join

जानिए लाडली बहन योजना 2024:महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 3000 जानिए कैसे

ladli behna yojana:मध्य प्रदेश में बीजेपी को बड़ी जीत मिली है। जीत के दो दिन बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की महिलाओं को बड़ी खुशखबरी दी है। लाड़ली बहनों के खाते में उनकी राशि 10 दिसंबर को आ जाएगी। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आपने जो आशीर्वाद, स्नेह और प्रेम दिया, वो अद्भुत है। इस अभूतपूर्व समर्थन के लिए मैं बहनों का आभारी हूं।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आपके भाई की सदैव ये कोशिश रहेगी कि आपकी जिंदगी में कोई कठिनाई न रहे, कोई काटा ना रहे। महिला सशक्तिकरण के लिए जब तक मेरी सांस रहेगी, मैं काम करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि मेरी बहनों फिर से 10 तारीख आ रही है। लाडली बहन की राशि अब आपके खाते में फिर डाली जाएगी। शिवराज सिंह चौहान ने यह भरोसा दिया है कि इसे बढ़ाकर हम 3000 रुपए तक ले जाएंगे। यह संकल्प पूरा करेंगे।

लाडली बहन योजना

दरअसल, एमपी में लाडली बहना योजना की शुरुआत मार्च में हुई थी। जून के महीने से लाडली बहनों के खाते में एक-एक हजार रुपए आने लगे थे। अक्टूबर से यह राशि बढ़ाकर 1250 रुपए कर दी गई है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अगली बार हम इस राशि को 1500 रुपए करेंगे। नई सरकार में बची हुई लाडली बहनों का रजिस्ट्रेशन होगा। अभी पूरे प्रदेश में लाडली बहना योजना की 1.32 करोड़ लाभार्थी हैं।

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना लिस्ट के बारे में जानकारी

आर्टिकल का नाम  Ladli Behna Yojana List
शुरू की गई  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा
संबंधित विभाग  महिला एवं बाल विकास विभाग मध्य प्रदेश
लाभार्थी  राज्य की महिलाएं
उद्देश्य  महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना
आर्थिक सहायता  1000 रुपए प्रतिमाह, सालाना 12000 रुपए
आवेदन प्रक्रिया  ऑफलाइन
साल  2023
राज्य  मध्य प्रदेश

क्या है लाडली बहना योजना?

मार्च, 2023 में शुरू की गई इस योजना के तहत मध्य प्रदेश सरकार राज्य की स्थायी निवासी महिलाओं को आर्थिक स्वावलंबन, उनकी सेहत और पोषण में सुधार और परिवार में ज्यादा मजबूत स्थिति बना पाने में मदद करने के लिए हर महीने 1,250 रुपये देती है. ये रकम आमतौर पर हर महीने की 10 तारीख तक दी जाती है. पहले इस योजना में 1,000 रुपये दिए जाते थे, फिर इसे बढ़ाकर 1,250 रुपये या 15,000 रुपये सालाना कर दिया गया|

किन महिलाओं को मिलता है लाभ?

मध्य प्रदेश की इस चर्चित योजना के तहत कुछ शर्तें रखी गई हैं, जैसे कि,

1. बस राज्य की स्थायी निवासी महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं. 

2. इसमें 01 जनवरी 1963 के पश्चात् परन्तु 01 जनवरी 2000 तक जन्मी मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी समस्त विवाहित महिलाएं (विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिला सहित) वर्ष 2023 में आवेदन हेतु पात्र होंगी, यानी कि महिला की आयु आवेदन के समय 21 वर्ष से कम और 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. 

3. किसी भी स्कूल या कॉलेज में पढ़ाई कर रही महिला को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. 

4. लाभार्थी खुद या उसके परिवार में कोई टैक्सपेयर नहीं होने चाहिए और परिवार की आय 2.5 लाख रुपए प्रति वर्ष से कम होनी चाहिए. 

5. योजना का लाभ पाने के लिए सामान्य, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, जनजाति सभी वर्गों की महिला आवेदन कर सकती हैं.

6. योजना केवल विवाहित/तलाकशुदा/विधवा/परित्यक्ता महिलायों के लिए ही है. इसमें अविवाहित महिलाएं आवेदन नहीं डाल सकतीं.

7. यदि आवेदन डालने वाली महिला के परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार अथवा राज्‍य सरकार के शासकीय विभाग/उपक्रम/मण्‍डल/स्‍थानीय निकाय में नियमित/स्‍थाईकर्मी/संविदाकर्मी के रूप में नियोजित हो अथवा सेवानिवृत्ति उपरांत पेंशन प्राप्त कर रहा हो, तो वह अपात्र होगी, लेकिन मानसेवीकर्मी और आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्‍यम से नियोजित कर्मचारी अपात्र नहीं होंगी.

8. अगर आवेदन डालने वाली महिला किसी दूसरी योजना की लाभार्थी है और उस योजना से उसे हर महीने 1,000 रुपये से कम मिल रहा है, तो उसे इस लाडनी बहना योजना (Ladli Behna Yojana) में 1,000 रुपये में बची राशि का भुगतान किया जाएगा|

लाडली बहना योजना लिस्ट के लिए पात्रता

  • आवेदक महिला मध्य प्रदेश की मूल निवासी होनी चाहिए।
  • महिला निम्न वर्ग, मध्यमवर्ग एवं गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करती हो।
  • लाडली बहना योजना के तहत आवेदन करने हेतु आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है।
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग की महिलाएं इस योजना के लिए पात्र होगी।

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • समग्र आईडी
  • राशन कार्ड
  • बैंक खाता विवरण
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

Ladli Bahana yojana 2023 Apply Online

राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस MP Ladli Laxmi Yojana 2023 के तहत आवेदन करना चाहते है तो वह निचव दिए गए तरीके को फॉलो करे ।

  • सर्वप्रथम आवेदक को योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा । Official Website पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगी ।
  • होम पेज पर आपको “आवेदन पत्र” का ऑप्शन दिखाई देगा ।आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आगे का पेज खुल जायेगा |
  • इस पेज पर आपको “जनसामान्य” का विकल्प दिखाई देगा आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा । इसके बाद अगले पेज पर आवेदन फॉर्म खुल जायेगा ।
  • इस फॉर्म में आपको पूछी गयी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा । उसके बाद आपको जानकारी सुरक्षित करे का बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • इसके बाद  मध्य प्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना का मुख्य आवेदन पत्र आपके सामने आप ही कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा। इस आवेदन फॉर्म में आपको सभी जानकारी जैसे बालिका की व्यक्तिगत जानकारी
  • परिवार की जानकारी
  • टीकाकरण की स्थिति तथा पत्राचार की जानकारी
  • चौथी दस्तावेजों को अपलोड करना ।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा । इसके बाद आपको अंत में एक रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा इस रजिस्ट्रेशन नंबर की सहायता से आप आसानी से आवेदन फॉर्म की स्थिति को चेक कर सकते हैं ।

Ladli Behna Yojana Final List कैसे देखें

  • सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आपको अंतरिम सूची के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा
Ladli Behna Yojana Final List
  • यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है
  • इसके पश्चात आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा
  • आपको यह ओटीपी यहां पर दर्ज करके सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद अंतरिम सूची आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी
  • डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करके आप इसकी पीडीएस भी डाउनलोड कर सकते हैं|

Leave a Comment

जानिए लाडली बहन योजना 2024:महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 3000 जानिए कैसे