जो किसी बैंक या किसी फाइनेंसियल इंस्टीटूशन में डिफॉल्टर नहीं है|
- केंद्र या राज्य सरकार की किसी अन्य स्वरोजगार योजना का लाभ एप्लिकेंट द्वारा नहीं लिया जा रहा है|
Also Read – Chatravriti Scholarship Yojana 2023
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के लिए डाक्यूमेंट्स
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक की कॉपी
- आवास प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- पहचान-पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटोज
Also Read – MP Ladli Behna Yojana 2023
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
- मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं|
- आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुल जाएगा|
- होम पेज पर अप्लाई ऑप्शन पर क्लिक करें|
- आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, जिसमें क्रिएट ए प्रोफाइल के ऑप्शन पर क्लिक करें|
- फिर यूजर नेम, जन्म तिथि, लिंग और आदि जैसी जानकारी भरें|
- जब ये पूरा हो जाए तो क्रिएट ए प्रोफाइल के ऑप्शन पर क्लिक करें|
- अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें और लॉगिन बटन पर क्लिक करें|
- इसके बाद एक लॉगिन फॉर्म दिखाई देगा|
- फॉर्म में अपना यूजरनेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालें|
- इसके बाद साइन इन के ऑप्शन पर क्लिक करें|
- इस तरह आप लॉगइन हो जाएंगे|
मुख्यमंत्री उद्यमी क्रांति योजना क्या है?
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना को मध्य प्रदेश के युवाओं को सेवा संबंधी व्यापार शुरू करने या फिर नए इंडस्ट्री लगाने में सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से आरंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से 1 लाख से लेकर 50 लाख तक का ऋण प्रदान किया जाएगा। जिसमें 3% की ब्याज सब्सिडी राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी।
मुख्यमंत्री उद्धव क्रांति योजना का लाभ कैसे लें?
आयु 18 से 45 वर्ष के बीच। न्यूनतम 8वीं कक्षा उत्तीर्ण। परिवार की वार्षिक आय 12 लाख रुपये से अधिक न हो • किसी बैंक अथवा वित्तीय संस्था जैसे-MFI, NBFC, SFB, PACS आदि का स्वयं डिफाल्टर ना हो। वर्तमान में राज्य अथवा केंद्र सरकार की किसी अन्य स्वरोजगार योजना का हितग्राही न हो।
मध्यप्रदेश में युवा उद्यमियों की कौन कौन सी योजना है?
Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana 2023 के अंतर्गत 7 वर्ष के लिए ऋण प्रदान किया जाएगा। ऋण की राशि ₹1000000 से लेकर ₹20000000 तक होगी। इस योजना के अंतर्गत महिला उद्यमी के लिए 5% तथा पुरुष उद्यमियों के लिए 6% ब्याज दर निर्धारित की गई है। इस योजना की नोडल एजेंसी सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग है।