join

Atal Pension Yojana 2024 Registration, Chart, Calculator, Benefits, Status, Login

Atal Pension Yojana 2024 Registration: अटल पेंशन योजना एक ऐसी पेंशन योजना है जो आपकी 60 वर्ष की आयु के उपरांत शुरू होती है और पूरे जीवन का तक मिलती है| अटल पेंशन योजना एक मासिक पेंशन योजना है जो न्यूनतम 1000 रुपए से शुरू होकर 5000 रुपए तक प्रदान की जाती है|भारत सरकार द्वारा शुरू की गई अटल पेंशन योजना असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को मासिक पेंशन और बुढ़ापे के लिए वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है|अटल पेंशन योजना को भारतीय पेंशन नीति नियामक प्राधिकरण (पीएफआरडीए) योजना को नियंत्रण करता है|

अटल पेंशन योजना के तहत पेंशन प्राप्त करने के लिए आपको सर्वप्रथम इस योजना के तहत आवेदन करना होगा जिसके उपरांत आपको आपकी आयु के हिसाब से निर्धारित समय तक निर्धारित प्रीमियम राशि जमा करनी होगी|जिसको अच्छे से समझाने के लिए हमने आपको इस लेख में अटल पेंशन योजना चार्ट का विवरण दिया है जिसे देखकर आप यह जान पाएंगे कि कितने वर्ष के नागरिक को अटल पेंशन योजना प्राप्त करने के लिए कितनी राशि देनी है और कितने समय तक देनी है जिससे आपको 60 वर्ष की आयु के उपरांत मासिक पेंशन का लाभ मिल सके|

APY 2024

वर्ष 2015 में असंगठित क्षेत्र एवं श्रमिक वर्ग के नागरिकों के विकास के लिए अटल पेंशन योजना को शुरू किया गया था जो कि 2015 से अब तक देश के नागरिकों को लाभान्वित करने का प्रमुख कार्य कर रही है|अटल पेंशन योजना भारतीय व्यक्ति को बुढ़ापे में मासिक पेंशन योजना का लाभ प्रदान करती है जिससे वह किसी पर भी निर्भर नहीं रहता आसानी से अपना जीवन यापन करता है| 2024 के आंकड़ों के अनुसार अटल पेंशन योजना के तहत लाभ पाने वाले लाभार्थी नागरिकों की संख्या 1.19 करोड से अधिक हो चुकी है|

Atal Pension Yojana 2024 Registration: भारत सरकार ने निजी क्षेत्र में काम करने वाले नागरिकों को सुरक्षित और मासिक पेंशन योजना के तहत लाभान्वित करने के लिए अटल पेंशन योजना को शुरू किया है| इस योजना के तहत आवेदन कर्ता मासिक पेंशन प्राप्त करने के लिए 18 वर्ष से 40 की आयु तक आवेदन कर सकता है|अटल पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन एवं ऑफलाइन आवेदन दोनों तरह से आवेदन करने की जानकारी इस लेख में उपलब्ध है साथ ही पात्रता लाभ दस्तावेज केलकुलेटर और चार्ट की विस्तृत जानकारी विस्तारपूर्वक दी गई है|

Atal Pension Yojana 2024 Highlights

योजना का नामअटल पेंशन योजना
किसके द्वारा शुरू किया गयाभारत सरकार
राज्यसंपूर्ण भारत
वर्ष2024
उद्देश्यनिधि क्षेत्रों में काम कर रहे हैं नागरिकों को मासिक पेंशन योजना का लाभ प्रदान करना
लाभमासिक पेंशन 1000 से 5000
लाभार्थीदेश के नागरिक
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटnpscra.nsdl.co.in

