join

Shrikhand Mahadev Yatra 2024 Online Registration

shrikhand mahadev yatra 2024 start date|shrikhand mahadev trek|shrikhandyatra.hp.gov.in 2024:उत्तर भारत की सबसे कठिन धार्मिक यात्राओं में शामिल हिमाचल प्रदेश स्थित श्रीखंड महादेव यात्रा (Shrikhand Mahadev Yatra 2024) यानी 7 जुलाई से शुरू हो रही है प्रदेश में जारी भारी बारिश के अलर्ट (Himachal Weather Forecast) के बीच यह यात्रा शुरू होगी| 19,570 फीट की ऊंचाई पर 70 फीट ऊंची शिव शिला के दर्शन के लिए श्रीखंड महादेव की 35 किलोमीटर की लंबी यात्रा करनी पड़ती है. बारिश और दूसरे खतरों को देखते हुए श्रीखंड यात्रा को लेकर प्रशासन ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इसके साथ ही पहली बार यात्रा के पंजीकरण (Shrikhand Yatra Registration) के लिए ऑनलाइन सुविधा भी की गई है|

7 से 20 जुलाई तक चलने वाली इस यात्रा में प्रशासन ने बारिश, सुरक्षा, टेंटों में रहने की पुख्ता व्यवस्था की है. बिना पंजीकरण किसी श्रद्धालु को जाने की अनुमति नहीं होगी. प्रति श्रद्धालु पंजीकरण शुल्क 250 रुपये अदा करना होगा|डीसी गर्ग ने कहा कि श्रीखंड महादेव यात्रा को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। उन्होंने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी यात्रा के दौरान 5 बेस कैंप स्थापित किए जाएंगे। जिसमें रजिस्ट्रेशन के अलावा स्वास्थ्य चेकअप, रेस्क्यू टीम व इमरजेंसी सुविधाएं मुहिया करवाई जाएगी। इसके अलावा सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक विशेष दल गठित किया जाएगा। उन्होंने जनता से आग्रह किया कि चोरी- छिपे यात्रा ना करें। 

Shrikhand Mahadev Yatra 2024

समुद्रतल से 18570 फीट की ऊंचाई पर स्थित श्रीखंड कैलाश की यात्रा उतरी भारत की सबसे कठिनतम धार्मिक यात्रा है, जिसमें भक्तों को 32 किमी का कठिन व ग्लेशियरयुक्त मार्ग पैदल तय करना पड़ता है और यात्रा के दौरान ऊंचाईं पर आक्सीजन की कमी भी रहती है। बावजूद इसके भोले के दर्शन को भक्तों का साहस कम नहीं होता। यह यात्रा प्रतिवर्ष 15 जुलाई से प्रशासन की देखरेख में शुरू की जाती है।यात्रा के लिए भक्त शिमला से रामपुर होते हुए “एशिया के सबसे बड़े गांव निरमण्ड”पहुंचते हैं। जहां माता अम्बिका और भगवान परशुराम के दर्शनों के बाद भक्त सड़क मार्ग से वाहन द्वारा यात्रा के बेस कैंप सिंहगाड वाया बागीपुल जाओं होकर पहुंचते हैं।

यात्रा में भक्तों व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हालांकि प्रशासन द्वारा हर प्रकार की व्यवस्था की जाती है मगर इसके इसके अलावा श्रीखंड सेवादल व सेवा समितियां भी भक्तों के लिए खाने पीने व रहने सहने की सेवा करती हैं।

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले से यात्रा की शुरुआत होगी| 32 KM की पैदल यात्रा के दौरान कठिन मार्ग और ग्लेशियर से होकर गुजरना पड़ेगा. रास्ते में मेडिकल और भंडारे की सुविधा मिलती है| यात्रा को पूरा करने में 5 से 6 दिन का वक्त लगता है. यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी दी गई है|

shrikhand mahadev yatra 2024 start date

सात जुलाई से 20 जुलाई 2024 तक श्रीखंड महादेव यात्रा शुरू होगी। उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने श्रीखंड महादेव यात्रा ट्रस्ट की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि श्रीखंड महादेव यात्रा के लिए पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण सुविधा उपलब्ध होगी तथा यात्रा के इच्छुक को 250 शुल्क अदा करना होगा। कोई भी यात्री बिना पंजीकरण यात्रा पर नहीं जा सकेगा। उपायुक्त ने कहा कि यात्रा पर जाने से पूर्व सभी यात्रियों का बेस कैंप सिंहगाड में चिकित्सा जांच की जाएगी।

मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी फिटनेस सर्टिफिकेट के उपरांत ही यात्रा की अनुमति होगी। बिना पंजीकरण के जाने वाले यात्रियों पर नजर रखने के लिए कुंशा में पुलिस जांच बिंदु स्थापित किया जाएगा। यदि कोई बिना पंजीकरण या बिना मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट के पकड़े जाता है तो उसे वापस बेस कैंप सिंहगाड भेजा जाएगा, जहां उसे मेडिकल जांच करवानी होगी। यात्रा के दौरान अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण व संबद्ध खेल संस्थान का बचाव दल तैनात रहेगा।

