join

Arvind Kejriwal Arrested:हाईकोर्ट से राहत न मिलने के बाद एजेंसी का बड़ा कदम

ईडी इस वक्त अरविंद केजरीवाल के घर पहुंच गई है. उनके घर की तलाशी और पूछताछ जारी है. दिल्ली हाईकोर्ट से आज केजरीवाल को गिरफ्तारी से राहत नहीं मिली थी. ईडी के करीब 6 से 8 अधिकारी सीएम केजरीवाल के घर पर मौजूद हैं. केजरीवाल के घर के बाहर डीसीपी नार्थ भी अपनी फोर्स के साथ मौजूद हैं. इसके बाद अरविंद केजरीवाल की लीगल टीम ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर के सारे रास्ते बंद कर दिए हैं|

इसके साथ ही दिल्ली के आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचकर नारेबाजी कर रहे हैं. पुलिस के साथ ही अब अर्धसैनिक बलों के जवान मौके पर पहुंच गए हैं. आशंका जताई जा रही है कि आज रात में ईडी अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकती है. आज ईडी ने अरविंद केजरीवाल को 10वां समन सौंपा है. इसके साथ ही उनसे पूछताछ जारी है|

Arvind Kejriwal Arrested

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार कर लिया है. ईडी ने केजरीवाल से करीब दो घंटे तक पूछताछ की दिल्ली हाई कोर्ट से झटका लगने के बाद ईडी की टीम गुरुवार की शाम को करीब सात बजे केजरीवाल के आवास पर पहुंची. इस दौरान सुरक्षा के कडे़ इंतजाम देखे गए|

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर गुरुवार देर शाम प्रवर्तन निदेशालय की टीम कथित शराब घोटाले के मामले में 10वां समन देने पहुंची। इसके बाद खबर आई कि उनसे पूछताछ हो सकती है फिर पता चला की सीएम के घर की तलाशी ली जा रही है। इन सबके बीच आम आदमी पार्टी की लीगल टीम सुप्रीम कोर्ट पहुंची और तत्काल सुनवाई की मांग की। 

इस्तीफा नहीं देंगे केजरीवाल’

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने साफ कर दिया है कि वो (केजरीवाल) सीएम बने रहेंगे. वो इस्तीफा नहीं देंगे. मंत्री आतिशी ने कहा कि केजरीवाल सीएम थे, हैं और रहेंगे.

गिरफ्तारी के समय केजरीवाल के आवास के बाहर भारी संख्या में भीड़ देखी गई. आप के कार्यकर्ता केजरीवाल जिंदाबाद के नारे लगाए.

ईडी की टीम के पहुंचते ही दिल्ली के विधायकों का केजरीवाल के आवास आने का सिलसिला शुरू हो गया. मंत्री सौरभ भारद्वाज सीएम केजरीवाल के घर पहुंचे. सौरभ भारद्वाज को अंदर नहीं जाने नहीं दिया गया|

अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार

ससे पहले दिन में दिल्ली उच्च न्यायालय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में दंडात्मक कार्रवाई से कोई संरक्षण देने से इनकार कर दिया था. न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत और न्यायमूर्ति मनोज जैन की पीठ ने संरक्षण के अनुरोध संबंधी आम आदमी पार्टी (आप) नेता केजरीवाल के आवेदन को 22 अप्रैल को आगे के विचार के लिए सूचीबद्ध किया है. समन को चुनौती देने वाली उनकी मुख्य याचिका पर भी उसी दिन (22 अप्रैल) सुनवाई होगी.

पीठ ने कहा कि ‘हमने दोनों पक्षों को सुना है और हम इस स्तर पर (संरक्षण देने के लिए) इच्छुक नहीं हैं. प्रतिवादी जवाब दाखिल करने के लिए स्वतंत्र है.’ अंतरिम राहत के लिए आवेदन केजरीवाल की उस याचिका का हिस्सा है, जिसमें पूछताछ के लिए उन्हें जारी किए गए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन को चुनौती दी गई है. केजरीवाल ने ईडी द्वारा जारी नौवें समन के मद्देनजर अदालत का रुख किया है. नौवें समन में केजरीवाल को बृहस्पतिवार को पेश होने के लिए कहा गया है. सुनवाई के दौरान केजरीवाल के वरिष्ठ वकील ने आज के लिए जारी समन को स्थगित करने का अनुरोध किया|

ED की टीम ने गुरुवार शाम को सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया. ईडी ने सीएम के खिलाफ ये कार्रवाई शराब घोटालें में चली 2 घंटे की पूछताछ के बाद की है. इससे पहले गुरुवार शाम को ही ईडी पूछताछ के लिए दसवां समन लेकर सीएम आवास पहुंची थी. बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट से भी केजरीवाल को कोई राहत नहीं मिली थी.

Leave a Comment