अब राज्य सरकार द्वारा उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल यानी परिवार प्रतिलिपि को ऑनलाइन कर दिया गया है| अब किसी भी व्यक्ति को अपनी परिवार रजिस्टर नकल निकालने के लिए किसी भी सरकारी कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे वह ऑनलाइन अपनी परिवार रजिस्टर नकल की प्रतिलिपि निकाल सकता है|
उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल ऑनलाइन देखने के लिए आपको दी गयी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करके पूछी गई उपयुक्त जानकारी भरनी होती है जिसके उपरांत आप अपनी परिवार रजिस्टर नकल ऑनलाइन ही अपने लैपटॉप या मोबाइल पर देख एवं डाउनलोड कर सकते हैं|
आइए जानते हैं ऑनलाइन परिवार रजिस्टर नकल को देखने के लिए एवं डाउनलोड करने के लिए आपको किन किन बातों का ध्यान रखना है| किस वेबसाइट पर जाना है किस प्रकार लॉगइन करना है और किस प्रकार अपने परिवार रजिस्टर नकल की प्रतिलिपि को डाउनलोड करना है|
क्या है उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल प्रतिलिपि
परिवार रजिस्टर नकल हमारा एक ऐसा महत्वपूर्ण दस्तावेज है| जो हमें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाता है| तथा हमारे परिवार के सदस्य का विवरण प्रदान करता है| परिवार रजिस्टर नकल को हम परिवार प्रमाण पत्र के नाम से भी जानते हैं परिवार रजिस्टर नकल हमारे संपूर्ण परिवार के सदस्यों का एक पूर्ण विवरण होता है|
Read More Char Dham Yatra Registration-Registration
उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल का उद्देश्य
परिवार रजिस्टर नकल का मुख्य उद्देश्य परिवार के सभी सदस्यों का विवरण प्रदान करना है। Uttarakhand Parivar Register Nakal कई सारी सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए एक दस्तावेज के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है। अब उत्तराखंड के नागरिकों को Parivar Register Nakal निकलवाने के लिए किसी सरकारी कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। उन्हें केवल ई डिस्टिक पोर्टल पर जाना होगा और इस पोर्टल के माध्यम से वह परिवार रजिस्टर नकल देख पाएंगे। इससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी। तथा प्रणाली में भी पारदर्शिता आएगी।
Read More-Kedarnath Helicopter Booking
परिवार रजिस्टर नकल एक जरूरी दस्तावेज
परिवार रजिस्टर प्रतिलिपि हमारा एक ऐसा प्रमुख दस्तावेज है जो परिवार के मुखिया का नाम पिता का नाम परिवार के सदस्यों की संख्या सदस्यों की आयु जाति उपजाति पता मकान नंबर ग्राम पंचायत तहसील जिला आदि का विवरण प्रदान करता है इसी प्रकार से यह एक हमारा महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो कि हमें सभी सरकारी व गैर सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए काम में आता है|
Also Read- Chatravriti Scholarship Yojana Apply Online
उत्तराखंड परिवार प्रतिलिपि ऑनलाइन निकालने के लाभ
- उत्तराखंड परिवार प्रतिलिपि ऑनलाइन निकालना बहुत ही सरल है|
- परिवार रजिस्टर नकल निकालने के लिए आपको केवल अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा|
- अधिकारिक वेबसाइट का लिंक आपको नीचे दिया गया है|
- आपको अपनी परिवार जिस्टर नकल निकालने के लिए किसी भी सरकारी कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं है|
- आप अपने घर बैठे ही अपनी परिवार रजिस्टर नकल ऑनलाइन निकाल सकते हैं|
- एक भी रुपया खर्च किए बिना आप अपनी परिवार रजिस्टर नकल आसानी से निकाल सकते हैं|
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना
उत्तराखंड परिवार रजिस्टर कैसे देखें
- उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल निकालने के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा|
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए दिए गए लिंक uk.gov.in/edistrict/public/ParivaarSearch पर क्लिक करें|
- दिया गया लिंक ओपन करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज आएगा|
- आपको अब अपना जनपद विकासखंड ब्लॉक ग्राम पंचायत और ग्राम चुनना है|
- मांगी गई उपयुक्त जानकारी चुनने के बाद आपको दिए गए खोजें बटन पर क्लिक करना है|
- दिए गए खोजें बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का चित्र आएगा|
- यहां आपको अपना परिवार संख्या मुखिया का नाम या पिता का नाम ढूंढना है और दिए गए परिवार विवरण पर क्लिक करना है|
- जैसे ही आपके द्वारा दिए गए परिवार विवरण पर क्लिक किया जाएगा वैसे ही आप अपने परिवार रजिस्टर नकल ऑनलाइन देख पाएंगे और डाउनलोड कर पाएंगे|
परिवार रजिस्टर में अपना नाम कैसे देखें Uttarakhand?
उत्तराखंड ई-डिस्ट्रिक्ट की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं.
अब आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
होम पेज पर आपको सर्विस के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
ऑप्शन क्लिक करने पश्चात आपके सामने 4 विकल्प: सर्टिफिकेट, पेंशन, एम्प्लॉयमेंट रजिस्ट्रेशन, फॅमिली रजिस्टर दिखाई देंगे।
जिसमे आप सर्टिफिकेट पर क्लिक करें।
उत्तराखंड परिवार रजिस्टर में नाम कैसे दर्ज करें?
यदि online हो चूका है तो आप direct online नाम जोड़ सकते हैं या सुधार कर सकते हैं। जैसे -Pariwar register uttar pradesh , pariwar register uttrakhand etc . और यदि online नहीं हुवा है तो अपने पंचायत में जा करके और यदि आप शहर में रहते हैं तो अपने नगर निगम के ऑफिस में जाकर इसे जोड़ सकते हैं या सुधार कर सकते हैं।
उत्तराखंड में परिवार रजिस्टर क्या है?
उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल का प्राथमिक लक्ष्य परिवार के सभी सदस्यों का रिकॉर्ड रखना है। दस्तावेज़ सरकारी लाभ प्राप्त करने के लिए प्रमाण के रूप में भी कार्य करता है।