अटल पेंशन योजना क्या है

अटल पेंशन योजना एक ऐसी योजना है जिसे भारत सरकार द्वारा संचालित किया जाता है यह योजना मुख्य रूप से असंगठित क्षेत्रों में काम कर रहे नागरिकों को प्रदान की जाती है जिससे उन्हें 60 वर्ष की आयु के उपरांत एक सरकारी पेंशन का लाभ मिलता है|अटल पेंशन योजना का लाभ पाने के लिए आप को 18 से 40 वर्ष के अंतर्गत आवेदन करना होता है और 60 वर्ष की आयु तक निर्धारित पेंशन शुल्क जमा करना होता है जिसके उपरांत आपकी अटल पेंशन योजना के तहत मासिक पेंशन शुरू कर दी जाती है|

Also Read- Chatravriti Scholarship Yojana 2023 Apply Online

Atal Pension Yojana Chart 2024

आवेदन करने के लिए निर्धारित आयुयोगदान का समय1000  रुपए की मासिक पेंशन के लिए निर्धारित शुल्क2000 रुपए की मासिक पेंशन के लिए निर्धारित शुल्क3000 रुपए की मासिक पेंशन के लिए निर्धारित शुल्क4000 रुपए की मासिक पेंशन के लिए निर्धारित शुल्क5000 रुपए की मासिक पेंशन के लिए निर्धारित शुल्क
18424284126168210
19414692138183224
204050100150198248
213954 108162215269
223859117177234292
233764127192254318
24 3670139208277346
253576151226301376
2634 82164246327409
273390178268356446
283297194292388485
2931106212318423529
3030116231347462577
3129126252379504630
3228138276414551689
3327151302453602752
3426165330495659824
3525181362543722902
3624198396594792990
37232184366548701087
38222404807209571196
392126452879210541318
402029158287311641454

Read More-Mission Vatsalya Scheme Apply Online

Atal Pension Yojana calculator 2024

आप जितनी कम आयु में अटल पेंशन योजना के तहत आवेदन करेंगे आपको उतना ही कम प्रीमियम देना होगा जिससे आपको यह लाभ होगा कि आप कम आयु में योजना के तहत आवेदन कर पाएंगे और कम प्रीमियम राशि का भुगतान कर 60 वर्ष की आयु पर 1000 से 5000 की मासिक पेंशन प्राप्त कर पाएंगे आपको बता दें आपके द्वारा किए गए प्रीमियम के भुगतान पर ही तय किया जाएगा कि आपको कितनी मासिक पेंशन मिलेगी उदाहरण के लिए आप यदि 18 वर्ष की आयु में आवेदन करते हैं तो आपको 5000 की मासिक पेंशन प्राप्त करने के लिए केवल 210 रुपए के प्रीमियम का भुगतान करना होगा|

APY Benefit 2024 (अटल पेंशन योजना की विशेषताएं एवं हित लाभ)

  • मासिक पेंशन
  • डीवीडी माध्यम से ट्रांसफर
  • मासिक, त्रैमासिक,अर्धवार्षिक एवं वार्षिक
  • न्यूनतम 42 रुपए से और अधिकतम 1454 रुपए के प्रीमियम के भुगतान से आपको 1000 से 5000 रुपए के अटल पेंशन योजना प्राप्त होगी|
  • आपके द्वारा दिए गए प्रीमियम पर भारत सरकार द्वारा भी आपके प्रीमियम राशि में योगदान किया जाता है जिससे आपको जमा की गई राशि पर अधिक राशि मिलती है|
  • लाभार्थी आवेदन कर्ता नागरिक की मृत्यु के उपरांत पति या पत्नी को पेंशन प्रदान की जाती है|
  • पति पत्नी की मृत्यु के उपरांत बच्चों को पैसों की राशि का भुगतान किया जाता है|
  • अटल पेंशन योजना आवेदन कर्ता नागरिक की मृत्यु के उपरांत परिवार को वित्तीय सुरक्षा का लाभ प्रदान करती है|
  • पेंशन योजना के तहत नागरिकों को धारा 80 CCD के तहत एनपीएस प्रतिभागियों को समान कर लाभ का प्रदान किया जाता है|

