join

Indira Gandhi Pyari Behna Samman Nidhi Yojana:महिलाओं को ₹1500 हर महीने मिलेंगे

Indira Gandhi Pyari Behna Samman Nidhi Yojana 2024:मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने केलंग से इंदिरा गांधी प्यारी बहना सम्मान निधि योजना की शुरुआत की। इसके साथ ही उन्होंने स्नो फेस्टिवल का शुभारंभ किया साथ ही उन्होंने किसानों को प्राकृतिक खेती करने की सलाह दी। मुख्यमंत्री ने आज केलंग में छेरिंग डोलमा को इंदिरा गांधी प्यारी बहना सम्मान निधि योजना की पहली किश्त दी। वो इस योजना को पाने वाली पहली महिला बन गई हैं।

लाहुल के गेमूर गांव की छेरिंग डोलमा इंदिरा गांधी महिला सम्मान निधि योजना का लाभ पाने वाली हिमाचल की पहली महिला बनी है। मुख्यमंत्री ने आज केलंग में लाहुल स्पीति की 1123 महिलाओं को सम्मान निधि भेंट किया। इस योजना के अंतर्गत सीएम ने पहली किश्त के तौर में 15 लाख 27 हजार रुपये जारी किए। हिमाचल के मुख्‍यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्‍खू ने प्रदेश की महिलाओं को बड़ी सौगात दी है। प्रदेश सरकार ने महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये की सम्मान धनराशि देने की गारंटी पूरी कर दी है। अगले वित्त वर्ष 2024-25 में अप्रैल से प्रदेश की 5 लाख बेटियों, बहनों व महिलाओं को हर महीने राज्य सरकार 1500 रुपये की सम्मान राशि प्रदान करेगी।

Indira Gandhi Pyari Behna Samman Nidhi Yojana

श में महिलाओं के प्रति भेदभाव, असमानता एवं जागरूकता की कमी को दूर करने, स्वास्थ्य एवं पोषण में सुधार करने तथा आर्थिक स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही है। इसी दिशा में हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा अपने राज्य की महिलाओं के लिए एक नई योजना को शुरू किया गया है। जिसका नाम इंदिरा गांधी प्यारी बहना सम्मान निधि योजना है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा 25 फरवरी को लाहौल- स्पीति के जिला मुख्यालय केलांग से इस योजना का शुभारंभ किया गया।

इंदिरा गांधी प्यारी बहना सम्मान निधि योजना के माध्यम से राज्य की महिलाओं को 1,500 रुपए प्रतिमाह पेंशन प्रदान की जाएगी। अगर आप भी हिमाचल प्रदेश की महिला है और Indira Gandhi Pyari Behna Samman Nidhi Yojana 2024 के अंतर्गत आवेदन करना चाहती है। तो आपको यह आर्टिकल विस्तार पूर्वक अंत तक पढ़ना होगा। क्योंकि आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इंदिरा गांधी प्यारी बहना सम्मान निधि योजना से संबंधित संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएंगे।

Indira Gandhi Pyari Behna Samman Nidhi Yojana

हिमाचल प्रदेश की सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) सरकार ने इंदिरा गांधी प्यारी बहना सम्मान निधि योजना के प्रथम चरण की घोषणा की. सीएम सुक्खू ने लाहौल के केलांग से इस योजना की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने लाभार्थी महिलाओं को योजना का चेक भी पकड़ाया. सीएम सुक्खू ने कहा कि यह प्रदेश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने की दिशा में ‘इंदिरा गांधी प्यारी बहना सम्मान निधि योजना’ एक ऐतिहासिक कदम है. आत्मनिर्भर हिमाचल की ओर कदम बढ़ रहे हैं.”

