join

BJP 5th List:बीजेपी की पांचवी लिस्ट फाइनल ,इन बड़े सांसदों का कटे का टिकट

आम चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही हैं लेकिन बीजेपी के उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। बता दें कि मिशन 400 पार के लक्ष्य  में जुटी बीजेपी ने शनिवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक की और प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर फाइनल मुहर लग गई है। जानकारी के मुताबिक रविवार को भी पीएम मोदी के आवास पर अहम बैठक हुई है और कहा जा रहा है कि इस मीटिंग में यूपी के 10 उम्मीदवारों के नाम तय किए गए हैं। ये भी खबर मिल रही है कि रविवार को किसी भी वक्त भाजपा अपनी पांचवीं लिस्ट जारी कर सकती है।

आम चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही हैं लेकिन बीजेपी के उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। बता दें कि मिशन 400 पार के लक्ष्य  में जुटी बीजेपी ने शनिवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक की और प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर फाइनल मुहर लग गई है। जानकारी के मुताबिक रविवार को भी पीएम मोदी के आवास पर अहम बैठक हुई है और कहा जा रहा है कि इस मीटिंग में यूपी के 10 उम्मीदवारों के नाम तय किए गए हैं। ये भी खबर मिल रही है कि रविवार को किसी भी वक्त भाजपा अपनी पांचवीं लिस्ट जारी कर सकती है।

BJP 5th List

लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम सामने आए हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को मंडी से टिकट दिया गया है। वरूण गांधी का टिकट कट गया है। मेनका गांधी का नाम लिस्ट में है, सुल्तानपुर से वो दावेदारी करेंगी। इस लिस्ट में यूपी बाकी बची सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं। इससे पहले बीजेपी ने उत्तर प्रदेश की 51 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की थी।

बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट में मंडी से अभिनेत्री कंगना रनौत का नाम शामिल है। कुरुक्षेत्र से नवीन जिंदल का टिकट कंफर्म हो गया है। अरुण गोविल को मेरठ से बीजेपी ने चुनाव मैदान में उतारा है। वरूण गांधी का नाम लिस्ट में नहीं है, वहीं उनकी मां मेनका गांधी को टिकट दिया गया है। बीजेपी की पांचवीं सूची के आने से पहले कानपुर के मौजूदा सांसद बीजेपी नेता सत्यदेव पचौरी ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेजी गई चिट्ठी सार्वजनिक की। इसमें उन्होंने लिखा कि मेरी उम्मीदवारी पर विचार नहीं किया जाए।

BJP Manifesto 2024

BJP 5th List

BJP 5th List Pdf Download


 
बिहार (अतिरिक्त सूची)  
क्र.संनिर्वाचन क्षेत्र का नामउम्मीदवार का नामटिप्पणी 
1शिवहरमोहम्मद अनवारुल हकमौजूदा सांसद 
    
झारखंड (अतिरिक्त सूची)  
क्र.संनिर्वाचन क्षेत्र का नामउम्मीदवार का नामटिप्पणी 
1राजमहल (एसटी)श्री सोम मरांडी 
2दुमका (एसटी)श्री सोनीलाल हेम्ब्रम 
3कोडरमाश्री बाबूलाल मरांडी 
    
मध्य प्रदेश (अतिरिक्त सूची)  
क्र.संनिर्वाचन क्षेत्र का नामउम्मीदवार का नामटिप्पणी 
1गुनाश्री हरि वल्लभ शुक्ल 
2भोपालश्री कैलाश जोशी 
3खंडवाश्री नंदकुमार सिंह चौहानमौजूदा सांसद 
4सतनाश्री गणेश सिंहबैठना बदला 
5राजगढ़श्री लक्ष्मण सिंहमौजूदा सांसद 
6खजुराहोश्री रामकृष्ण कुसमारिया 
7दमोहश्री चन्द्रभान सिंहशिफ्ट कर बैठे 
    
