join

Elon Musk Net Worth, Richest Man Family, Bio, Age, Career

हमारे जनरेशन ने टेक्नोलॉजी में कई सारे चौका देने वाली अचीवमेंट देखे हैं और इसके लिए हम शुक्रिया अदा करते हैं 21वीं सदी के सबसे कामयाब एंटरप्रेन्योर एलोन मस्क जिन्होंने पेपॉल की शुरुआत की टेस्ला के सीईओ है और इस पर स्पेस एक्स के फाउंडर भी है और दुनिया के सबसे अमीर इंसानों में से एक है उनकी कुल संपत्ति 16300 करोड अमेरिकन डॉलर सेअधिक है|जीनियस इंटेलेक्चुअल फ्यूचर के सोचने वाले एंटरप्रेन्योर और एक बिलियन हैं जिन्होंने अपने ग्राउंटब्रेकिंग इन्वेंशन से दुनिया को हिला के रख दिया है| यह इंसान एक इंजीनियर है एक लीडर है और एक जीनियस है और फ्यूचरिस्टिक प्रसन्न है|आज इनका एक ही सपना है इनके बारे में लोग कहते हैं कि वह पूरा कभी नहीं हो सकता स्पेस कॉलोनाइजेशन आज हम इस लेख के माध्यम से जानेंगे कैसे एक आम बच्चा आगे चलकर एक जीनियस एंटरप्रेन्योर बना|

एलन मस्क में स्पेस एक्स, रॉकेट, इलेक्ट्रिक कार, सोलर बैटरीज, एडवांस रोबोट बनाए उनकी कामयाबी ने उन्हें वक्त के साथ वहां पहुंचा दियाजहां वे आज दुनिया के सबसे अमीर इंसान बन गए हैं एवं दुनिया के सबसे अमीर इंसानों की श्रेणी में आते हैं एलोन मस्क ने अपने जीनियस दिमाग से टेक इंडस्ट्री को बदल कर रख दिया| दुनिया के सबसे अमीर इंसानों के लिस्ट में इन्होंने अपने जीनियस दिमाग से ना सिर्फ उस इंडस्ट्री को बदल कर रख दिया बल्कि दुनिया पर भी गहरा असर डाला|आज हर कोई एलोन मस्क से इतना प्रभावित है कि उनकी तरह बनना चाहता है उनके लक्ष्य कदमों पर चलना चाहता है एवं उनके व्यक्तिगत जीवन के बारे में जानना चाहता है| 

Elon Musk  Bio, Family, Career

एलोन मस्क का जन्म 28 जून 1971 को प्रीटोरिया के साउथ अफ्रीका में हुआ था उनके पिता एरोल बहुत अमीर साउथ अफ्रीकन इंजीनियर थे और उनकी मां एक मॉडल थी| एलोन मस्क तीन भाई-बहनों में सबसे बड़े थे इनका बचपन अपने भाई के किंबल और बहन टोसका के साथ बीता इनका परिवार बहुत खुशहाल परिवार हो सकता था और ऊपर से सब कुछ अच्छा ही लग रहा था लेकिन सच इसके बिलकुल ही विपरीत था| एलोन मस्क के घर में हमेशा अशांति बनी रहती और उनका बचपन बहुत मुश्किल और परेशानियों भरा था| उनके पिता उनकी मां के साथ हमेशा गाली गलौज करते और उन्हें बिजनेस शुरू करने के लिए किसी तरह की मदद देने से भी इंकार कर देते उन्हें  अपने बीवी बच्चों की खुशियों और कामयाबी से कोई मतलब ही नहीं था जब एलोन मस्क 10 साल के थे तभी उनके पेरेंट्स का डिवोर्स हो गया था| लेकिन अलोन कुछ अलग था उन्होंने मात्र 3 साल की उम्र में ही अपनी काबिलियत दिखाना शुरू कर दी|

