join

Ireland Paying 71 lakh How To Apply

ireland 71 lakh scheme;विदेश घूमना भला किसे पसंद नहीं होता है, लेकिन जरा सोचिए अगर आपको किसी अन्य देश में हमेशा के लिए रहने का मौका जाए तो? इतना ही नहीं, अगर आपसे कहा जाए कि इस देश में शिफ्ट होने पर आपको 71 लाख रुपये दिए जाएंगे तब आपका रिएक्शन क्या होगा? जाहिर है इस तरह की बात पर यकीन करना किसी के लिए भी थोड़ा मुश्किल हो सकता है। हालांकि, आपको बता दें कि एक देश वाकई में लोगों को इस तरह का ऑफर दे रहा है। यहां कि सरकार लोगों को उनके देश में बसने पर 71 लाख रुपये दे रही है। हालांकि, इसके लिए कुछ खास शर्तें भी रखी गई हैं।

भारत में ऐसे लोगों की संख्या काफी बड़ी है, जिन्हें विदेश घूमना बहुत पसंद है. कई लोग तो शिफ्ट होने की प्लानिंग भी करते हैं. हालांकि अपने देश को छोड़कर किसी दूसरे देश में शिफ्ट होना और वहां के माहौल में एडजस्ट कर पाना इतना आसान नहीं होता है. किसी दूसरी देश में बसना काफी महंगा साबित हो सकता है. लेकिन अगर हम आपको यह बताएं कि एक ऐसा देश है, जहां शिफ्ट होने पर आपको  71 लाख रुपये मिलेंगे तो आपका क्या रिएक्शन होगा? बेशक यह सुनने में थोड़ा अविश्वसनीय लग रहा है. लेकिन वास्तव में एक ऐसा देश है|

Ireland Paying 71 lakh

अब आप यह जानने को उत्सुक होंगे कि आखिर वो कौन-सा देश हैं जो इतनी मेहरबानी करना रहा है, तो बता दें कि वो देश आयरलैंड है. आयरलैंड की सरकार ने यह ऑफर दिया है. यहां की सरकार अपने देश में आबादी का विस्तार करना चाहती है. यही वजह है कि उसने इस तरह का ऑफर निकाला है. सरकार की यह पहल ‘ऑर लिविंग आइलैंड’ पॉलिसी का हिस्सा है|

आयरलैंड की ऑफिशियल गवर्नमेंट वेबसाइट के मुताबिक, सरकार अपने देश में आबादी का विस्तार करना चाहती है ताकि यहां के द्वीप फल-फूल सकें। इसी कड़ी में सरकार लोगों के लिए खास स्कीम लेकर आई है। ये स्कीम ‘ऑर लिविंग आइलैंड’ पॉलिसी का हिस्सा है जिसमें 30 द्वीपों को शामिल किया गया है। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य द्वीपों पर छोड़ी हुई प्रॉपर्टी को इस्तेमाल में लाना और पुनर्स्थापित करना है। पॉलिसी के तहत अगर आप आयरलैंड के अपतटीय द्वीपों पर हमेशा के लिए बसने का प्लान बनाते हैं, तो सरकार आपको 80,000 यूरो यानी कुल 71 लाख रुपये देगी।

दरअसल, यूरोपीय देश आयरलैंड ने एक खास कार्यक्रम की शुरुआत की है। इस कार्यक्रम के तहत यहां शिफ्ट होने वाले लोगों को 80 हजार यूरो यानी कि करीब 71 लाख रुपये दिए जाएंगे। यह कार्यक्रम उन लोगों को काफी आर्थिक प्रोत्साहन देगा, जो यहां द्वीपों में बसना चाहेगा। इस बारे में आयरलैंड सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर भी विस्तार से बताया गया है। सरकार ने अपनी इस खास पॉलिसी के पीछे की मुख्य वजह भी बताई है।

क्या है इस कार्यक्रम का मकसद?

इस कार्यक्रम के तहत आयरिश सरकार का मुख्य मकसद यहां की आबादी बढ़ाना है, ताकि यहां के द्वीप फल-फूल सके। इस योजना के तहत 30 द्वीपों के समुदाय शामिल हैं, जो पुलों से जुड़े हुए नहीं हैं और ना ही इनके कोई आस-पास तट हैं। इन जगहों पर बसने के लिए सरकार नए निवासियों को 71 लाख रुपये देगी। तो अगर आप भी आयरलैंड के द्वीप पर रहने के इच्छुक हैं, तो एक जुलाई से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

क्या हैं ireland 71 lakh scheme शर्त?

  • पहली शर्त के मुताबिक, आयरलैंड में बसने वाले लोगों को सबसे पहले 30 अपतटीय द्वीपों में से किसी एक पर एक प्रॉपर्टी खरीदनी होगी।
  • दूसरी शर्त में कहा गया है कि ये प्रॉपर्टी 1993 से पहले बनी हुई और कम से कम दो साल से खाली होनी चाहिए।
  • तीसरी शर्त के अनुसार, सरकार द्वारा दिए जाने वाले 71 लाख रुपये का इस्तेमाल खरीदी गई प्रॉपर्टी के मेंटेनेंस में होना चाहिए। यानी इस पैसों का इस्तेमाल आपको घर को नए सिरे से बनाने या उसकी मरम्मत कराने में करना होगा।

Ireland Paying 71 lakh How To Apply

आयरलैंड की ऑफिशियल गवर्नमेंट वेबसाइट में बताया गया है कि इन 30 द्वीपों में से किसी भी एक द्वीप में बसने के इच्छुक लोग 1 जुलाई से इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Leave a Comment