कर्नाटक (अतिरिक्त सूची)  
क्र.संनिर्वाचन क्षेत्र का नामउम्मीदवार का नामटिप्पणी 
1चित्रदुर्गश्री सी.पी. मुदालगिरिअप्पा 
    
गुजरात (अतिरिक्त सूची)  
क्र.संनिर्वाचन क्षेत्र का नामउम्मीदवार का नामटिप्पणी 
1मेहसाणाश्री नितिन पटेलबैठना बदला 
2Kapadvanjश्री लीलाधर वाघेला 
    
दादरा एवं नगर हवेली  
क्र.संनिर्वाचन क्षेत्र का नामउम्मीदवार का नामटिप्पणी 
1दादरा और नगर हवेली (एसटी)श्री अनिल पटेल 
    
उत्तर प्रदेश (अतिरिक्त सूची)  
क्र.संनिर्वाचन क्षेत्र का नामउम्मीदवार का नामटिप्पणी 
1रामपुरश्री राजेंद्र शर्मा 
    
मेघालय  
क्र.सं.निर्वाचन क्षेत्र का नामउम्मीदवार का नामटिप्पणी 
1शिलांगसनबोर स्वेल लिंग्दोह 
    
राजस्थान Rajasthan  
क्र.सं.निर्वाचन क्षेत्र का नामउम्मीदवार का नामटिप्पणी 
1श्रीगंगानगर (एससी)श्री निहाल चंदमौजूदा सांसद 
2चुरूश्री राम सिंह कस्वांमौजूदा सांसद 
3सीकरश्री सुभाष महरियामौजूदा सांसद 
4जयपुरश्री गिरधारी लाल भार्गवमौजूदा सांसद 
5बयाना (एससी)श्री राम स्वरूप कोलीबैठना बदला 
6सवाई माधोपुर (एसटी)श्रीमती जसकौर मीनामहिला मौजूदा सांसद
7अजमेरश्री रासा सिंह रावतमौजूदा सांसद 
8टोंक (एससी)श्री कैलाश मेघवालमौजूदा सांसद 
9कोटाश्री रघुवीर सिंह कौशलमौजूदा सांसद 
10झालावाड़श्री दुष्यन्त सिंह 
11सलूम्बर (ST)श्री महावीर भगोरा 
12उदयपुरश्रीमती किरण माहेश्वरीमहिला 
13चित्तौड़गढ़श्री श्रीचंद कृपलानीमौजूदा सांसद 
14भीलवाड़ाश्री वीपी सिंह बदनोरमौजूदा सांसद 
15पालीश्री पुष्प जैनमौजूदा सांसद 
16बाड़मेरश्री मानवेन्द्र सिंह 
17जोधपुर श्री जसवन्त सिंह बिश्नोईमौजूदा सांसद 
18नागौरश्री भंवर सिंह डांगावास 
    
महाराष्ट्र (अतिरिक्त सूची)  
क्र.सं.निर्वाचन क्षेत्र का नामउम्मीदवार का नामटिप्पणी 
1अकोलाश्री संजय धोत्रे 
    
कर्नाटक विधानसभा  
क्र.सं.निर्वाचन क्षेत्र का नामउम्मीदवार का नामटिप्पणी 
1भारतीनगरश्री निर्मल क्र. सुराणा 
2टी. नरसीपुराश्री टी. गोपाल 
3गुंदलुपेटवृषभेन्द्रप्पा 
4रानीबेन्नूरश्री के.शिवलिंगप्पा 
    
उड़ीसा विधानसभा  
क्र.सं.निर्वाचन क्षेत्र का नामउम्मीदवार का नामटिप्पणी 
1बैसिंगा (एसटी)श्रीमती प्रमिला गिरीऔरत बदल कर बैठी
2मेलचामुंडाश्री रफीक अहमद 
3बनेई (एसटी)श्री भीमसेन चौधरीबैठना बदला 
4चंपुआ (एसटी)दुर्योधन पिंगुआ 
5रामचन्द्रपुरश्री भागाबेन साहू 
6आनंदपुर (एससी)श्री मायाधर जेना

Leave a Comment