सीएम सुक्खू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ”मैं इंदिरा गांधी मेरी बहना सम्मान निधि के प्रथम चरण की घोषणा करता हूं. लाहौल और स्पीति की 18 साल से ऊपर की जितनी भी बहन और बेटियां हैं उनके लिए अंतिम सांस तक हमारी सरकार 1500 रुपये की गारंटी देने की घोषणा करती है. इसके तहत हर महीने 2.42 लाख महिलाओं को 1500 रुपये दिए जाएंगे.” सीएम ने घोषणा की कि जिन महिलाओं को हर महीने 1100 रुपये बतौर पेंशन दिए जाते हैं उसकी भी राशि 1500 रुपये कर दी गई है. सीएम सुक्खू ने कहा कि यह योजना 1 फरवरी से प्रभाव में रहेगी|

इंदिरा गांधी प्यारी बहना सम्मान निधि योजना 2024 के बारे में जानकारी

योजना का नाम  Indira Gandhi Pyari Behna Samman Nidhi Yojana
शुरू की गई  मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा
लाभार्थीराज्य की महिलाएं  
उद्देश्य  महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना एवं उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार करने हेतु पेंशन प्रदान करना
पेंशन राशि1500 रुपए प्रतिमाह  
राज्यहिमाचल प्रदेश  
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन ऑफलाइन  

800 करोड़ रुपये होंगे खर्च

सीएम ने कहा कि महिलाओं को हर महीने पंद्रह सौ रुपये का भुगतान करने के लिए 800 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इससे पहले जनजातीय लाहुल-स्पीति से 25 फरवरी से प्रदेश की 60 साल से ज्यादा आयु की 2.45 लाख महिलाओं को पहले 1100 रुपये, 1150 रुपये मासिक पेंशन मिल रही थी, ऐसी महिलाओं की मासिक पेंशन भी बढ़ाकर 1500 रुपये कर दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने हमें पांच साल के लिए चुनकर भेजा था, लेकिन सरकार ने जनहित को दृष्टिगत रखते हुए एक साल के भीतर किए गए वादे पूरे करके दिखाए हैं।

Indira Gandhi Pyari Behna Samman Nidhi Yojana का उद्देश्य

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा इंदिरा गांधी प्यारी बहना सम्मान निधि योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य की 18 वर्ष से अधिक आयु की सभी बहन और बेटियों को हर महीने 1500 रुपए की पेंशन प्रदान करना है ताकि महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाया जा सके और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके। यह योजना राज्य की गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को चरणबद्ध तरीके से लाभ प्रदान करेगी।

इंदिरा गांधी प्यारी बहना सम्मान निधि योजना 2024 के लिए पात्रता

  • इंदिरा गांधी प्यारी बहना सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को हिमाचल प्रदेश राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना के लिए राज्य गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बहन और बेटियां आवेदन करने हेतु पात्र होगी।
  • आवेदक महिला की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • किसी अन्य पेंशन योजना का लाभ प्राप्त कर रही महिला इस योजना के लिए पात्र नहीं होगी।
  • आवेदक महिला के परिवार का कोई सदस्य सरकारी सेवा में शामिल नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक महिला का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
Indira Gandhi Pyari Behna Samman Nidhi Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज

इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने हेतु हिमाचल प्रदेश की महिलाओं के पास निम्नलिखित दस्तावेजों का होना आवश्यक है इनके माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को पूरा किया जा सकेगा।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

हिमाचल मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना ऑनलाइन आवेदन

इंदिरा गांधी प्यारी बहना सम्मान निधि योजना 2024 के तहत आवेदन कैसे करें?

  • इंदिरा गांधी प्यारी बहना सम्मान निधि योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा। 
  • होम पेज पर आपको आवेदन करें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। 
  • अब आपका आवेदन फॉर्म पूछी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करना होगा।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • अंत में आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आपकी इंदिरा गांधी प्यारी बहना सम्मान निधि योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
  • आवेदन के सत्यापित होने पर आपके बैंक खाते में योजना के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली पेंशन राशि आना शुरू हो जाएगी।

Leave a Comment