IPL trade window 2024 players list:आईपीएल 2024 की नीलामी अगले महीने होनी है। इस बार इसका आयोजन दुबई में कराया जाएगा। उससे पहले खिलाड़ियों को ट्रेड होने का सिलसिला शुरू हो गया है।पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 सीजन के लिए वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड को अपने साथ जोड़ा है। आईपीएल 2023 सीजन में सभी तरह से असफल होने के बाद अपनी टीम को मजबूत करने के पहले कदम में मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 से पहले चल रही आईपीएल ट्रेडिंग विंडो के दौरान लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) से रोमारियो शेफर्ड को खरीदा है।
आईपीएल के आगामी सीजन से पहले मुंबई इंडियंस पहली टीम बनी है जिसने किसी खिलाड़ी को ट्रे़ड के जरिए अपने साथ जोड़ा है। खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को हो सकती है।आईपीएल के आगामी सीजन से पहले मुंबई इंडियंस पहली टीम बनी है जिसने किसी खिलाड़ी को ट्रे़ड के जरिए अपने साथ जोड़ा है। रोमारियो की आईपीएल में मुंबई इंडियंस तीसरी टीम होगी। वह इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाएंट्स के साथ रह चुके हैं। उन्होंने चार आईपीएल मैचों में तीन विकेट लिए हैं। उनके नाम कुल 58 रन हैं।
ipl 2024 trade players list
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को हो सकती है। इस बार दुबई में नीलामी के होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो आईपीएल के इतिहास में यह पहला अवसर होगा जब खिलाड़ियों की बिक्री विदेश में होगी। वहीं, महिला प्रीमियर लीग के लिए नीलामी का नौ दिसंबर को आयोजित होने की उम्मीद है। इस बारे में बीसीसीआई ने अब तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
आईपीएल में नीलामी प्रक्रिया से पहले मुंबई इंडियंस काफी सक्रिय रहती है। टीम नीलामी से पहले खिलाड़ी रिलीज और रिटेन के अलावा ट्रेड भी करती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। मुंबई इंडियंस ने इस बार का पहला ट्रेड करते हुए एक खिलाड़ी अपने साथ जोड़ लिया है।
IPL 2024 released players List
1) Gujarat Titans
गुजरात की टीम जिन बड़े प्लेयर्स को अपने squad से बहार करेगी उनमे है जोसेफ ,यशदयाल पप्रदीप सांगवान जयंत यादव और ओदिएन स्मिथ को भी अपने स्क्वाड से बहार करेगी l
2) Rajasthan Royals
राजस्थान रॉयल्स की टीम squad से ओबेड मकोय , रियान पराग , Joe root, KC करिअप्पा ,जैसन होल्डर , मुरुगन आश्विन और डोनवेन फरारी इन सभी प्लेयर्स को यह राजस्थान की squad से बाहर किया जायेगा l
3) Delhi Capitals
यह टीम जिन बढे प्लेयर्स को अपने स्क्वाड से बाहर करेगी उनमे है सरफ़राज़ खान जोकि विकेट कीपर है इसके बाद मुस्ताफिजुर रहमान , और मनीष पाण्डेय को भी स्क्वाड से बहार किया जायेगा l
4) Kolkata Knight Riders
यह टीम जिन बढे प्लेयर्स को अपने स्क्वाड से बाहर करेगी उनमे है shardul thakur , lockie फ़र्गुसन ,उमेश यादव और डेविड विसे , मंदीप सिंह और साकी बलहासन को भी अपने स्क्वाड से बाहर करेगी l
5) Lucknow super giants
यह टीम जिन बढे प्लेयर्स को अपने स्क्वाड से बाहर करेगी उनमे है जयदेव उनादकट , डेनियल सैम्स ,हो सकता है दीपक हूडा भी और क्विंटन डी काक ,रोमाडियो सेफ़ोर्ड को भी अपने स्क्वाड से बाहर करेगी l
6) Chennai super kings
यह टीम जिन बढे प्लेयर्स को अपने स्क्वाड से बाहर करेगी उनमे है अम्बाती रायडू का क्यूंकि यह रिटायर्ड हो चुके है इसके बाद सुभ्रंसू सेनापति , आर हंगर केकर ,सिमरजीत सिंह , प्रशांत सोलंकी और शेख रासिद ,अजय मुंडल , भगत वर्मा और बेनस्टोक्स को भी csk अपने स्क्वाड से बाहर करेगी l
7) Royal challengers Banglore
यह टीम जिन बढे प्लेयर्स को अपने स्क्वाड से बाहर करेगी उनमे है डेविड विल्ले , करण शर्मा ,सिद्धार्थ कौल , आकाश दीप , मनोज ,राजन कुमार , दिनेश कार्तिक ,मोनू यादव , रीस टोपले को भी अपने स्क्वाड से बाहर करेगी l
8) Mumbai Indians
यह टीम जिन बढे प्लेयर्स को अपने स्क्वाड से बाहर करेगी उनमे है डेवार्ड ब्रेविस ,जोफ्रा आर्चर , रिले मेरेडिथ ,ट्रिस्टन स्टब्स को अपने स्क्वाड से बाहर कर देगी l
9) PBKS
यह टीम जिन बढे प्लेयर्स को अपने स्क्वाड से बाहर करेगी उनमे है भानुजा राकपसाका ,राज अन्गदबबा , रबाडा और हो सकता है की सैम करण को भी अपने स्क्वाड से बाहर करदे l
10) Sunrises Hyderabad
यह टीम जिन बढे प्लेयर्स को अपने स्क्वाड से बाहर करेगी उनमे है फज़ल हक फारुकी इसके बाद उमरान मलिक , हैरी ब्रूक और आकिल हसन को हैदराबाद अपने स्क्वाड से बहार करदे l
खिलाड़ियों को रिटेन-रिलीज करने की तारीख
ईएसपीएन-क्रिकइंफो के मुताबिक, खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज करने के लिए फ्रेंचाइजियों के पास 15 नवंबर तक का समय है। 15 नवंबर तक उन्हें रिटेन किए गए खिलाड़ियों की अंतिम सूची सौंपनी होगी। इसके बाद दिसंबर के पहले हफ्ते तक नीलामी के लिए खिलाड़ियों के पूल को तैयार किया जाएगा। आगामी नीलामी के दौरान प्रत्येक टीम के पास 100 करोड़ रुपये का पर्स होगा। यह पिछले वर्ष से पांच करोड़ रुपये अधिक है।
किस टीम के पास कितने रूपये
फ्रेंचाइजी | पिछले साल की बची राशि | पांच करोड़ जोड़ने पर राशि |
पंजाब किंग्स | 12.20 करोड़ रुपये | 17.20 करोड़ रुपये |
सनराइजर्स हैदराबाद | 6.55 करोड़ रुपये | 11.55 करोड़ रुपये |
गुजरात टाइटंस | 4.45 करोड़ रुपये | 9.45 करोड़ रुपये |
दिल्ली कैपिटल्स | 4.45 करोड़ रुपये | 9.45 करोड़ रुपये |
लखनऊ सुपर जाएंट्स | 3.55 करोड़ रुपये | 8.55 करोड़ रुपये |
राजस्थान रॉयल्स | 3.35 करोड़ रुपये | 8.35 करोड़ रुपये |
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु | 1.75 करोड़ रुपये | 6.75 करोड़ रुपये |
कोलकाता नाइटराइडर्स | 1.65 करोड़ रुपये | 6.65 करोड़ रुपये |
मुंबई इंडियंस | 0.05 करोड़ रुपये | 5.05 करोड़ रुपये |