मेय मस्क उनकी मां ने अपनी बुक में एलोन मस्क के बचपन की कुछ फोटोग्राफ शेयर करी थी और लिखा था कि जब एलोन छोटे थे तो वह बहुत सारी बुक्स पढ़ा करते थे और उसे देखकर उन्हें विश्वास हो गया था कि एलोन फ्यूचर में कुछ बड़ा करेंगे| एलोन को स्कूल में बहुत परेशान किया जाता था और वह अपने भाई और बहन की तरह स्कूल लाइफ का मजा नहीं ले पाए थे जल्द ही उनकी दिलचस्पी टेक्नोलॉजीज में बढ़ने लगी वह दिन-रात अपनी दुनिया में इस कदर खोए रहते क्यों उनके पेरेंट्स को डॉक्टर को चेक करवाना पड़ा कि उनके कान में कोई प्रॉब्लम तो नहीं है जब उन्हें पहला कंप्यूटर मिला था| तब उनकी उम्र मात्र 10 साल थी|  10 साल की उम्र में उन्होंने कोड लिखना शुरू कर दिया था जब उन्हें लगा कि स्कूल की पढ़ाई से कुछ खास नहीं होने वाला तो उन्होंने खुद से ही प्रोग्रामिंग सीखना स्टार्ट कर दिया क्योंकि वह अपने टीचर से भी आगे सोचने वाले थे उन्हें हमेशा कुछ अच्छे मार्क्स नहीं मिलते थे खासकर उन सब्जेक्ट में जिनमें उनका इंटरेस्ट नहीं था वह अपना अधिकतर समय वीडियो गेम्स खेलने और किताब पढ़ने में बिताया करते थे लेकिन जो सब्जेक्ट उनके पसंद थे जैसे कि फिजिक्स कंप्यूटर उनमें वह अपना अच्छा प्रदर्शन दिया करते थे आज भी वह पढ़ाई करते हैं ताकि वह अपनी पसंद की फील्ड में अपने आपको औरों से आगे रख सके और देश दुनिया में क्या चल रहा है उससे जुड़े रहे|

एलोन मस्क जून 1989 में अपने जीवन को एक नई दिशा की ओर मोड़ने के लिए कनाडा चले गए कनाडा के कनाडा क्योंड यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया और वही उनकी मुलाकात उनकी पहली पत्नी जस्टिन विल्सन से हुई सन 2000 में उन्होंने शादी कर ली और उनके 5 बच्चे भी हुए उनके बाद वह अमेरिका आ गए औरअमेरिका की पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से उन्होंने 1997 में इकनोमिक और फिजिक्स में बीए की डिग्री ली जब वह 24 साल के थे तभी वह कैलिफोर्निया चले गए और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एनर्जी फिजिक्स पढ़ाई की  वह जानते थे कि इंटरनेट के जरिए कई बड़े-बड़े काम किए जा सकते हैं 1995 में उन्होंने अपनी पहली कंपनी के शुरुआती जिसका नाम zip2 रखा गया इस कंपनी को एलॉन मुस्क ने अपने भाई के किंबल के साथ शुरू किया|बहुत से मुश्किलों का सामना करने के बाद उन्होंने अपनी कंपनी को सक्सेसफुल कंपनी बना दिया जिसके बाद 1999 में कॉम्पैक कंपनी ने  zip2 30 करोड़ 70 लाख कैश और 3 करोड़ 40 लाख स्टॉक देकर खरीद लिया| मात्र 28 साल की उम्र में एलोन मस्क सिलीकान वैली के करोड़पति लोगों की सूची में आ गए|

सन 2000 में एलोन मस्क ने एक नई कंपनी x.comकी शुरुआत की जिसे बाद में eBayकंपनी ने सन 2000 में 1.5 मिलियन डॉलर देकर खरीद लिया जिसके ही थोड़े समय बाद 175.8 मिलियन डॉलर की लागत से 11 मार्च करें 2002 में स्पेसएक्स की स्थापना की सन 2010 में उनकी दूसरी शादी एक ब्रिटिश एक्टर्स तालुलाह रिले से हुई सन 2012 में  एलोन मस्क कातालुलाह रिले के साथ रिश्ता अच्छे से ना चल पाने के कारण तलाक हो गया परंतु 2013 में दोनों ने दोबारा शादी कर ली परंतु जैसा दोनों ने सोचा था वैसा नहीं हुआ और 2016 आते-आते एक बार फिर उनका तलाक हो गया इसी के साथ 2015 में गैर-लाभकारी कृत्रिम बुद्धिमता अनुसंधान कंपनी ओपन एआई की स्थापना की एवं 2022 में $24000 में ट्विटर को खरीद कर ट्विटर कंपनी को भी अपने नाम कर लिया| 

Read More-Mumbai Goa Vande Bharat Booking

एलोन मस्क के कितने बच्चे हैं

Xavier Musk, Griffin Musk, Kai Musk, Saxon Musk और Damian Musk. इसके बाद उन्होंने दूसरी शादी की जिनसे उन्हें एक बेटी और एक बेटा हुई| आंकड़ों की माने तो एलोन मस्क के एक बेटे की जन्म के कुछ ही समय उपरांत मृत्यु भी हुई है| मृत्यु का कारण सदन इन्फेंट डेथ सिंड्रोम नामक बीमारी को बताया जाता है| 

