join

Rajasthan Ops News:सरकार ने की OPS बंद करने की घोषणा,NPS लागू

ops in rajasthan news:राजस्थान में कांग्रेस की गहलोत सरकार जाने के बाद सत्ता पर काबिज नई बीजेपी सरकार पुरानी योजनाएं बंद कर जनता को एक के बाद एक झटके दे रही है। बीजेपी सरकार ने ओपीएस बंद कर दिया है। सरकार ने कर्मचारियों पर एनपीएस लागू कर दिया है। में आदेश में कहीं भी ओपीएस का का जिक्र नहीं है। इसका मतलब यह है कि राजस्थान में पुरानी पेंशन योजना लागू नहीं होगी।

OPS Closed in Rajasthan: राजस्थान की भजनलाल सरकार नवनियुक्त कर्मचारियों को OPS का विकल्प नहीं दिया. आदेश में लिखा कि उन्हें NPS पर लिया जा रहा है. हालांकि, इसके बाद सरकार ने एक संशोधित आदेश जारी किया. इसमें NPS का जिक्र नहीं है. कांग्रेस की सरकार ने अपने कार्यकाल में OPS लागू की थी. साथ ही चुनाव के दौरान यह आरोप भी लगाए गए थे कि भाजपा के आने पर OPS बंद हो जाएगी|

Rajasthan Ops News

हालांकि, ओपीएस को लेकर राज्य सरकार अपना दृष्टिकोण साफ करेगी। खबरों के मुताबिक, राज्य सरकार इस पर आज विधानसभा में आज जवाब दे सकती है। बीजेपी एनपीएस के पक्ष में रही है। 25 अभ्यर्थियों की सूची जारी की है, उसमें एनपीएस का जिक्र है। ओपीएस का जिक्र नहीं है।

जानकारी के मुतबिक, राजस्थान की भजनलाल सरकार ने पहली नियुक्ति में कर्मचारियों पर NPS लागू किया है. सरकार ने कृषि विभाग में 25 सहायक कृषि अनुसंधान अधिकारियों को नियुक्ति दी है. इमें NPS का जिक्र है, OPS का कहीं भी जिक्र नहीं है. कर्मचारियों को OPS का ऑप्शन दिया ही नहीं गया. हालांकि, बाद में सरकार ने एक संशोधित आदेश जरी किया, जिसमें NPS या OPS का जिक्र नहीं है|

ops in rajasthan news

गौरतलब है कि राजस्थान की पूर्व कांग्रेस सरकार ने नई पेंशन स्कीम की जगह ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने का फैसला किया था. लेकिन प्रदेश की नई भाजपा सरकार ने नवनियुक्त कार्मिकों के लिए OPS के बजाय दोबारा NPS लागू कर दी है|

राजस्थान में सत्ता बदलने के बाद से ही बीजेपी लगातार पूर्व गहलोत सरकार की योजनाएं और फैसले बदलती नजर आ रही है। अब राजस्थान में भजनलाल सरकार ने गहलोत का एक और फैसला पलटा है। भजनलाल सरकार में OPS बंद कर NPS लागू कर दी है। भजनलाल सरकार ने पहली नियुक्ति में ही कर्मचारियों पर NPS लागू कर दिया है। जिसके बाद कर्माचारी संगठनों ने नाराजगी भी जताई है।

राजस्थान में सत्ता पलटने के बाद बीजेपी की सरकार ने अशोक गहलोत की योजनाएं बंद कर रही है। भजनलाल सरकार ने पहली ही नियुक्ति में कर्मचारियों पर NPS लागू कर दिया है। आदेश में कहीं पर भी OPS का जिक्र नहीं है। इससे साफ होता है कि राजस्थान में पुरानी पेंशन योजना लागू नहीं होगी। सरकार द्वारा 25 अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है जिसमें NPS का जिक्र है। OPS का जिक्र कहीं पर भी नहीं है।

Leave a Comment