janman yojana kya hai:आज देश के लाखों लोगों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) बड़ी सौगात देने वाले हैं. पीएम मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार ने पिछले साल प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी महाअभियान PM JANMAN की शुरुआत की थी. जिसकी पहली क़िस्त आज एक लाख लाभार्थियों को को दी जाएगी. इस अवसर पर पीएम लाभार्थियों से बातचीत भी करने वाले हैं|
PM Janjati Adivasi Nyaya Maha Abhiyan: विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है, जिसमें उनके आर्थिक और सामाजिक विकास को देखा जाएगा. योजना की पहली किस्त 1 लाख लोगों को जाएगी|जनजाति गौरव दिवस के मौके 15 नवंबर 2023 को विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों को लाभ पहुंचाने, उनके आर्थिक और सामाजिक कल्याण के लिए पीएम जनमन (PM-JANMAN) की शुरुआत की गई थ|
PM Janman Yojana
PM Janman Yojana: केंद्र सरकार की तरफ से तमाम वर्गों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं, ऐसी ही एक योजना का नाम पीएम जनमन योजना है, जिसकी पहली किस्त आज 15 जनवरी को जारी होने जा रही है. प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम-जनमन) के तहत पीएम मोदी एक लाख लाभार्थियों को पहली किस्त जारी करेंगे. प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के तहत ये किस्त जारी की जाएगी. बताया गया है कि इस मौके पर पीएम मोदी योजना के लाभार्थियों से बातचीत भी करेंगे|
अब सबसे पहले पीएम जनमन योजना के बजट की बात कर लेते हैं. पीएम जनमन योजना का बजट करीब 24,000 करोड़ रुपये है. इसमें 9 मंत्रालय शामिल होंगे. प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत गरीबों और पिछड़ों को कई तरह की सुविधाएं दी जाएंगीं. इस योजना के तमाम लाभार्थियों को इसकी पहली किस्त का बेसब्री से इंतजार है|
प्रधानमंत्री जनमन योजना 2024 के बारे में जानकारी
योजना का नाम | PM PVTG Mission |
शुरू की गई | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा |
लाभार्थी | जनजातीय आदिवासी समुदाय के नागरिक |
उद्देश्य | जनजातीय आदिवासी समुदाय के नागरिकों का विकास सुनिश्चित करना |
बजट राशि | 24000 करोड़ रुपए |
श्रेणी | केंद्र सरकारी योजना |
साल | 2024 |
पीएम-जनमन की शुरुआत का उद्देश्य
साल 2011 में हुई जनगणना में सामने आए आंकड़ों के अनुसार देश में अनुसूचित जनजाति की आबादी 10.45 करोड़ थी. जिसमें अब तक काफी वृद्धि हो गई होगी. इनमें से 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश अंडमान और निकोबार द्वीप पर रहने वाले ऐसे 75 समुदायों के बारे में जानकारी सामने आई थी, जिन्हें विशेष रूप से कमजोर वर्गीकृत किया था. जो शैक्षिक, आर्थिक और सामाजिक कमजोरियों से जूझ रहे हैं.
इसी कारण उनका विकास नहीं हो पाया. ऐसे लोगों के कल्याण के लिए पीएम-जनमन की शुरुआत हुई. ताकि इन समुदायों को भी एक विशेष पहचान मिल सके. उनके शिक्षा के स्तर को सुधारा जा सके और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त भी बनाया जा सके.
वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में इस बात का ऐलान किया गया था कि प्रधान मंत्री पीवीटीजी विकास मिशन की शुरुआत करके विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों की आर्थिक और सामाजिक स्थिति को सुधारा जाएगा. उन्हें आवास, शुद्ध पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, के साथ ही उचित पोषण के लिए भी सहायता दी जाएगी.
सरकार पीएम-जनमन योजना के अंतर्गत 4.90 लाख लोगों को पक्के मकान देने वाली है. जिसमें एक मकान की लागत लगभग 2.39 लाख रुपये होगी. लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा|
पीएम-जनमन के लाभ
इस अभियान के जरिये जनजातीय समूह के जीवन स्तर को सुधारने के लिए प्रयास किये जाएंगे. उनके आधार कार्ड, राशन कार्ड और अन्य संबंधित दस्तावेज बनाए जाएंगे. जनधन खाते, किसान क्रेडिट कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि का भी लाभ दिया जाएगा.
किन लोगों के लिए है योजना?
दरअसल ये योजना विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों के लिए है. तमाम राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 75 ऐसे समुदायों की पहचान की गई जो विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों में शामिल हैं. इस योजना के तहत इस जनजातीय समुदाय के विकास की कोशिश की जा रही है. योजना का उद्देश्य ऐसे परिवारों और बस्तियों को सुरक्षित आवास, स्वच्छ पेयजल और स्वच्छता जैसी बुनियादी सुविधाएं देकर शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण, बिजली, सड़क और दूरसंचार कनेक्टिविटी और स्थायी आजीविका के अवसरों तक बेहतर पहुंच स्थापित करके पीवीटीजी की सामाजिक-आर्थिक स्थितियों में सुधार लाना है.
साल 2023-24 में जो बजट जारी हुआ था, उसके भाषण के दौरान ये घोषणा की गई थी कि कमजोर जनजातीय समूहों की आर्थिक स्थिति को सुधारने और उनके विकास के लिए प्रधानमंत्री पीवीजीटी मिशन की शुरुआत की जाएगी. जिसके बाद अब एक लाख लाभार्थियों को पहली किस्त जारी की जा रही है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद जारी करेंगे|
क्या–क्या सुविधाएं कराई जाएगी उपलब्ध
प्रधानमंत्री विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह मिशन के तहत लगभग 28 लाख पीवीटीजी को दायरे में लाया जाएगा। सरकार के आधिकारिक बयान के अनुसार इस मिशन के तहत आदिवासी जनजातियों के लिए विभिन्न कार्यक्रम को चलाया जाएगा। ताकि आदिवासियों का कल्याण किया जा सके। 24,000 करोड़ रुपए के बजट वाले इस मिशन के माध्यम से पीवीटीजी परिवार और बस्तियों को जनजातियों की बेहतर पहुंच बनाने और स्थाई आजीविका के अवसरों जैसी बुनियादी सुविधा और जरूरत को पूरा करने के लिए निम्नलिखित सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।
- PVTG क्षेत्र में सड़क और टेलीफोन कनेक्टिविटी,
- पावर,
- सुरक्षित घर,
- पीने का साफ पानी,
- सफाई,
- शिक्षा,
- स्वास्थ्य,
- पोषण तक बेहतर पहुंच
- रहन-सहन के मौके आदि।
Pradhan Mantri Awas Yojana 2024
Pm JanMan Payment Status
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 15 जनवरी, 2024 को दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम-जनमन) के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण (पीएमएवाई – जी) के 1 लाख लाभार्थियों को पहली किस्त जारी करेंगे। प्रधानमंत्री इस अवसर पर पीएम-जनमन के लाभार्थियों से बातचीत भी करेंगे।
प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम-जनमन): 15th January 2024 12:30 PM IST
Pradhan Mantri Janjati Adivasi Nyaya Maha Abhiyan (PM-JANMAN) Event Link: Click Here