Read More-FAEA Scholarship 2023 Apply Online

List of Elon Musk Company 

  • ZIP2 एलोन मस्क ने अपने भाई के किंबल के साथ मिलकर 1995 में zip2 की स्थापना की 
  • सन 2000 में X.COM  कंपनी की शुरुआत की जिसे आगे चलकर इबे द्वारा 1.5 बिलीयन डॉलर और 165 मिलियन डॉलर का शेयर देकर खरीदा गया|
  • Space x
  • Tesla
  • Solar City and Tesla energy
  • Neural link यह एक टेक्क एंड एंआई कंपनी है|
  • The Boring company
  • Twitter

Elon Musk Net Worth

वर्ष 2023 के आंकड़ों के अनुसार एलोन मस्क की नेटवर्थ 146 पॉइंट 30 billion-dollar है यदि इसे भारतीय रुपयों में कन्वर्ट किया जाए तो 182.10 लाख करोड रुपए कि नेटवर्क एलॉन मुस्क के पास है| एलोन मस्क की मासिक आय 200 मिलियन डॉलर है और वार्षिक आय 2400 मिलियन डॉलर है| वर्तमान समय में एलोन मस्क की आयु 51 वर्ष है और इनका जन्म 28 जून 1971 को प्रिटोरिया दक्षिण अफ्रीका में हुआ एलोन मस्क के पास दक्षिण अफ्रीका की नागरिकता कनाडा की नागरिकता सिंह संयुक्त राष्ट्र अमेरिका की नागरिकता है|

अगर बात करें अलोन मस्त के घर की तो वह लॉस एंजेलिस में रहते हैं उन्होंने लॉस एंजलिस में एक लग्जरी घर खरीदा है जिसकी अनुमानित कीमत तकरीबन 25 मिलियन यूएस डॉलर है|

बात करें एलॉन मुस्क की कार कलेक्शन की तो एलोन मस्क के पास काफी बड़ा कार कलेक्शन है देखा जाए तो एलोन मस्क काफी कारों के शौकीन है इनके पास दुनिया की बेहतरीन लग्जरी कारें हैं एलोन मस्क के पास रॉयल रॉयस, टेस्ला, फेरारी, बेंटले जैसे कार्य शामिल है|

नागरिकता

एलोन मस्क के पास दक्षिण अफ्रीका, कनाडा, संयुक्त राष्ट्र अमेरिका की नागरिकता है|

Elon Musk Bought Twitter

एलोन मस्क बहुत समय से ट्विटर को खरीदना चाहते थे जिसके लिए उन्होंने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा मीडिया सूत्रों की मानें तो ट्विटर कंपनी पहले इसके लिए तैयार नहीं थी परंतु बाद में यह डील फाइनल हो गई जिसे  एलोन मस्क ने खरीद लिया| 2022 में ट्विटर शेरों को खरीदना शुरू किया अप्रैल तक 9.2% ट्विटर की हिस्सेदारी खरीद ली जिससे वह ट्विटर के सबसे बड़े शेर धारक बन गए| एलोन मस्क द्वारा ट्विटर को खरीदने के दौरान ही शेयर बाजार 100 बिलियन से अधिक डूब गया जिससे एलोन मस्क को अपनी कुल संपत्ति का 30 मिलियन का नुकसान हुआ| 

एलन मस्क क्यों प्रसिद्ध है?

एलन मस्क एक कुशल व्यवसायी के रूप में प्रसिद्ध हैं. वे जो भी करते हैं उसमें लाभहानि के गणित पहले देख लेते हैं. कहा जाता है कि अरबपति बनने से पहले उनके पास संपत्ति नहीं थी बल्कि केवल दिमाग और विजन ही था. हाल ही में उन्हें एक और शब्द से जोड़ा जा रहा है वह है सक्सेसफुल फेलियर यानी सफल नाकामी

एलन मस्क की 1 दिन की कमाई कितनी है?

एलन मस्क (Elon Musk Net Worth) ने एक दिन में 9 अरब डॉलर से ज्यादा की रेकॉर्ड कमाई की है। गौतम अडानी और मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani Net Worth) भी दौलत कमाने में पीछे नहीं रहे हैं। इन अरबपतियों की नेटवर्थ में भी काफी उछाल आया है। एलन मस्क की नेटवर्थ अब बढ़कर 180 अरब डॉलर हो चुकी है।

एलन मस्क कंपनी का नाम क्या है?

दुनिया के दूसरे सबसे बड़े रईस एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी टेस्ला (Tesla) ने आज तक कभी अपनी प्रचार नहीं किया। लेकिन अब यह स्थिति बदलने जा रही है। टेस्ला इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है।

Leave a Comment