इसके अलावा स्थानीय प्रशिक्षित युवाओं को भी बचाव दल में शामिल किया जाएगा ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सहायता उपलब्ध करवाई जा सके। उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग व वन विभाग को यात्रा आरंभ होने से सडक़ व रास्तों की मरम्मत करने के निर्देश दिए। साथ ही पार्किंग स्थल विकसित करने को कहा। उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने डंडा धारा से थाचडू तथा बराटी नाला तक सुचारू पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए तथा जलशक्ति विभाग को प्राक्कलन तैयार कर भेजने को कहा। उन्होंने कहा कि जून माह में एक विशेष दल श्रीखंड भेजा जाएगा जो ग्लेशियर की स्थिति व अन्य स्थिति की जांच कर यात्रा समिति को रिपोर्ट देगा।

Shrikhand Mahadev Yatra 2024 आवश्यक सूचना

1. यह यात्रा दिनांक 07 जुलाई,2024 से 20 जुलाई,2024 तक होगी।

2. यात्रा न करने की सूरत में तथा बेस कैम्प सिंहगड में मेडिकल चैकअप में अस्वस्थ पाए जाने पर पंजीकरण शुल्क वापिस नहीं होगा।

3. 18 साल से कम तथा 60 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों को यात्रा  न करने की सलाह दी जाती है।   

4. पंजीकरण करना अनिवार्य है, बिना पंजीकरण के यात्रा करने पर किसी भी बेस कैम्प से वापिस भेजा जा सकता  है। 

5. पंजीकरण फीस प्रति यात्रि 250/- रुपये है। 

क्या करें

  • 1. यात्री अपना पंजीकरण अवश्य करायें।
  • 2. चिकित्सा प्रमाण पत्र अपने साथ लेकर आयें तथा बेस कैम्प सिंहगाड़ में स्वास्थ्य जांच अवश्य करायें। पूर्णतया स्वस्थ होने पर ही यात्रा करें।
  • 3. अकेले यात्रा न करें केवल साथियों के साथ ही यात्रा करें।
  • 4. चढाई धीरे धीरे चढे सांस फूलने पर वहीं रूक जायें।
  • 5. छाता, बरसाती, गर्म कपडे़, गर्म जूते, टार्च एंव डण्डा अपने साथ अवश्य लायें।
  • 6. प्रशासन द्वारा निर्धारित रास्तों का ही प्रयोग करें।
  • 7. किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या हेतू निकटतम कैंप में सम्पर्क करें।
  • 8. सफाई का विशेष ध्यान रखें।
  • 9. दुर्लभ जड़ी बूटियों एंव अन्य पौधो के संरक्षण में सहयोग करें।
  • 10. इस यात्रा को पिकनिक अथवा मौजमस्ती के रूप में न लें व केवल भक्तिभाव एंव आस्था से ही तीर्थ यात्रा करें।
  • 11. किसी भी प्रकार का दान अथवा चढ़ावा केवल ट्रस्ट के दान पात्रों में ही डालें।
  • 12. यात्री  मास्क तथा सेनिटाइज़र  साथ लाएं | 
  • 13. कोविड-19 नियमों  का पालन करें | 

क्या न करें

  • 1. सुबह 6 बजे से पहले और शाम 6 बजे के बाद बेस कैम्प सिंहगाड़ से यात्रा न करें।
  • 2. बिना पंजीकरण एंव चिकित्सकीये रूप से फिट न होने पर यात्रा न करें।
  • 3. अपने साथियों का साथ न छोड़े, जबरदस्ती चढाई न चढें़ व फिसलने वाले जूते न पहने यह घातक हो सकता है।
  • 4. किसी भी प्रकार के शॉर्ट कट का प्रयोग न करें।
  • 5. खाली प्लास्टिक की बोतलें एंव रैपर इस्यादि खले में न फंेके बल्कि अपने साथ वापिस लाकन कूड़ादान में डाले।
  • 6. जड़ी बूटियों एंव दुर्लभ पौधों से छेड़ छेड़ा न करें।
  • 7. किसी भी प्रकार के नशाले पदार्थो मांस मदिरा इत्यादि का सेवन न करें। यह एक धार्मिक यात्रा है हसकी पवित्रता का ध्यान रखें।
  • 8. श्री खण्ड महादेव की पवित्र चटान पर किसी भी प्रकार का चढ़ावा अथव त्रिशूल इत्यादि लगाने के लिये न चढें़। पवित्र चटटान अत्यन्त पावन शिवलिंग का स्वरूप है। इसके उपर पैर रखकर इसकी पवित्रता नष्ट न करें।

Shrikhand Mahadev Yatra 2024 Online Registration

  • श्रीखंड यात्रा 2024 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें|
  • इस आधिकारिक वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको इस तरह का एक चित्र दिखाई देगा|
  • उसके बाद अपना नाम फोन नंबर एड्रेस और संपूर्ण जानकारी को भरिए|
  • उसके बाद रजिस्टर बटन पर क्लिक करें|
  • इस प्रकार आप खंड महादेव 2024 का ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं

Leave a Comment