Also Read-UK India Young Professionals Scheme

अटल पेंशन योजनाआवेदन हेतु प्रमुख पात्रता

  • आवेदन करने वाला व्यक्ति भारत देश का स्थाई निवासी होना चाहिए|
  • अटल पेंशन योजना के तहत आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए|
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास बैंक का अकाउंट या पोस्ट ऑफिस में खाता होना चाहिए|
  • आपका बैंक खाता है या पोस्ट ऑफिस खाता आधार कार्ड पैन कार्ड से जुड़ा होना चाहिए|
  • बैंक अकाउंट से जुड़ा मोबाइल नंबर वर्तमान में सक्रिय होना चाहिए|
  • आप अटल पेंशन योजना के तहत अभी पात्र कहलाएंगे यदि आपने पहले अटल पेंशन योजना खाता नहीं खुल पाया है तो|

अटल पेंशन योजना आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

Also Read-Mahila Samman Bachat Patra Yojana

Atal Pension Yojana 2024 Registration

  • जो व्यक्ति इंटरनेट का उपयोग करते हैं वह अपने बैंक अकाउंट नेट बैंकिंग की सुविधा द्वारा ए पी वाई योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं|
  • जो भी नागरिक आवेदन करना चाहते है वह इंटरनेट बैंकिंग नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जिसमें आपको ऑटो डेबिट की सुविधा भी मिल जाएगी|
  • आपको बता दें अटल पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा केवल कुछ ही बैंकों द्वारा प्रदान की जाती है आप APY की अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं|
  • इस तरह आप Atal Pension Yojana 2023 Registration की प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते हैं| 

अटल पेंशन योजना ऑफलाइन आवेदन 2024 प्रक्रिया

  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सर्वप्रथम अपने बैंक या पोस्ट ऑफिस जाना होगा|
  • अब आपको चयनित अधिकारी द्वारा अटल पेंशन योजना का ऑफलाइन आवेदन पत्र प्राप्त करना है|
  • अब आपको ऑफलाइन आवेदन पत्र में मांगी गई उपरोक्त जानकारी दर्ज करनी है|
  • आपको मांगे गए उपयुक्त दस्तावेजों को अपने आवेदन के साथ सत्यापित करना है|
  • अब आपको अपने आवेदन पत्र को चयनित अधिकारी के पास जमा कर देना है|
  • इस तरह आप आसानी से अटल पेंशन योजना के तहत ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं|

अटल पेंशन योजना स्थिति

  • अटल पेंशन योजना स्थिति की जानकारी के लिए आपको सर्व प्रथम APY वेबसाइट पर जाना होगा|
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको APY ट्रांजैक्शन स्टेटमेंट के विकल्प का चयन करना है|
  • ट्रांजैक्शन स्टेटमेंट विकल्प का चयन करने के उपरांत आपको स्क्रीन पर दर्शाया गया कैप्चा कोड दिए गए स्थान पर दर्ज करना है|
  • अब आपको बाकी उपयुक्त जानकारी दर्ज करने के उपरांत अधिकारिक फार्म को सबमिट कर देना है|
  • जिसके उपरांत आपकी स्क्रीन पर अटल पेंशन योजना स्थिति की जानकारी आ जाएगी|

APY Login Process

  • लॉगइन प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए आपको सर्वप्रथम अटल पेंशन योजना की अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा|
  • अधिकारी वेबसाइट पर जाने के लिए दिए गए अधिकारी वेबसाइट के लिंक को ओपन करें|
  • आधिकारिक वेबसाइट लिंक
  • दिया गया अधिकारिक वेबसाइट का लिंक ओपन करने के उपरांत आपको दिए गए लॉगइन विकल्प पर क्लिक करना है|
  • लॉगिन विकल्प पर क्लिक करने के उपरांत आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा|
  •  जिसमें आपको अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें आपको बता दें यूजर आईडी और पासवर्ड आपको रजिस्ट्रेशन के समय प्रदान किया जाता है|
  • मांगी गई उपयुक्त जानकारी दर्ज करने के उपरांत आपको दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करना है|
  • इस तरह आप आसानी से आधिकारिक वेबसाइट द्वारा APY Login Process की प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते हैं|

Leave a Comment